आर.बी.एल.निगम,वरिष्ठ पत्रकार
ऐसा आभास होता है कि भाजपा के कुछ नेताओं को सत्ता का कुछ ज्यादा ही नशा हो गया है। जो 2019 में प्रधानमंत्री मोदी को भारी भी पड़ सकता है।
सपना चौधरी पर तंज करने वाले भाजपा सांसद अश्विनी चोपड़ा बताइए कि आपकी ही पार्टी में कितने फ़िल्मी कलाकार हैं? क्या इसी तरह का तंज उन पर करने का साहस है? यदि नहीं, फिर दूसरी पार्टी को अपना समर्थन देने वालों/वालियों पर व्यंग क्यों? अश्विनी तानपुरा के तारों को झेड़ा है, अब ध्वनि का भी आनन्द लें और अपने ही सांसदों के चित्र देख, जवाब दें:--![]() |
| बंगाल भाजपा नेत्री रूपा गांगुली |
क्या कहा था सांसद ने?
22 जून को सपना चौधरी ने कांग्रेस मुख्यालय आकर कहा था कि वे सोनिया और राहुल गांधी से प्रभावित हैं और कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर सकती हैं।
इसी मुद्दे पर जब सांसद चोपड़ा से सवाल किया गया, तब उन्होंने सपना चौधरी को ठुमके लगाने वाली करार दे दिया। उन्होंने कहा- 'कांग्रेस में अब ठुमके लगाने वाले ठुमके लगाएंगे। ये तो उनको ही देखना है कि ठुमके लगवाने हैं या चुनाव जीतना है।'
महिला संगठनों ने की बयान की कड़ी निंदा
उनके इस बयान की महिला संगठनों ने भी कड़ी निंदा की है। संगठन का कहना है कि एक सांसद को ये शोभा नहीं देता है। सोशल एक्टिविस्ट वृंदा अडिगे ने कहा- 'उन्हें अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए। महिलाओं के खिलाफ ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। डांसर भी वोट देते हैं। उन्हें भी वोट जरूर मिला होगा। इसलिए उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए।'
गौरतलब है कि इससे पहले सपा से बीजेपी आने वाले नरेश अग्रवाल ने जयाप्रदा को लेकर विवादित बयान दिया था। तब सुषमा स्वराज ने मामले में हस्तक्षेप कर ट्वीट किया था- 'अब देखना है, बीजेपी अपने इस सांसद से माफी मांगने को कहती है या नहीं।'
प्रियंका की फैन हैं सपना
सपना चौधरी का कहना है कि फिलहाल पॉलिटिक्स में आने का उनका कोई इरादा नहीं है। लेकिन वे कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि वे प्रियंका गांधी की बड़ी प्रशंसक हैं। साथ ही कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस ने देश के लिए काफी काम किया है और वे उनसे प्रभावित हैं।
कौन हैं सपना चौधरी?
सपना का जन्म 25 सितंबर 1995 को दिल्ली के महिपालपुर में हुआ था। उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे। 2008 में पिता का निधन हुआ तब सपना की उम्र सिर्फ 12 साल थी।
इसके बाद मां नीलम और भाई-बहनों की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई। सपना ने सिंगिंग और डांसिंग को न सिर्फ अपना करियर बनाया, बल्कि इसी के दम पर पूरे परिवार को चलाया। बड़ी बहन की शादी भी सपना ने की।
सपना चौधरी द्वारा गुड़गांव के चक्करपुर इलाके में 17 फरवरी 2016 को एक रागिनी गाकर विवाद को जन्म दे दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने इसमें जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
इस पर सतपाल तंवर नाम के शख्स ने 14 जुलाई 2016 को सपना चौधरी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था।
सपना चौधरी जहां जाती हैं, वहां हंगामा हो जाता है. कभी उनके स्टेज शोज में पब्लिक को संभालना मुश्किल हो जाता है तो कभी उनके बयान बवाल मचा देते हैं. आजकल सपना के कांग्रेस में जाने की चर्चा ने सियासी गलियारों में हंगामा मचा रखा है.
हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी के जलवों से कौन वाकिफ नहीं हैं. सपना का जादू जब लोगों के सिर चढ़कर बोलता है तो स्टेज पर आग लग जाती. लोग दीवाने हो जाते हैं, भीड़ बेकाबू हो जाती है. लोगों की ये दीवानगी कई बार पुलिस प्रशासन के पसीने छुड़वा देती है. अपने गानों और मदहोश कर देने वाले ठुमकों से दिलों पर छा जाने वाली सपना को पाने के सपना को पाने के सपने तो बहुत लोग देखते हैं. लेकिन सपना आजकल खुद कुछ बड़ा पाने का सपना देख रही हैं.
सियासत की गलियों में घूम रही सपना अब सांसद या विधायक बनने का सपना देख रही हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब सपना दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलने पहुंच गईं. हालांकि सपना की सोनिया से मिलने की हसरत तो पूरी नहीं हो पाई. लेकिन जिस तरह से सपना ने सोनिया की शान में कसीदे पढ़े, उससे सपना की हसरतों के चर्चे आम हो गए.


Comments