
आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक
जब से फिल्म इंडस्ट्री में माधुरी दीक्षित ने कदम रखा है तब से वह अपने फिल्मी करियर में अलग मुकाम बना चुकी हैं। माधुरी की कामयाबी की वजह से आज बॉलिवुड की अभिनेत्रियाँ उनको अपना आदर्श मानती है। उनके जबरदस्त नृत्य और स्वाभाविक अभिनय का ऐसा जादू चला कि वह पूरे देश की धड़कन बन गयी है। कहा जाता है वह बचपन से ही नृत्य में काफी दिलचस्पी रखती थी। माधुरी दीक्षित सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि फिल्म जगत की डांसिंग क़्वीन भी हैं।
धक् धक् गर्ल’ कहें जानी वाली माधुरी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और एक स्पेशल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। इन सभी पुरुस्कारों के साथ-साथ उनको भारत सरकार ने चौथा सर्वोच्च नागारिक सम्मान ” पद्मश्री ” से सम्मनित किया था। माधुरी दीक्षित ने भारतीय हिन्दी फ़िल्मो में एक ऐसा मुकाम तय किया है। बात 80 के दशक की जब उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया था। इसी दौरान उन्हें एक फिल्म में ऑफर मिला जिसका नाम ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ था।
माधुरी दक्षित और रंजीत – प्रेम प्रतिज्ञा |
इस सीन शूट होने से पहले भी रंजीत की गिनती फिल्मों के पॉपुलर विलेन में की जाती थी। जब फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ की कहानी में भी रंजीत का सूट हुआ था जिसमें फिल्म की जरुरत को देखते हुए उसमें एक रेप सीन भी डाला गया था। इस फिल्म का रेप सीन माधुरी दीक्षित और एक्टर रंजीत पर फिल्माया जाना था। फिल्म में सीन को शूट करने की सारी तैयारियां हो चुकी थी.
लेकिन माधुरी डर से काफी सहमी हुई थी जिसके कारण उनके मन में जमकर उथल-पुथल चल रही थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ के रेप सीन को लेकर उनके मन में कई सवाल उठे थे। सीन शूट होने से पहले वे सोच रही थी कि शूट के दौरान क्या होगा, वे कैसे करेंगी।
फिल्म की जरुरत को देखकर किसी न किसी तरह माधुरी तैयार हो गई थी क्योंकि फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा’ में रेप सीन का होना बहुत ही जरुरी था। लेकिन एक तरफ माधुरी अपने मन ही मन रंजीत की छवि को लेकर खाफी डरी हुईं थीं लेकिन जैसे तैसे इस को सीन शूट कर लिया गया था। जहां शॉट से फिल्म की पूरी टीम खुश थी, वहीं रंजीत और फिल्म के डायरेक्टर बापू को लगा कि शायद माधुरी इस सीन को करने के बाद सहज महसूस नहीं कर रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक अपने ज़माने के बैड बॉय कहे जाने वाले अभिनेता रंजीत, फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा के दौरान कुछ ज्यादा ही उत्तेजित हो उठे और उन्होनें माधुरी दीक्षित के साथ जबरदस्ती शुरू कर दी इस घटना के बाद वे बहुत ज्यादा सहम गई और फिर उन्होंने रंजीत को खुद से दूर रहने को कह दिया।
रणबीर कपूर और एविलन शर्मा – ये जवानी है दीवानी |
इस बलात्कार फिल्मांकन के बाद से रंजीत को एक सुलझे हुए बलात्कार खलनायक के नाम से जाना जाने लगा था।
जब फिल्म की शूंटिग हो चुकी थी जब रंजीत और बापू ने माधुरी से पूछा कि उनको कोई दिक्कत तो नही हुई ,क्या वो ठीक हैं, माधुरी ने कहा कि में उस समय अंदर से काफी डरी हुई थी लेकिन उन्हें बुरा नहीं लगा और ना ही रंजीत का टच महसूस हुआ। इस बात को खुद रंजीत ने सबके सामने बताया था कि इस सीन को लेकर माधुरी काफी डरी हुईं थीं। शूटिंग से जुड़े किस्सों में सुनने को आता है कि माधुरी इस कदर डर गई थी कि उन्होंने रंजीत को उन्हें छूने तक से मना कर दिया था।अतंरंग सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे ये बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस
आज के दौर बॉलीवुड फिल्मों किसिंग सीन और इंटिमेंट सीन आम हो गये है, लगभग हर फिल्म में ये सीन फिल्माये जाते हैं।
लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियॉं बन जाती है जब इनको करते समय एक्टर व एक्ट्रेस अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाते है और उन्हें शर्मिन्दा हो पड़ता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहें है, जो इन सीन को करते समय बेकाबू हो गए थे।
फिल्म प्रेम धर्म को समय भी अभिनेता विनोद खन्ना अपने आप को नहीं रोक सकें और किसिंग सीन के दौरान डायेक्टर के कट बोलने बाद भी विनोद खन्ना डिंपल कपाडि़या को किस करते रहे। हॉलाकि बाद में उनकी इस गलती के कारण निर्देशक महेश भट्ट को डिंपल से माफी मॉंगनी पड़ी।
माधुरी दीक्षित ने जब इस सीन को फिल्म से हटाने के लिए फिरोज खान को कहा था वह साफ मुकर गए। नतीजन फिल्म के इस हॉट सीन की वजह से माधुरी को आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा। माधुरी दीक्षित को आज भी उस बात का अफसोस है और वह उसे अपने फिल्मी सफर का सबसे बुरा दौर मानती हैं।
विनोद खन्ना ने जितनी भी अभिनेत्रियों के साथ इंटीमेट दृश्य फिल्माए, उन सभी से उनका विवाद रहा। डिंपल से लेकर माधुरी तक उनके साथ दोबारा ऐसे सीन्स फिल्माने से मना कर दिया। इतना ही नहीं जब इस बात का इंडस्ट्री की दूसरी अभिनेत्रियों को पता चला तो वो भी विनोद खन्ना के साथ फिल्म करने से बचने लगी।
इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत – मर्डर |
फिल्म मर्डर की पहचान अपने समय की सबसे कामुक फिल्म के रूप में होती है, महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वैसे तो कई इंटिमेंट सीन है मगर एक सीन को करते समय इमरान बेकाबू हो गये और अपने आप को रोक नहीं सके। मल्लिका शेरावत ने इस फिल्म के बाद इमरान के साथ काम ना करने की कसम खायी और अभी तक उन दोनों फिर कभी कोई फिल्म नहीं की।
एक प्रमुख समाचार पत्र के मुताबिक, फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ एक अंतरंग दृश्य के दौरान सीन पूरा होने के बाद भी रणबीर बहुत देर तक एविलन शर्मा को किस करते रहे, डायरेक्ट के कट बोलने के बाद भी रणबीर ने सीन काफी देर तक चालू रखा।
वैसे फिल्म इतिहास का अवलोकन करने पर ज्ञात होता है कि केवल रोमांटिक अथवा बलात्कार दृश्य के अतिरिक्त अन्य दृश्यों को फिल्माने में भी कलाकार बेकाबू हो जाते हैं। इस सन्दर्भ में स्मरण आती है, अभिनेता-निर्माता और निर्देशक गुरुदत्त की फिल्म “साहिब बीबी और गुलाम”, जब फिल्म में रहमान और मीना कुमारी पर गीत “ना जाओ सइयां, छुड़ाकर बहियां, कसम तुम्हारी मै रो पड़ूँगी....” जो मीना कुमारी को शराब पीकर फिल्माना था, लेकिन मीना गीत के बोलों में इतनी खो गयीं कि गुरुदत्त से असली शराब देने की ज़िद पकड़ गयीं। हालाँकि गुरुदत्त द्वारा शूटिंग के बाद शराब देने का वायदा भी काम नहीं आया और विवश होकर यह गीत मीना जी द्वारा वास्तव में मदिरा पीकर फिल्माया, क्योकि यह गीत मीनाजी की वास्तविक जीवनी को दर्शा रहा था।
दूसरा किस्सा फिल्म “जन्म जन्म के फेरे” का है। जब गीतकार वी.एम. व्यास के पास फिल्म के गीत लिखने के लिए कथानक आया हुआ था, उस दौरान उनके भाई अभिनेता-निर्माता बी. एम.व्यास का ही पुत्र कहीं गुम हो गया था, भतीजे के गुम होने के गम में रचित “जरा सामने तो आओ छलिये, छुप-छुप छलने में क्या राज है….” आज भी दिल को रुला जाता है।
Comments