कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने मंगलवार (24 अप्रैल, 2018) को कहा कि कास्टिंग काउच एक ऐसी कड़वी सच्चाई है जो सिर्फ फिल्म उद्योग तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे कोई कार्यस्थल, यहां तक कि संसद भी अछूती नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला करते हुए रेणुका ने आरोप लगाया कि मोदी ने तब उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई, जब उन्होंने एक बहस के दौरान राज्यसभा में कहा कि उन्हें (रेणुका को) देखकर उन्हें (मोदी) टेलीविजन पर दिखाए गए रामायण धारावाहिक की याद आ गई। रेणुका ने कहा, “भारत में वह समय आ गया है जब कहा जाए- ‘मी टू’।” उनका यह बयान उस वक्त आया, जब बॉलीवुड की जानी-मानी नृत्य निर्देशक सरोज खान ने कास्टिंग काउच की संस्कृति का बचाव किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “यह कड़वी सच्चाई है। यह सिर्फ फिल्म उद्योग में नहीं है। यह हर कार्यस्थल पर होता है। इसकी कल्पना मत करिए कि इससे संसद अछूती है या कुछ अन्य कार्य स्थल इससे अछूते हैं। अगर आप आज पश्चिमी जगत को देखें तो बड़ी अभिनेत्रियां भी सामने आईं और कहा ‘मी टू’।” उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी ने मेरी गरिमा, मेरी मर्यादा छीनी।जब उन्होंने कहा कि मुझे देखकर उन्हें शूर्पणखा की याद आ गई। ठीक है, मैं शूर्पणखा हूं और सीता नहीं बनना चाहती।” मोदी ने फरवरी में हुई बहस के दौरान हालांकि शूर्पणखा का नाम नहीं लिया था। रेणुका के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता पी एल पूनिया ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच पर कोरियोग्राफर सरोज खान के बयान का समर्थन किया है। ऋचा चड्ढा ने कहा कि लोग उनकी बातों को तिल का ताड़ बना रहे हैं। सरोज खान ने कास्टिंग काउच पर एक बेबाक टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह लोगों को रोटी तो देती है। सरोज खान ने कहा कि कास्टिंग काउच न केवल फिल्म जगत में फैला हुआ है बल्कि सभी क्षेत्रों में व्यापत है। उन्होंने कहा कि यह कम से कम रोटी तो देती है बाद में खान ने इस बयान के लिए माफी मांग ली। ऋचा चड्ढा ने कहा, “मैं समझती हूं कि लोग तिल का ताड़ बना रहे हैं, लोगों के बीच एक धारणा बन गई है कि बॉलीवुड में घटिया लोग होते हैं जो घटिया किस्म का काम करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, उनके कहने का मतलब यह था कि ऐसा हर इंडस्ट्री में होता है, सिर्फ बॉलीवुड को निशाना क्यों बनाया जा रहा है।”
हॉलीवुड एक्ट्रेस एलीसा मिलाने ने सोमवार को ट्विटर पर यौन शोषण के खिलाफ कैंपेन शुरु किया तो अब सभी महिलाओं ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के किस्से जगजाहिर करने शुरु कर दिए हैं। इस कैंपेन को हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और आम महिलाओं का साथ मिल रहा है। हर कोई अपने साथ हुई आप बीती का किस्सा ट्विटर पर जाहिर कर रहा है। एलीसा ने ट्विटर पर लिखा, अगर आपका यौन शोषण हुआ है या आप पर यौन हमला हुआ है तो कमेंट बॉक्स में जवाब में Me Too (मैं भी) लिखें। एलीसा ने अपने ट्वीट के साथ एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि एक दोस्त का सुझाव है कि अगर यौन शोषण और यौन हमले की शिकार सभी महिलाएं Me Too लिखें तो शायद दुनिया को समझ आए कि ये मामला कितना व्यापक और कितना गंभीर है। आपको बता दें कि हॉलीवुड इस वक्त एक सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल का सामना कर रहा है। 81 ऑस्कर जीत चुके एक हॉलीवुड फिल्ममेकर पर 25 से अधिक महिलाओं (जिनमें ज्यादातर एक्ट्रेस हैं) के यौन शोषण या रेप का आरोप लगा है। इसके बाद दुनियाभर में सेक्शुअल हरैसमेंट को लेकर बहस जारी है। #metoo कैंपेन भी सोशल साइट पर ट्रेंड कर रहा है। यहां पर हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है और जिन्होंने खुद बयां किया है।
2015 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की बात स्वीकार की थी। कल्कि ने कहा था मुझे भी इसका शिकार बनाने की कोशिश की गई, लेकिन मैं इससे बाहर निकलने में कामयाब रही। जैसे ही मुझे असहज लगा मैं भाग गई।
साल 2016 में तारे जमीन पर में काम करने वाली एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी कास्टिंग काउच को लेकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कास्टिंग काउच को लेकर बॉलीवुड में डायरेक्टर्स मौजूद हैं जो कीड़े जैसे हैं।
अपने बोल्ड अंदाज को लेकर मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी स्वीकार चुकी हैं। मांझी, हंटर, बदलापुर जैसी फिल्मों में काम करने वालीं राधिका आप्टे ने उस रोल को करने से मना कर दिया। राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में बयां किया था एक बार उनको बॉलीवुड की एक फिल्म के लिए कॉल आई और मिलने के लिए कहा। कॉल पर राधिका से पूछा गया कि क्या तुम उस व्यक्ति के साथ बैड शेयर कर सकती हो। जवाब में राधिका ने हंसकर कहा नहीं।
एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने 2011 में डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पर शंघाई फिल्म की कास्टिंग के दौरान यौन शोषण जैसा प्रस्ताव दिया था।
कास्टिंग काउच को लेकर फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर पर भी प्रीति जैन नाम की एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में भंडारकर कोर्ट से बरी कर दिए गए।
मशहूर कामेडियन ने अपने साथ हुए यौन शोषण का दर्द बयां किया है। मल्लिका ने बताया है कि कैसे उनकी मां और बहन से नज़रें बचाकर एक शख्स ने उनके साथ शर्मनाक हरकत की थी। मल्लिका ने बताया है कि ये घटना उनके साथ तब हुई थी जब उनकी उम्र मात्र 11 साल थी।
रणवीर ने कहा कि जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में उन्हें अंधरी में एक सज्जन मिले जिन्होंने रात में अभिनेता को अपने घर पर बुलाया। रणवीर ने कहा, ‘उस व्यक्ति ने कहा कि आपको स्मार्ट होने के साथ साथ सेक्सी भी बनना पड़ेगा। यह सुनकर मुझे बहुत झटका लगा। उस व्यक्ति ने मेरे साथ काफी समझौता करने की कोशिश की, लेकिन मैं उसकी बातों में नहीं आया। मैंने उसे मना कर दिया तो उसका दिल टूट गया।’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “यह कड़वी सच्चाई है। यह सिर्फ फिल्म उद्योग में नहीं है। यह हर कार्यस्थल पर होता है। इसकी कल्पना मत करिए कि इससे संसद अछूती है या कुछ अन्य कार्य स्थल इससे अछूते हैं। अगर आप आज पश्चिमी जगत को देखें तो बड़ी अभिनेत्रियां भी सामने आईं और कहा ‘मी टू’।” उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी ने मेरी गरिमा, मेरी मर्यादा छीनी।जब उन्होंने कहा कि मुझे देखकर उन्हें शूर्पणखा की याद आ गई। ठीक है, मैं शूर्पणखा हूं और सीता नहीं बनना चाहती।” मोदी ने फरवरी में हुई बहस के दौरान हालांकि शूर्पणखा का नाम नहीं लिया था। रेणुका के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता पी एल पूनिया ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच पर कोरियोग्राफर सरोज खान के बयान का समर्थन किया है। ऋचा चड्ढा ने कहा कि लोग उनकी बातों को तिल का ताड़ बना रहे हैं। सरोज खान ने कास्टिंग काउच पर एक बेबाक टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह लोगों को रोटी तो देती है। सरोज खान ने कहा कि कास्टिंग काउच न केवल फिल्म जगत में फैला हुआ है बल्कि सभी क्षेत्रों में व्यापत है। उन्होंने कहा कि यह कम से कम रोटी तो देती है बाद में खान ने इस बयान के लिए माफी मांग ली। ऋचा चड्ढा ने कहा, “मैं समझती हूं कि लोग तिल का ताड़ बना रहे हैं, लोगों के बीच एक धारणा बन गई है कि बॉलीवुड में घटिया लोग होते हैं जो घटिया किस्म का काम करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, उनके कहने का मतलब यह था कि ऐसा हर इंडस्ट्री में होता है, सिर्फ बॉलीवुड को निशाना क्यों बनाया जा रहा है।”
ऋचा चड्ढा के इस बयान पर सोशल मीडिया में उनकी आलोचना हो रही है, और लोग उन्हें उनके पुराने बयान याद दिला रहे हैं। एक यूजर ने लिखा क्या ये वही नहीं हैं, जिन्होंने फुकरे फिल्म के सिक्वल के दौरान कहा था कि कोई रहस्यमय शख्स उनसे कास्टिंग काउच के लिए फेवर मांग रहा था। बॉलीवुड में आपका स्वागत है, पीआर स्टंट।” एक यूजर ने कहा, उन्होंने अपने फिल्म प्रमोशन के दौरान कास्टिंग काउच की बात उठाई थी, क्या ये फिल्म की पब्लिसिटी थी।
उसने मुझे जहां-तहां छुआ, किस किया और कपड़े के अंदर हाथ डाल दिया- एक्ट्रेस ने बयां की कास्टिंग काउच की आपबीती
कास्टिंग काउच पर मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की प्रतिक्रिया ने फिल्म इंडस्ट्री के उस स्याह सच को बेनकाब कर दिया है जिसकी चर्चा करने से बॉलीवुड कतराता रहा है। सरोज खान ने कास्टिंग काउच के समर्थन में बयान देते हुए कहा था कि मायानगरी में रेप के बाद रोजी-रोटी तो मिलती है, छोड़ तो नहीं देते हैं। सरोज खान के बाद कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। रेणुका चौधरी ने कहा है कि कास्टिंग काउच सिर्फ फिल्मी दुनिया में नहीं हर जगह होता है। उन्होंने कहा कि ये ना सोचें कि संसद इससे बचा हुआ है, या काम करने की दूसरी जगह इससे महफूज है। उन्होंने कहा कि देश को अब इस मुद्दे पर एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए और Me too बोलना चाहिए। बता दें कि दुनिया भर की महिलाएं अपने साथ हुए यौन हिंसा को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर रही हैं और दुनिया को इसे बता रही हैं। इसे एक अभियान का रूप दिया गया है और इसे Me too नाम दिया गया है। इस अभियान से बड़ी हस्तियां जुड़ी हुई है।
बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना दुखड़ा मीडिया के सामने रखा है। बीबीसी न्यूज को दिये एक इंटरव्यू में इस अभिनेत्री ने कहा कि उसे एक कास्टिंग एजेंट ने जहां तहां छुआ, उसे किस किया और उसके कपड़ों के अंदर हाथ डाले। इंटरव्यू के मुताबिक एक युवा अभिनेत्री बॉलीवुड के अपने सपनों को लेकर एक गांव से मुंबई पहुंची थी। अभिनेत्री ने कहा, “उसे जहां मन हुआ, उसने मुझे छुआ, उसने अपनी मर्जी से जहां-तहां मुझे किस किया, और मैं हैरान थी, उसने मेरे कपड़ों के अंदर हाथ डाले, मैंने उसे रुकने को कहा, तो उसने कहा, सुन लो अगर तुम सचमुच में इस इंडस्ट्री में काम करना चाहती हो तो मुझे नहीं लगता तुम्हारा ये रवैया (एटीट्यूड) ठीक है।” जब इंटरव्यू में अभिनेत्री से पूछा गया कि वह अपनी आपबीती दुनिया को बताने में क्यों डर रही थी, तो इस अभिनेत्री ने कहा, “अगर कोई बोलता है तो सभी लोग लड़की पर हमलों की बौछार कर देते हैं और कहते हैं कि इसे पब्लिसिटी चाहिए, इसे काम नहीं मिल रहा है, इसके पास टैलेंट नहीं है, इसे पैसा चाहिए।”
फिल्म इंडस्ट्री की एक और अभिनेत्री ने कास्टिंग काउच की सच्चाई को स्वीकार किया है। इस अभिनेत्री ने कहा, “उसने मुझे खुलेआम कहा, देखो तुम मुझे पसंद हो, इसे तुम भी जानती हो, लेकिन मुझे तुम्हारे साथ सेक्सुअल रिलेशन चाहिए, मैंने कहा- नहीं, इसके बाद उसने कहा कि अगर तुम ना कह रही हो तो तुम्हें मैं अपनी फिल्म में रोल नहीं दे रहा हूं, उसने मुझे भला-बुरा कहा और कहा कि तुम्हें कोई रोल नहीं मिलेगा।”
#metoo: कास्टिंग काउच का शिकार हुईं ये अभिनेत्रियां, रोल के बदले हुई थी सेक्स की डिमांड








(साभार: जनसत्ता)
Comments