Skip to main content

कास्टिंग काउच: सरोज खान के बयान का समर्थन पर घिरीं रिचा चड्ढा

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने मंगलवार (24 अप्रैल, 2018) को कहा कि कास्टिंग काउच एक ऐसी कड़वी सच्चाई है जो सिर्फ फिल्म उद्योग तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे कोई कार्यस्थल, यहां तक कि संसद भी अछूती नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला करते हुए रेणुका ने आरोप लगाया कि मोदी ने तब उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई, जब उन्होंने एक बहस के दौरान राज्यसभा में कहा कि उन्हें (रेणुका को) देखकर उन्हें (मोदी) टेलीविजन पर दिखाए गए रामायण धारावाहिक की याद आ गई। रेणुका ने कहा, “भारत में वह समय आ गया है जब कहा जाए- ‘मी टू’।” उनका यह बयान उस वक्त आया, जब बॉलीवुड की जानी-मानी नृत्य निर्देशक सरोज खान ने कास्टिंग काउच की संस्कृति का बचाव किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “यह कड़वी सच्चाई है। यह सिर्फ फिल्म उद्योग में नहीं है। यह हर कार्यस्थल पर होता है। इसकी कल्पना मत करिए कि इससे संसद अछूती है या कुछ अन्य कार्य स्थल इससे अछूते हैं। अगर आप आज पश्चिमी जगत को देखें तो बड़ी अभिनेत्रियां भी सामने आईं और कहा ‘मी टू’।” उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी ने मेरी गरिमा, मेरी मर्यादा छीनी।जब उन्होंने कहा कि मुझे देखकर उन्हें शूर्पणखा की याद आ गई। ठीक है, मैं शूर्पणखा हूं और सीता नहीं बनना चाहती।” मोदी ने फरवरी में हुई बहस के दौरान हालांकि शूर्पणखा का नाम नहीं लिया था। रेणुका के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता पी एल पूनिया ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच पर कोरियोग्राफर सरोज खान के बयान का समर्थन किया है।  ऋचा चड्ढा ने कहा कि लोग उनकी बातों को तिल का ताड़ बना रहे हैं। सरोज खान ने कास्टिंग काउच पर एक बेबाक टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह लोगों को रोटी तो देती है। सरोज खान ने कहा कि कास्टिंग काउच न केवल फिल्म जगत में फैला हुआ है बल्कि सभी क्षेत्रों में व्यापत है। उन्होंने कहा कि यह कम से कम रोटी तो देती है बाद में खान ने इस बयान के लिए माफी मांग ली। ऋचा चड्ढा ने कहा, “मैं समझती हूं कि लोग तिल का ताड़ बना रहे हैं, लोगों के बीच एक धारणा बन गई है कि बॉलीवुड में घटिया लोग होते हैं जो घटिया किस्म का काम करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, उनके कहने का मतलब यह था कि ऐसा हर इंडस्ट्री में होता है, सिर्फ बॉलीवुड को निशाना क्यों बनाया जा रहा है।”
I think people are making mountain of molehill. There's narrative that people in Bollywood are the worst&indulge in malpractices which isn't the case. She meant to say it takes place in all industries, why is Bollywood being singled out?: Richa Chadda, on Saroj Khan

ऋचा चड्ढा के इस बयान पर सोशल मीडिया में उनकी आलोचना हो रही है, और लोग उन्हें उनके पुराने बयान याद दिला रहे हैं। एक यूजर ने लिखा क्या ये वही नहीं हैं, जिन्होंने फुकरे फिल्म के सिक्वल के दौरान कहा था कि कोई रहस्यमय शख्स उनसे कास्टिंग काउच के लिए फेवर मांग रहा था। बॉलीवुड में आपका स्वागत है, पीआर स्टंट।” एक यूजर ने कहा, उन्होंने अपने फिल्म प्रमोशन के दौरान कास्टिंग काउच की बात उठाई थी, क्या ये फिल्म की पब्लिसिटी थी।

उसने मुझे जहां-तहां छुआ, किस किया और कपड़े के अंदर हाथ डाल दिया- एक्‍ट्रेस ने बयां की कास्‍टिंग काउच की आपबीती

कास्टिंग काउच पर मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की प्रतिक्रिया ने फिल्म इंडस्ट्री के उस स्याह सच को बेनकाब कर दिया है जिसकी चर्चा करने से बॉलीवुड कतराता रहा है। सरोज खान ने कास्टिंग काउच के समर्थन में बयान देते हुए कहा था कि मायानगरी में रेप के बाद रोजी-रोटी तो मिलती है, छोड़ तो नहीं देते हैं। सरोज खान के बाद कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। रेणुका चौधरी ने कहा है कि कास्टिंग काउच सिर्फ फिल्मी दुनिया में नहीं हर जगह होता है। उन्होंने कहा कि ये ना सोचें कि संसद इससे बचा हुआ है, या काम करने की दूसरी जगह इससे महफूज है। उन्होंने कहा कि देश को अब इस मुद्दे पर एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए और Me too बोलना चाहिए। बता दें कि दुनिया भर की महिलाएं अपने साथ हुए यौन हिंसा को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर रही हैं और दुनिया को इसे बता रही हैं। इसे एक अभियान का रूप दिया गया है और इसे Me too नाम दिया गया है। इस अभियान से बड़ी हस्तियां जुड़ी हुई है।
बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना दुखड़ा मीडिया के सामने रखा है। बीबीसी न्यूज को दिये एक इंटरव्यू में इस अभिनेत्री ने कहा कि उसे एक कास्टिंग एजेंट ने जहां तहां छुआ, उसे किस किया और उसके कपड़ों के अंदर हाथ डाले। इंटरव्यू के मुताबिक एक युवा अभिनेत्री बॉलीवुड के अपने सपनों को लेकर एक गांव से मुंबई पहुंची थी। अभिनेत्री ने कहा, “उसे जहां मन हुआ, उसने मुझे छुआ, उसने अपनी मर्जी से जहां-तहां मुझे किस किया, और मैं हैरान थी, उसने मेरे कपड़ों के अंदर हाथ डाले, मैंने उसे रुकने को कहा, तो उसने कहा, सुन लो अगर तुम सचमुच में इस इंडस्ट्री में काम करना चाहती हो तो मुझे नहीं लगता तुम्हारा ये रवैया (एटीट्यूड) ठीक है।” जब इंटरव्यू में अभिनेत्री से पूछा गया कि वह अपनी आपबीती दुनिया को बताने में क्यों डर रही थी, तो इस अभिनेत्री ने कहा, “अगर कोई बोलता है तो सभी लोग लड़की पर हमलों की बौछार कर देते हैं और कहते हैं कि इसे पब्लिसिटी चाहिए, इसे काम नहीं मिल रहा है, इसके पास टैलेंट नहीं है, इसे पैसा चाहिए।”
फिल्म इंडस्ट्री की एक और अभिनेत्री ने कास्टिंग काउच की सच्चाई को स्वीकार किया है। इस अभिनेत्री ने कहा, “उसने मुझे खुलेआम कहा, देखो तुम मुझे पसंद हो, इसे तुम भी जानती हो, लेकिन मुझे तुम्हारे साथ सेक्सुअल रिलेशन चाहिए, मैंने कहा- नहीं, इसके बाद उसने कहा कि अगर तुम ना कह रही हो तो तुम्हें मैं अपनी फिल्म में रोल नहीं दे रहा हूं, उसने मुझे भला-बुरा कहा और कहा कि तुम्हें कोई रोल नहीं मिलेगा।”

#metoo: कास्टिंग काउच का शिकार हुईं ये अभिनेत्रियां, रोल के बदले हुई थी सेक्स की डिमांड

Tisca Chopra, payal rohatgi, madhur bhandarkar, preeti jain, ranveer singh with ayushman khurana, mallika dua, mallika dua harassed, mallika dua sexually harassed, mallika dua me too, #metoo, #Metoo campaign, Metoo, Me too, Me too campaign, Me too social, Alyssa Milanoहॉलीवुड एक्ट्रेस एलीसा मिलाने ने सोमवार को ट्विटर पर यौन शोषण के खिलाफ कैंपेन शुरु किया तो अब सभी महिलाओं ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के किस्से जगजाहिर करने शुरु कर दिए हैं। इस कैंपेन को हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और आम महिलाओं का साथ मिल रहा है। हर कोई अपने साथ हुई आप बीती का किस्सा ट्विटर पर जाहिर कर रहा है। एलीसा ने ट्विटर पर लिखा, अगर आपका यौन शोषण हुआ है या आप पर यौन हमला हुआ है तो कमेंट बॉक्स में जवाब में Me Too (मैं भी) लिखें। एलीसा ने अपने ट्वीट के साथ एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि एक दोस्त का सुझाव है कि अगर यौन शोषण और यौन हमले की शिकार सभी महिलाएं Me Too लिखें तो शायद दुनिया को समझ आए कि ये मामला कितना व्यापक और कितना गंभीर है। आपको बता दें कि हॉलीवुड इस वक्त एक सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल का सामना कर रहा है। 81 ऑस्कर जीत चुके एक हॉलीवुड फिल्ममेकर पर 25 से अधिक महिलाओं (जिनमें ज्यादातर एक्ट्रेस हैं) के यौन शोषण या रेप का आरोप लगा है। इसके बाद दुनियाभर में सेक्शुअल हरैसमेंट को लेकर बहस जारी है। #metoo कैंपेन भी सोशल साइट पर ट्रेंड कर रहा है। यहां पर हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है और जिन्होंने खुद बयां किया है।
Tisca Chopra, payal rohatgi, madhur bhandarkar, preeti jain, ranveer singh with ayushman khurana, mallika dua, mallika dua harassed, mallika dua sexually harassed, mallika dua me too, #metoo, #Metoo campaign, Metoo, Me too, Me too campaign, Me too social, Alyssa Milano2015 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की बात स्वीकार की थी। कल्कि ने कहा था मुझे भी इसका शिकार बनाने की कोशिश की गई, लेकिन मैं इससे बाहर निकलने में कामयाब रही। जैसे ही मुझे असहज लगा मैं भाग गई।
Tisca Chopra, payal rohatgi, madhur bhandarkar, preeti jain, ranveer singh with ayushman khurana, mallika dua, mallika dua harassed, mallika dua sexually harassed, mallika dua me too, #metoo, #Metoo campaign, Metoo, Me too, Me too campaign, Me too social, Alyssa Milanoसाल 2016 में तारे जमीन पर में काम करने वाली एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी कास्टिंग काउच को लेकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कास्टिंग काउच को लेकर बॉलीवुड में डायरेक्टर्स मौजूद हैं जो कीड़े जैसे हैं।
Tisca Chopra, payal rohatgi, madhur bhandarkar, preeti jain, ranveer singh with ayushman khurana, mallika dua, mallika dua harassed, mallika dua sexually harassed, mallika dua me too, #metoo, #Metoo campaign, Metoo, Me too, Me too campaign, Me too social, Alyssa Milanoअपने बोल्ड अंदाज को लेकर मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी स्वीकार चुकी हैं। मांझी, हंटर, बदलापुर जैसी फिल्मों में काम करने वालीं राधिका आप्टे ने उस रोल को करने से मना कर दिया। राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में बयां किया था एक बार उनको बॉलीवुड की एक फिल्म के लिए कॉल आई और मिलने के लिए कहा। कॉल पर राधिका से पूछा गया कि क्या तुम उस व्यक्ति के साथ बैड शेयर कर सकती हो। जवाब में राधिका ने हंसकर कहा नहीं।
Tisca Chopra, payal rohatgi, madhur bhandarkar, preeti jain, ranveer singh with ayushman khurana, mallika dua, mallika dua harassed, mallika dua sexually harassed, mallika dua me too, #metoo, #Metoo campaign, Metoo, Me too, Me too campaign, Me too social, Alyssa Milanoएक्ट्रेस पायल रोहतगी ने 2011 में डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पर शंघाई फिल्म की कास्टिंग के दौरान यौन शोषण जैसा प्रस्ताव दिया था।
Tisca Chopra, payal rohatgi, madhur bhandarkar, preeti jain, ranveer singh with ayushman khurana, mallika dua, mallika dua harassed, mallika dua sexually harassed, mallika dua me too, #metoo, #Metoo campaign, Metoo, Me too, Me too campaign, Me too social, Alyssa Milanoकास्टिंग काउच को लेकर फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर पर भी प्रीति जैन नाम की एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में भंडारकर कोर्ट से बरी कर दिए गए।
Tisca Chopra, payal rohatgi, madhur bhandarkar, preeti jain, ranveer singh with ayushman khurana, mallika dua, mallika dua harassed, mallika dua sexually harassed, mallika dua me too, #metoo, #Metoo campaign, Metoo, Me too, Me too campaign, Me too social, Alyssa Milanoमशहूर कामेडियन ने अपने साथ हुए यौन शोषण का दर्द बयां किया है। मल्लिका ने बताया है कि कैसे उनकी मां और बहन से नज़रें बचाकर एक शख्स ने उनके साथ शर्मनाक हरकत की थी। मल्लिका ने बताया है कि ये घटना उनके साथ तब हुई थी जब उनकी उम्र मात्र 11 साल थी।
Tisca Chopra, payal rohatgi, madhur bhandarkar, preeti jain, ranveer singh with ayushman khurana, mallika dua, mallika dua harassed, mallika dua sexually harassed, mallika dua me too, #metoo, #Metoo campaign, Metoo, Me too, Me too campaign, Me too social, Alyssa Milanoरणवीर ने कहा कि जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में उन्हें अंधरी में एक सज्जन मिले जिन्होंने रात में अभिनेता को अपने घर पर बुलाया। रणवीर ने कहा, ‘उस व्यक्ति ने कहा कि आपको स्मार्ट होने के साथ साथ सेक्सी भी बनना पड़ेगा। यह सुनकर मुझे बहुत झटका लगा। उस व्यक्ति ने मेरे साथ काफी समझौता करने की कोशिश की, लेकिन मैं उसकी बातों में नहीं आया। मैंने उसे मना कर दिया तो उसका दिल टूट गया।’
Tisca Chopra, payal rohatgi, madhur bhandarkar, preeti jain, ranveer singh with ayushman khurana, mallika dua, mallika dua harassed, mallika dua sexually harassed, mallika dua me too, #metoo, #Metoo campaign, Metoo, Me too, Me too campaign, Me too social, Alyssa Milanoवहीं आयुष्मान खुराना ने भी बात कबूल की है।

(साभार: जनसत्ता)




Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

वरुण की वायरल होती आपत्तिजनक फोटुएं

सेक्स बहुत गन्दी चीज है, इसके बावजूद आज हम डेढ़ सौ करोड़ तक पहुँच गये है। बच्चों को सेक्स की शिक्षा देना चाहिए, तर्कपूर्ण सहमति है। लेकिन सेक्स की ताकत देखिये और उसका अंतर्विरोध, जब तक गोपनीय है, ग्राह्य है, परम आनंद की पराकाष्ठा है, उघर गया तो आपको समूल नष्ट कर देगा।  जो समाज इस अंतर्द्वंद पर खड़ा है, उसकी भ्रूण हत्या तय है। एक वाक्या सुनिये। बाबू जगजीवन राम बहुत बड़ी शख्सियत थे, उनके बेटे सुरेश राम किसी होटल में अपनी महिला मित्र के साथ नग्न अवस्था में देखे गए।  दुनिया में समय से बड़ा बलवान कोई नहीं। एक समय था जब मेनका ने अगस्त, 1978 में मेनका गांधी के संपादन में छपने वाली सूर्या मैगजीन में बाबू जगजीवन राम के बेटे सुरेश राम का कथित 'सैक्स स्कैंडल' छापा गया। मैगजीन के दो पन्नों में सुरेश राम और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा के अंतरंग पलों को बिना सेंसर किये हुए छापा गया था। खास बात यह है कि सुरेश राम अपने पिता की तरह राजनीति में नहीं थे। इस खबर का नकारात्मक असर तब के रक्षा मंत्री और दलित नेता बाबू जगजीवन राम पर पड़ना था और पड़ा भी। यह खबर सिर्फ तत्कालीन रक्षामंत्री और उस ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...