Skip to main content

अयोध्या,काशी,मथुरा और ताजमहल के बाद अब दिल्ली जामा मस्जिद निशाने पर

जामा मस्जिद
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
अक्सर अपने लेखों में स्पष्ट लिखता रहा हूँ कि अयोध्या, काशी और मथुरा मुद्दे पर उग्र रूप धारण करने से पूर्व ही विहिप की माँग रही है कि "हिन्दुओं के इन प्रमुख तीनों तीर्थों को दे दो, हम शेष से अपना अधिकार छोड़ देंगे। अन्यथा 6000 भी लेकर रहेंगे।" लेकिन कट्टरपंथी और कुर्सी के भूखे नेताओं ने देश-विदेश की भोली-भाली जनता को पागल बनाकर देश को साम्प्रदायिक दंगों की आग में झोंकने की धमकियों से डराते रहे और इनके आका अपनी तिजोरियाँ भरते रहे। उनके पास सिवाए मस्जिद चिल्लाने के और दंगों का डर दिखाने के अन्य कोई प्रमाण नहीं, यही कारण है कि बाबरी मस्जिद के नाम पर विधवा-विलाप करने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर से लेकर आज तक बातचीत करने से दूर भागते रहे हैं। अयोध्या मुद्दे को सुलझाने उपरान्त वर्तमान केन्द्र सरकार उन सभी इतिहासकारों को भी ब्लैकलिस्ट करे, जिनके कारण रामजन्मभूमि मुद्दा ही नहीं अपितु भारत का गौरवमय इतिहास धूमिल कर आतताई मुगलों का गुणगान कर देश की जनता को भ्रमित किया गया। यदि अपनी कुर्सी और तुष्टिकरण की वजह से भारतीय इतिहास को तोडा-मरोड़ा नहीं होता, आज हिन्दुओं को अपने तीर्थों को मुक्त कराने के लिए अदालतों के चक्कर नहीं काटने पड़ते और न ही किसी में हिन्दू देवी-देवताओं के अस्तित्व पर ऊँगली उठाने का मौका मिलता। जिसके लिए दोषी इतिहासकार नहीं, अपितु तुष्टिकरण और कुर्सी के भूखे नेता हैं। अब तो हर भारतीय को कहीं डुबके मर जाना चाहिए कि जिस धरती पर हिन्दू देवी-देवता का नाम तो क्या मुँह से ॐ निकालना भी असम्भव था, आज फरवरी 11 को सऊदी धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन्दिर की नींव रख दी।  
शाहबानो प्रकरण से हिन्दू वोट हाथ से जाते देख, मन्दिर के तालों को खुलवाने का कोर्ट से आदेश दिलवाने से सिद्ध हो गया था कि कांग्रेस भी अच्छी तरह जानती है कि बाबरी पक्षकारों का दावा झूठा है। लेकिन मूर्ख जनता ने उस समय भी अपनी आंखे नहीं खोली, जब मन्दिर शिलान्यास की इजाजत दी गयी। कोई जबाब दे "क्या कोई किसी की जगह पर शिलान्यास कर सकता है?" यानि सरकार तब भी मान रही थी कि "यह वास्तव में रामजन्मभूमि स्थान है, परन्तु वही शाहबानो इतिहास दोहराया गया कि मुस्लिम वोट बैंक घिसकते देख मुद्दे को वापस विवादित बना दिया। 
अयोध्या, काशी और मथुरा पर कट्टरपंथी और कुर्सी के भूखे नेता अपनी तिजोरियाँ भरते रहे और भाजपा, आरएसएस, विहिप और बजरंग दल को मुस्लिम विरोधी  बताने की माला जपते रहे। लगता है, अब विहिप मुग़ल युग में मस्जिद और दरगाहों में परिवर्तित किए गए समस्त धर्म-स्थलों को वापस लेने का निर्णय कर चुकी  है। और अब अयोध्या,काशी, मथुरा की सूची में ताजमहल के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद भी आ गयी है। वैसे जामा मस्जिद से पूर्व हुमायूँ टॉम्ब की आवाज़ उठ चुकी है। लेकिन दिल्ली स्थित लाल किला भी बहुत जल्द निशाने पर आने वाला है।  
अवलोकन करें :--

इस पाक्षिक को सम्पादित करते अपने बहुचर्चित स्तम्भ में यूपीए सरकार के कार्यकाल में लाल किले पर उठाया प्रश्न था जिस....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
    
ताजमहल को शिव मंदिर बताने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार का कहना है कि दिल्ली की जामा मस्जिद पहले जमुना देवी का मंदिर था। 5 दिसंबर को उच्चतम न्यायालय में कपिल सिब्‍बल ने अयोध्‍या प्रकरण की सुनवाई जुलाई 2019 तक टालने की बात की थी । इसके बाद यह मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है । इस मुद्दे पर बोलते हुए भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा,”मुगल शासकों के दौर में 6000 स्‍थानों को तोड़ा गया । दिल्ली की जामा मस्जिद का नाम पहले जमुना देवी मंदिर था, इसी तरह ताजमहल का नाम पहले तेजो महालय था ।”
उल्‍लेखनीय है कि, कपिल सिब्‍बल ने न्यायालय में दलील दी थी कि 2014 के चुनावी संकल्‍प पत्र में भाजपा ने अयोध्‍या में राम मंदिर बनाने का वादा किया था। ऐसे में इस वक्‍त इस पर सुनवाई से देश पर व्‍यापक असर पड़ सकता है। लिहाजा जनभावनाओं के लिहाज से इस बेहद संवेदनशील मसले पर जुलाई,2019 से पहले सुनवाई नहीं होनी चाहिए। हालांकि न्यायालय ने उनके इस तर्क को नहीं माना और कहा कि 8 फरवरी 2018 से लगातार सुनवाई होगी ।
इसके बाद गुजरात की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्‍या मसले पर कपिल सिब्‍बल की दलील पर सवाल उठाए । उन्‍होंने कहा कि, आखिर कपिल सिब्‍बल किस आधार पर कह सकते हैं कि 2019 में अगले लोकसभा चुनाव के बाद सुनवाई हो । कपिल सिब्‍बल मुस्लिम समुदाय की आेर से केस लड़ रहे हैं, उनको ऐसा करने का हक है परंतु वह यह कैसे कह सकते हैं कि, अगले चुनाव से पहले इसका समाधान नहीं खोजा जा सकता ? यह मसला आखिर किस प्रकार लोकसभा चुनाव से जुड़ा है ?
अवलोकन करिए :--


आर.बी.एल.निगम श्री श्री रविशंकर ने अयोध्‍या विवाद के समाधान की पेशकश के साथ नवम्बर 16 को अयोध्‍या में सभी पक्षकारों से मुलाकात की. श्र...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
http://nigamrajendra28.blogspot.in/2017/…/blog-post_196.html



पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी ने अयोध्या के रामजन्मूभि पर राम मंदिर बनाने का निर्णय ले लिया था। राजीव गांधी को ?...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.PE 
बता दें कि, ‘ताजमहल’ वास्तु मुसलमानों की नहीं, अपितु वह मूलतः हिंदुओं की है। वहां इससे पूर्व भगवान शिवजी का मंदिर था, यह इतिहास सूर्यप्रकाश के जितना ही स्पष्ट है। ताजमहल इससे पूर्व शिवालय होने का प्रमाण पुरातत्व विभाग के अधिकारी, अन्य पुरातत्वतज्ञ, इतिहास के अभ्यासक तथा देश विदेश के तज्ञ बताते हैं। मुगल आक्रमणकारियों की दैनिकी में (डायरी) भी उन्होंने कहा है कि, ताजमहल हिन्दुओं की वास्तु है। तब भी मुसलमान इस वास्तु पर अपना अधिकार जताते हैं। शिवालय के विषय में सरकार के पास सैकडों प्रमाण धूल खाते पडे हैं। सरकार इस पर कुछ नहीं करेगी। इसलिए अब अपनी हथियाई गई वास्तु वापस प्राप्त करने हेतु यथाशक्ति प्रयास करना ही हिंदुओं का धर्मकर्तव्य है। ऐसी वास्तुएं वापस प्राप्त करने हेतु एवं हिंदुओं की वास्तुओं की रक्षा के लिए ‘हिंदु राष्ट्र’ अनिवार्य है !
भाजपा के कुछ नेताओं ने तो राहुल गांधी को बाबर भक्त और खिलजी की औलाद बताते हुए मंदिर वहीं बनाने की बात कह डाली है।  इससे आगे बढ़ते हुए विनय कटियार ने कांग्रेस नेताओं को बाबर, शाहजहां और औरंगजेब की औलाद बताया है। 
विनय कटियार का कहना है कि कांग्रेस जानबूझकर राम मंदिर निर्माण के मामले में अड़ंगा डाल रही है। . इसलिए कपिल सिब्बल ने यह कहा है कि 2019 के बाद इसकी सुनवाई हो। कपिल सिब्बल पर बरसते हुए विनय कटियार ने कहा है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जो बात कही है वो गलत है।  इसी कारण से हंगामा मचा हुआ है, नहीं तो अब तक कब का मंदिर बन जाता।  इस केस को टालने का काम हमेशा से कांग्रेस करती रही है। 
खबर के मुताबिक विनय कटियार ने कहा मंदिर औरंगजेब ने तोड़ा था।  मथुरा और काशी विश्वनाथ में हमारे मंदिरों को तोड़ा गया है। हम विषय उठाना नहीं चाहते, ये जो दिल्ली की जामा मस्जिद है वो जमुना देवी का मंदिर है।  अगर इस विषय में पड़ेंगे तो साढ़े 6 हजार हमारे स्थान है। हम उन पर डेरा डालेंगे। 
विनय कटियार ने जामा मस्जिद को जमुना देवी का मंदिर बताने से पहले ताजमहल को भगवान शिव का मंदिर बताया था।  विनय कटियार ने तब कहा था कि ताजमहल का असली नाम तेजोमहालय है और ये एक शिव मंदिर था। विनय कटियार के मुताबिक भगवान शिव के मंदिर को तोड़कर ताजमहल बनाया गया है। 

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी