Skip to main content

रॉ को अपनी दुकान बना दिया’-- आर. के. यादव, रॉ के पूर्व अधिकारी

बायीं तस्वीर कांग्रेस सांसद अहमद पटेल की और
दायीं तस्वीर रॉ के पूर्व अधिकारी आरके यादव की है।
आर.बी.एल.निगम 
कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी के बेहद करीबी अहमद पटेल से जुड़े अस्पताल में आतंकवादियों को पनाह दिए जाने को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। जिस तरह से यह मामला सामने आया है उससे सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। पिछले दिनों सूरत में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गिरोह आईएसआईएस का एक आतंकवादी मोहम्मद कासिम पकड़ा गया था। कासिम गुजरात के अंकलेश्वर में चल रहे अहमद पटेल से जुड़े अस्पताल में नौकरी करता था। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां कासिम से पूछताछ करके मामले की तह तक जाने की कोशिश में हैं। लेकिन इस घटना ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वो भी तब जब देश की सबसे महत्वपूर्ण खुफिया एजेंसी रॉ के एक पूर्व अधिकारी आरके यादव काफी वक्त से ऐसे दावे करते रहे हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं। 

अहमद पटेल की रॉ पर नज़र थी!

वैसे तो अहमद पटेल की हैसियत सिर्फ सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव की रही है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में हर कोई जानता है कि 2004 से 2014 तक अहमद पटेल की मर्जी के बिना सरकार में एक पत्ता तक नहीं हिलता था। कहा तो यहां तक जाता है कि वो वो उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी ज्यादा ताकतवर थे। सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव के तौर पर अहमद पटेल तमाम सरकारी कामों में दखलंदाजी देते रहते थे, लेकिन सबसे खास थी उनकी देश की सबसे जिम्मेदार और महत्वपूर्ण खुफिया एजेंसी रॉ के कामकाज में दिलचस्पी। रॉ वो एजेंसी है जो दूसरे देशों में अपने ऑपरेशन चलाती है और उसके अधिकारियों के कामकाज को टॉप सीक्रेट रखा जाता है।

रॉ को अपनी दुकान बना दिया

रॉ के पूर्व अधिकारी आरके यादव ने कहा है कि यूपीए सरकार के दौरान अहमद पटेल ने रॉ को अपनी निजी कंपनी की तरह चलाया। उन्होंने पिछले दिनों में एजेंसी के कामकाज पर Mission R&AW के नाम से किताब भी लिखी है। इसमें उन्होंने वहां चल रही गड़बड़ियों के बारे में बताया है। उनके मुताबिक “यूपीए के समय में राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रख दिया गया और अयोग्य किस्म के लोगों को इसका चीफ बनाया गया।” आरके यादव ने अगस्त में गुजरात में राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव के वक्त ट्विटर पर लिखा था कि “मुझे इससे मतलब नहीं कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव में कौन सी पार्टी जीतती है, लेकिन अहमद पटेल का हारना जरूरी है। उन्होंने यूपीए सरकार के 10 सालों में रॉ को कलंकित कर दिया। 3 रॉ चीफ के लिए पैसे लेकर नियुक्तियां कीं।”
Not concerned with any party in Guj RS election but Ahmed Patel shd loose.He denigrated RAW in 10 yr of UPA. Got money 2appoint 3 RAW Chiefs

क्या थे अहमद पटेल के इरादे?

आरके यादव पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से ये खुलासे कर रहे हैं, लेकिन मीडिया में इनका ज्यादा जिक्र नहीं मिलता। खास तौर पर मेनस्ट्रीम मीडिया में तो यह खबर पूरी तरह गायब है, क्योंकि ज्यादातर बड़े चैनलों और अखबारों में सीधे अहमद पटेल की सिफारिश पर रखे गए संपादक और रिपोर्टर हैं। अहमद पटेल के अस्पताल में आतंकवादी पकड़े जाने के ताजा मामले के बाद आरके यादव ने एक बार फिर से अपना पुराना बयान दोहराया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि “यूपीए के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा को एक तरह से तहस-नहस कर दिया गया। अहमद पटेल फैसले ले रहे थे और अयोग्य लोगों को रॉ का मुखिया बना रहे थे, मानो ये एजेंसी उनकी निजी कंपनी हो।”
National Security was worst managed during UPA when Ahmad Patel was calling shots. RAW was made Pvt Ltd co. by installing incompetent chiefs
  • आरके यादव के इन दावों से यह सवाल उठता है कि रॉ जैसी एजेंसी में अहमद पटेल की दिलचस्पी का कारण क्या था?
  • क्या यह सही नहीं है कि पाक एजेंसी ISI अपने यहां रॉ के तंत्र को तोड़ने के लिए काफी कोशिश करती रही है?
  • आरके यादव ने अहमद पटेल पर रॉ को ‘कलंकित’ करने का जो आरोप लगाया है उसका कितना नुकसान हुआ?
  • क्या आरके यादव के आरोपों की जांच नहीं होनी चाहिए? ताकि पता चल सके कि ये दावे क्या वाकई सच हैं?
अहमद पटेल का हॉस्पिटल से नाता 
अहमद पटेल पर अपने अस्पताल में आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगा है। ये आरोप खुद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने लगाया है। रुपाणी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले से जुड़ी सनसनीखेज जानकारियां मीडिया के आगे रखीं हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात एटीएस ने कुछ दिन पहले जिन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक कांग्रेस नेता अहमद पटेल के अस्पताल में नौकरी करता था। गिरफ्तार आतंकवादियों के संबंध अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS से बताया जा रहा है। अहमद पटेल ने भरूच में बने इस अस्पताल का उद्घाटन 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से करवाया था। यहां हम आपको बता दें कि अहमद पटेल को कांग्रेस की तरफ से सीएम पद का चेहरा माना जा रहा है।

अहमदाबाद को दहलाने की साज़िश थी!

गिरफ्तार आतंकवादी मोहम्मद कासिम से एटीएस अभी पूछताछ कर रही है। जो सबसे बड़ी बात सामने आई है वो ये कि आतंकवादी चुनाव से पहले अहमदाबाद में एक हिंदू धर्म गुरु की हत्या और एक यहूदी धर्मस्थल में घुसकर खूनखराबे की साजिश रच रहे थे। उनके पास से इस साजिश से जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक यह बात भी सामने आई है कि आतंकवादी निशाने वाली जगहों की रेकी भी कर चुके थे और चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद किसी भी दिन साजिश को अंजाम देने की तैयारी थी। अहमदाबाद के अलावा ये आतंकी बैंगलोर में सक्रिय रह चुके थे। गिरफ्तारी से दो दिन पहले ही कासिम ने अहमद पटेल के अस्पताल में नौकरी से इस्तीफा दिया था। वो सरदार पटेल हॉस्पिटल में इको-कार्डियोग्राम डिपार्टमेंट में टेक्नीशियन के तौर पर काम करता था, जबकि दूसरा आतंकी उबेद सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एडवोकेट था।

‘अस्पताल से मेरा कोई लेना-देना नहीं’

अहमद पटेल ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज किया है, उनका कहना है कि मैं या मेरे परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में ट्रस्टी भी नहीं है। हालांकि इस अस्पताल को इलाके में अहमद पटेल के अस्पताल के तौर पर ही जाना जाता है। यहां तक कि इसके उद्घाटन में भी अहमद पटेल मंच पर थे। अस्पताल की तरफ से जारी औपचारिक बयान में माना गया है कि गिरफ्तार आतंकवादी वहीं पर नौकरी करता था। उधर कांग्रेस पार्टी भी अपने नेता के बचाव में कूद पड़ी है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि इस मामले पर बीजेपी राजनीति कर रही है। फिलहाल गुजरात एटीएस आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरी साजिश और मददगारों का चेहरा सामने आने की उम्मीद की जा सकती है।
  

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

वरुण की वायरल होती आपत्तिजनक फोटुएं

सेक्स बहुत गन्दी चीज है, इसके बावजूद आज हम डेढ़ सौ करोड़ तक पहुँच गये है। बच्चों को सेक्स की शिक्षा देना चाहिए, तर्कपूर्ण सहमति है। लेकिन सेक्स की ताकत देखिये और उसका अंतर्विरोध, जब तक गोपनीय है, ग्राह्य है, परम आनंद की पराकाष्ठा है, उघर गया तो आपको समूल नष्ट कर देगा।  जो समाज इस अंतर्द्वंद पर खड़ा है, उसकी भ्रूण हत्या तय है। एक वाक्या सुनिये। बाबू जगजीवन राम बहुत बड़ी शख्सियत थे, उनके बेटे सुरेश राम किसी होटल में अपनी महिला मित्र के साथ नग्न अवस्था में देखे गए।  दुनिया में समय से बड़ा बलवान कोई नहीं। एक समय था जब मेनका ने अगस्त, 1978 में मेनका गांधी के संपादन में छपने वाली सूर्या मैगजीन में बाबू जगजीवन राम के बेटे सुरेश राम का कथित 'सैक्स स्कैंडल' छापा गया। मैगजीन के दो पन्नों में सुरेश राम और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा के अंतरंग पलों को बिना सेंसर किये हुए छापा गया था। खास बात यह है कि सुरेश राम अपने पिता की तरह राजनीति में नहीं थे। इस खबर का नकारात्मक असर तब के रक्षा मंत्री और दलित नेता बाबू जगजीवन राम पर पड़ना था और पड़ा भी। यह खबर सिर्फ तत्कालीन रक्षामंत्री और उस ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...