Skip to main content

निर्भया के गुप्तांग में लोहे की रॉड डालने वाले अफरोज खान को फांसी क्यों नहीं?

निर्भया कांड का दोषी रिहाई बाद अब इंदौर में चाय-पकौड़े बेच रहा है। आ रही खबरों के मुताबिक उसकी सुरक्षा को देखते हुए यह नहीं बताया कि वह इंदौर में किस जगह है। नाबालिग(अब बालिग) अपने घर पर भी जाने से बच रहा है।

जानकारी के अनुसार निर्भया सामूहिक दुष्कर्म कांड में शामिल नाबालिग को बाल सुधार गृह से रिहाई मिल गई। उसे 3 साल की सजा सुनाई गई थी। लेकिन उसकी सुरक्षा को देखते हुए रिहाई की तारीख से 3 दिन पहले ही सुधार गृह से निकालकर मुखर्जी नगर स्थित NGO के आश्रम में रखा गया।
सजा के दौरान ही वह बालिग हो गया था। इस आश्रम में उसकी 2 महीने तक काउंसलिंग की गई। काउंसलर ने बताया कि इस दौरान वह बेहद शांत और गंभीर रहा। उसे अपने किए पर पछतावा भी था और दुख भी। इस दौरान उसने खाना बनाने का भी प्रशिक्षण लिया। दो महीने बाद उसकी मनोदशा जब सामान्य हुई तो उसे घर जाने दिया गया।
सूत्रों के अनुसार वह दिल्ली से सीधे MP अपने रिश्तेदार के पास चला गया। वहीं पर एक नए नाम के साथ अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू कर अपनी रोजी रोटी चला रहा है। उसकी सुरक्षा को देखते हुए परिजन मध्य प्रदेश जाकर अपने बेटे से मिलते हैं। वहीं पर पास की एक झुग्गी में रहता है। आसपास के लोगों को उसकी पहचान के बारे में कुछ नहीं मालूम।
देश भर में फांसी देने के लिए फंदा सेंट्रल जेल बक्सर से तैयार होकर जाता है। निर्भया के घर से 10 Km दूर सेंट्रल जेल है। फांसी की प्रक्रिया जब भी शुरू होगी, फांसी का फंदा बक्सर से ही बनकर जाएगा क्योंकि ‘मनीला फंदा’ बक्सर स्थित सेंट्रल जेल में ही तैयार होता है।
निर्भय को न्याय नहीं मिला -- सोनू निगम, गायक 
सिंगर सोनू निगम ने निर्भया गैंगरेप केस पर शुक्रवार (5 मई) को आए फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोनू निगम ने कहा है कि जब तक इस मामले के तथाकथित नाबालिग को सजा नहीं मिल जाती है इस केस में इंसाफ को अधूरा ही समझा जाएगा। सोनू निगम ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर ट्वीट कर लिखा है, ‘ मेरी ओर से ज्योति निर्भया के परिवार को भावुक सांत्वाना, यद्यपि इस बेटी को कोई ताकत वापस नही ला सकती है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया सैल्युट।’सोनू निगम ने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘निर्भया केस में पूरा न्याय अभी भी दूर है, जब तक उस ‘तथाकथित नाबालिग’ दुष्ट को सजा नहीं मिलती इंसाफ पूरा नहीं होगा, हमें कम से कम उस नाम तो बताओ।

Complete justice still evades in  , until the 'so called Juvenile' Rascal, is not brought to Justice. Atleast tell us his name.


An emotionally apt consolation 2 Jyoti  family though nothing can bring d unfortunate daughter back. Supreme Court of India, Salute

बता दें कि निर्भया गैंगरेप केस में कुल 6 आरोपी थे। इनमें से चार आरोपियों मुकेश, पवन, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फांसी की सजा सुनाई। इस केस की सुनवाई के दौरान हीं मामले के पांचवें आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में सुसाइड कर लिया था। जबकि केस के छठे आरोपी को नाबालिग होने की वजह अदालत ने जुवेनाइल एक्ट के तहत मामूली सजा देकर छोड़ दिया था। साल 2012 में 16 दिसंबर की रात को दिल्ली के मुनीरका में 23 साल की छात्रा के साथ हुए इस गैंगरेप के बाद दिल्ली में काफी बवाल मचा था और दिल्ली की सड़कों पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन किया गया था। बदमाशों ने लड़की के साथ एक बस में गैंगरेप किया, उसके बाद उसे और उसके दोस्त को चलती बस से फेंक दिया था। पीड़िता की 29 दिंसबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
इस केस का नाबालिग आरोपी कानूनी प्रावधानों की वजह से मामूली सजा पाकर मुक्त हो गया है। ये शख्स अब 23 साल का हो गया है। और अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक वह दक्षिण भारत के एक रेस्तरां में कूक की नौकरी करता है। इस एनजीओ का कहना है इस शख्स को जान के खतरे की वजह से इसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने मई 5 को फैसला सुनाया। कोर्ट ने चारों दोषियों की अपील खारिज करते हुए फांसी की सजा को बरकरार रखा है, जिसके बाद सोशल मीडिया में लोगो ने अपनी खुशी जाहिर की है, लेकिन कुछ लोगो ने नाबालिग के बच जाने पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया।

निर्भया के बलात्कारियों को तो सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा दे दी, ये स्वागत योग्य है पर ऐसा कहना की निर्भया को न्याय मिल गया ये अपने आप में...
NEWSPUR.IN

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले के दोषी अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और मुकेश की फांसी की सजा कायम रखी है।  कोर्ट के फैसले के बाद मुकेश, पवन, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को फांसी दी जाएगी। इन चारों के अलावा दो और दोषी थे। जिसमें से एक (राम सिंह) ने सुसाइड कर लिया था और दूसरा नाबालिग था। जिसको जिवेनाइल एक्ट के तहत छोड़ दिया गया था। हालांकि वह कुछ ही महीनों बाद 18 साल का होने वाला था लेकिन कोर्ट ने मौजूदा कानून के आधार पर उसे नाबालिग मानते हुए सजा देने की बजाए सुधार गृह में भेजने का फैसला सुनाया। इस मामले में दोषी नाबालिग आरोपी अब 22 साल का हो गया है और नाबालिग  है। कुछ दिन सुधार गृह में रहने के बाद दिसंबर 2016 में उसे मुक्त कर दिया गया। निर्भया कांड का दोषी फिलहाल एक ढाबे में खाना बनाने का काम करता है। इस फैसले से सोशल मीडिया में लोगो में खुशी है वहीं कुछ लोग इस आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग भी कर रहे है। कहा जाता है इसी नाबालिग ने निर्भया के गुप्तांग में लोगो की रॉड डाली थी।

निर्भया के बलात्कारियों को तो सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा दे दी, ये स्वागत योग्य है, पर ऐसा कहना की निर्भया को न्याय मिल गया। ये अपने आप में अन्यायपूर्ण बयान है, और शुद्ध मूर्खता है। क्योंकि जिस मोहम्मद अफरोज ने निर्भया के साथ सबसे ज्यादा हैवानियत की, उसकी अंतड़ियाँ नोच डाली, उसके गुप्तांगों में लोहे की रोड घुसाई, वो आज़ाद घूम रहा है, और आजकल दूसरे नाम के साथ वो किसी कोस्टल राज्य में कुक की नौकरी कर आराम की जिंदगी जी रहा है। मीडिया भले ही बकवास करे की निर्भया को न्याय मिल गया पर ये बिलकुल असत्य है।
देखें  त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी
तथागत रॉय ने कहा की मोहम्मद अफरोज निर्भया का बलात्कार करने लायक बड़ा था, उसके गुप्तांगों में रोड डालने लायक बड़ा था, पर जब सजा की बारी आयी तो वही मोहम्मद अफरोज छोटा बन गया, नाबालिग बन गया
और 3 साल बाल सुधार गृह में रहकर वो अब हमेशा के लिए आज़ाद हो गया।
निर्भया को न्याय मिल ही कैसे सकता है जब उसका असल हत्यारा बाहर घूम रहा है।
आज लोगों के मष्तिक में एक प्रश्न घर कर रहा है, जिसका स्पष्टीकरण सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार को करना है :-
यदि नबालिग कोई मुस्लिम न होकर कोई हिन्दू होता तो क्या इसी तरह आज़ाद कर दिया जाता?

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

वरुण की वायरल होती आपत्तिजनक फोटुएं

सेक्स बहुत गन्दी चीज है, इसके बावजूद आज हम डेढ़ सौ करोड़ तक पहुँच गये है। बच्चों को सेक्स की शिक्षा देना चाहिए, तर्कपूर्ण सहमति है। लेकिन सेक्स की ताकत देखिये और उसका अंतर्विरोध, जब तक गोपनीय है, ग्राह्य है, परम आनंद की पराकाष्ठा है, उघर गया तो आपको समूल नष्ट कर देगा।  जो समाज इस अंतर्द्वंद पर खड़ा है, उसकी भ्रूण हत्या तय है। एक वाक्या सुनिये। बाबू जगजीवन राम बहुत बड़ी शख्सियत थे, उनके बेटे सुरेश राम किसी होटल में अपनी महिला मित्र के साथ नग्न अवस्था में देखे गए।  दुनिया में समय से बड़ा बलवान कोई नहीं। एक समय था जब मेनका ने अगस्त, 1978 में मेनका गांधी के संपादन में छपने वाली सूर्या मैगजीन में बाबू जगजीवन राम के बेटे सुरेश राम का कथित 'सैक्स स्कैंडल' छापा गया। मैगजीन के दो पन्नों में सुरेश राम और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा के अंतरंग पलों को बिना सेंसर किये हुए छापा गया था। खास बात यह है कि सुरेश राम अपने पिता की तरह राजनीति में नहीं थे। इस खबर का नकारात्मक असर तब के रक्षा मंत्री और दलित नेता बाबू जगजीवन राम पर पड़ना था और पड़ा भी। यह खबर सिर्फ तत्कालीन रक्षामंत्री और उस ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...