आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक
19 नवम्बर को इंदिरा गांधी और सुष्मिता सेन के अलावा जीनत अमान का भी जन्म हुआ था. जीनत अमान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में मॉडर्न वूमन के कॉन्सेप्ट को स्थापित किया. उन्होंने फिल्मों में बोल्डनेस का छौंक लगाया और पाश्चातय खूबसूरती को स्थापित किया. उनकी ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ से लेकर ‘कुर्बानी’तक, ऐसी ही फिल्में हैं जिनमें उनकी ब्यूटी ने फिल्मों को चलाने में अहम भूमिका निभाई है. जीनत अमान आज 66 साल की हो गई हैं. लेकिन इस खूबसूरत एक्ट्रेस की जिंदगी इतनी खूबसूरत नहीं रही है. इसकी वजह उनका एक शादीशुदा एक्टर से इश्क था. कहा जाता है कि वे संजय खान से प्यार करती थीं और दोनों इश्क में गले तक डूबे थे. लेकिन संजय खान शादीशुदा थे और तीनों बच्चों के पिता भी.
जीनत अमान के जीवन से जुड़ीं कुछ महत्वपूर्ण बातें:--
19 नवम्बर को इंदिरा गांधी और सुष्मिता सेन के अलावा जीनत अमान का भी जन्म हुआ था. जीनत अमान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में मॉडर्न वूमन के कॉन्सेप्ट को स्थापित किया. उन्होंने फिल्मों में बोल्डनेस का छौंक लगाया और पाश्चातय खूबसूरती को स्थापित किया. उनकी ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ से लेकर ‘कुर्बानी’तक, ऐसी ही फिल्में हैं जिनमें उनकी ब्यूटी ने फिल्मों को चलाने में अहम भूमिका निभाई है. जीनत अमान आज 66 साल की हो गई हैं. लेकिन इस खूबसूरत एक्ट्रेस की जिंदगी इतनी खूबसूरत नहीं रही है. इसकी वजह उनका एक शादीशुदा एक्टर से इश्क था. कहा जाता है कि वे संजय खान से प्यार करती थीं और दोनों इश्क में गले तक डूबे थे. लेकिन संजय खान शादीशुदा थे और तीनों बच्चों के पिता भी.
जीनत अमान के जीवन से जुड़ीं कुछ महत्वपूर्ण बातें:--

2. ज़ीनत ने बतौर पत्रकार फेमिना में काम किया और बाद में वे मॉडलिंग की तरफ मुड़ी. ताज महल चाय के लिए उन्होंने मॉडलिंग की ज़ीनत ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और सेकंड रनर-अप रहीं. 1970 में वे मिस एशिया पैसिफिक बनी.

6. ज़ीनत अमान को देव आनंद बेहद पसंद करते थे. ज़ीनत के साथ उन्होंने हीरा पन्ना, इश्क इश्क इश्क, प्रेम शास्त्र, वारंट, डार्लिंग डार्लिंग और कलाबाज जैसी फिल्में की. बरसों बाद देव आनंद ने स्वीकारा था कि वे ज़ीनत अमान को चाहने लगे थे.
7. यादों की बारात (1973) की सफलता के बाद ज़ीनत अमान स्टार बन गईं. इस फिल्म में चुरा लिया है तुमने जो दिल को गीत ज़ीनत पर फिल्माया गया और वे युवाओं के दिल की धड़कन बन गईं.
9. ज़ीनत अमान को कभी अच्छी अभिनेत्री नहीं माना गया, इसके बावजूद उन्होंने उस दौर के नामी फिल्म मेकर, देव आनंद, राज कपूर, बीआर चोपड़ा, फिरोज़ खान, प्रकाश मेहरा, मनोज कुमार, मनमोहन देसाई, राज खोसला के साथ काम किया.
10. 1978 में ज़ीनत की दो बड़ी फिल्म सत्यम शिवम सुन्दरम और शालीमार फ्लॉप रही. जिससे ज़ीनत के करियर पर प्रश्न चिन्ह लग गया, लेकिन ज़ीनत ने सफल वापसी की. सत्यम शिवम सुन्दरम को राज कपूर ने निर्देशित किया जिनके साथ फिल्म करना हर हीरोइन का ख्वाब होता था. ज़ीनत ने इस फिल्म में जम कर अंग प्रदर्शन किया और उन्हें कुरूप स्त्री के रूप में फिल्म में पेश किया गया. फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद ज़ीनत की जम कर आलोचना हुई, लेकिन बाद में उन्हें इस फिल्म के जरिये ख्याति भी मिली.
11. ज़ीनत ने अपने दौर के नामी स्टार्स अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, जीतेन्द्र, देव आनंद, राजेश खन्ना, संजय खान के साथ फिल्में की.
12. फिल्म डॉन उन्होंने हीरोइन के बतौर एक्शन किया और उनके रोल की जम कर सराहना हुई. डॉन के निर्माता नरीमन ईरानी की फिल्म के निर्माण के दौरान मृत्यु हो गई थी इसलिए ज़ीनत अमान ने फिल्म में काम करने के बदले में एक पैसा भी नहीं लिया.
13. ज़ीनत अमान ने कई फिल्में ऐसी भी की जिनमें उन्हें महज सेक्स अपील बढ़ाने के लिए लिया गया.
14. अलीबाबा और 40 चोर के बाद ज़ीनत अमान की लोकप्रियता रूस में बढ़ गई.
15. किसी हीरोइन के बोल्ड अंदाज को देख उसे ज़ीनत अमान कहा जाता है. जैसे परवीन बॉबी को गरीबों की ज़ीनत अमान, सारिका को ज़ीनत अमान -2, पद्मिनी कोल्हापुरे को बेबी ज़ीनत और बिपाशा बसु को न्यू एज ज़ीनत कहा गया.


18. सत्यम शिवम सुन्दरम, कुरबानी, अब्दुल्लाह, दोस्ताना और अजनबी जैसी फिल्में ज़ीनत के अंग-प्रदर्शन के कारण याद की जाती है.
19. सलमान खान ने मैंने प्यार किया देखने के लिए ज़ीनत अमान को बुलाया. फिल्म देख कर ज़ीनत थिएटर से बाहर आई तो सलमान ने ज़ीनत से फिल्म के बारे में पूछा. ज़ीनत ने फिल्म की आलोचना कर दी और कहा कि यह कैसी बचकानी फिल्म है जिसमें हीरोइन की एड़ी पर क्रीम लगाते हुए हीरो आंखें बंद कर लेता है.
20. जीनत अमान और संजय खान के अफेयर के किस्से भी बी-टाउन की सुर्खियां बने हैं। खबरें तो यहां तक थी कि दोनों ने फिल्म 'अब्दुल्ला' की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। कहा जाता है कि संजय खान शॉर्ट टेम्पर थे और वे अक्सर जीनत के साथ मारपीट करते थे। एक बार तो उन्होंने जीनत की पब्लिकली जमकर पिटाई भी कर दी थी। ये भी खबरें है कि एक दिन बढ़े हुए झगड़े के दौरान संजय ने जीनत के साथ मारपीट की, जिससे जीनत के चेहरे पर काफी चोट आई। जीनत की खराब आंख कथित तौर पर संजय की मारपीट का ही नतीजा है।
21. जीनत के साथ काम करने के दौरान देवानंद उनसे काफी प्यार कर बैठे थे। उन्होंने सोचा कि वह जीनत को होटल में प्रपोज करेंगे। उन्होंने एक छोटी सी पार्टी रखी इसमें उनके करीबी दोस्त आए थे। लेकिन उस पार्टी के दौरान देवानंद ने देखा कि राज कपूर नशे में धुत्त जीनत के पास गए और उन्हें अपनी बाहों में भर लिया। जीनत ने भी राज कपूर को गले लगा लिया। ये देख देवानंद का दिल टूट गया।22. जीनत पर फिल्माए गए गाने दम मारो दम, हाय हाय ये मजबूरी, चुरा लिया है तुमने जो दिल को, दो लफ्जों की है, लैला ओ लैला सुपर हिट रहे। ये गाने आज भी दर्शकों के दिलों को छू जाते हैं।
Comments