Skip to main content

जीनत अमान ने बदल दी थी अभिनय की परिभाषा

Related image
आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक 
19 नवम्बर को इंदिरा गांधी और सुष्मिता सेन के अलावा जीनत अमान का भी जन्म हुआ था. जीनत अमान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में मॉडर्न वूमन के कॉन्सेप्ट को स्थापित किया. उन्होंने फिल्मों में बोल्डनेस का छौंक लगाया और पाश्चातय खूबसूरती को स्थापित किया. उनकी ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ से लेकर ‘कुर्बानी’तक, ऐसी ही फिल्में हैं जिनमें उनकी ब्यूटी ने फिल्मों को चलाने में अहम भूमिका निभाई है. जीनत अमान आज 66 साल की हो गई हैं. लेकिन इस खूबसूरत एक्ट्रेस की जिंदगी इतनी खूबसूरत नहीं रही है. इसकी वजह उनका एक शादीशुदा एक्टर से इश्क था. कहा जाता है कि वे संजय खान से प्यार करती थीं और दोनों इश्क में गले तक डूबे थे. लेकिन संजय खान शादीशुदा थे और तीनों बच्चों के पिता भी.
जीनत अमान के जीवन से जुड़ीं कुछ महत्वपूर्ण बातें:--
Related image1. फिल्म अभिनेता रज़ा मुराद की ज़ीनत कज़न हैं. ज़ीनत के पिता अमानुल्लाह खान स्क्रिप्ट राइटर थे और बतौर सहायक उन्होंने ‘मुगल-ए-आज़म’ और ‘पाकीज़ा’ जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी. वे अमान नाम से लिखते थे. ज़ीनत जब 13 वर्ष की थीं तब उनके पिता गुजर गए तो ज़ीनत ने अपने नाम में पिता का नाम जोड़ लिया और वे ज़ीनत खान से ज़ीनत अमान बन गईं. ज़ीनत की मां ने हैंज़ नामक जर्मन पुरुष से दूसरी शादी कर ली और वे अपने साथ ज़ीनत को भी जर्मनी ले गईं. वहां से वे लॉस एंजिल्स पढ़ाई करने गईं, लेकिन 18 वर्ष की होने पर पढ़ाई अधूरी छोड़ ज़ीनत भारत में करियर बनाने के लिए आईं.
Image result for zeenat aman
2. ज़ीनत ने बतौर पत्रकार फेमिना में काम किया और बाद में वे मॉडलिंग की तरफ मुड़ी. ताज महल चाय के लिए उन्होंने मॉडलिंग की ज़ीनत ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और सेकंड रनर-अप रहीं.  1970 में वे मिस एशिया पैसिफिक बनी.
Image result for zeenat aman3. ज़ीनत को ओपी रल्हन ने फिल्मों में पहली बार अवसर दिया. हलचल (1971) उनकी पहली फिल्म है. हलचल और हंगामा (1971) के पिटने के बाद ज़ीनत ने जर्मनी अपनी मां के पास लौटने का निश्चय कर लिया, लेकिन इसी बीच उन्हें बॉलीवुड के सुपरस्टार देव आनंद ने हरे रामा हरे कृष्णा ऑफर की जो 1971 में ही रिलीज हुई. हरे रामा हरे कृष्णा में ज़ीनत ने अपने आपको वेस्टर्न स्टाइल को इस तरह पेश किया कि वे करोड़ों दर्शकों के दिल की धड़कन बन गईं. उन पर फिल्माया गया गीत दम मारो दम आज भी युवाओं को पसंद आता है. 1972 में ज़ीनत को फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
Related image4. ज़ीनत अमान को बॉलीवुड की उस हीरोइन के रूप में याद किया जाता है जिसने नायिकाओं की परिभाषा को बदल कर रख दिया. ज़ीनत ने जब फिल्मों में कदम रखा तब ज्यादातर हीरोइनें इंडियन लुक में नजर आती थीं, लेकिन ज़ीनत ने वेस्टर्न लुक में अपने आपको पेश कर धमाका कर दिया.
Related image5. बोल्डनेस को भी ज़ीनत अमान ने नई परिभाषा दी। कैमरे के सामने हिचक तोड़ वे बिंदास तरीके से पेश आईं और यही कारण है कि उनके फैंस ने सेक्स सिम्बल खिताब से ज़ीनत को नवाजा.
6. ज़ीनत अमान को देव आनंद बेहद पसंद करते थे. ज़ीनत के साथ उन्होंने हीरा पन्ना, इश्क इश्क इश्क, प्रेम शास्त्र, वारंट, डार्लिंग डार्लिंग और कलाबाज जैसी फिल्में की. बरसों बाद देव आनंद ने स्वीकारा था कि वे ज़ीनत अमान को चाहने लगे थे.
Related image
7. यादों की बारात (1973) की सफलता के बाद ज़ीनत अमान स्टार बन गईं. इस फिल्म में चुरा लिया है तुमने जो दिल को गीत ज़ीनत पर फिल्माया गया और वे युवाओं के दिल की धड़कन बन गईं.
Image result for zeenat aman8. वेस्टर्न लुक, हॉट अंदाज और कपड़े पहनने में कंजूसी के कारण ज़ीनत अमान मैगज़ीन की पसंदीदा अभिनेत्री बन गईं. कई मैगज़ीन के कवर की उन्होंने शोभा बढ़ाई और इसी वजह से उन्हें कवर गर्ल कहा जाने लगा. ज़ीनत पढ़ाकू हैं और उन्हें नई-नई किताब पढ़ना अच्छा लगता है.
9. ज़ीनत अमान को कभी अच्छी अभिनेत्री नहीं माना गया, इसके बावजूद उन्होंने उस दौर के नामी फिल्म मेकर, देव आनंद, राज कपूर, बीआर चोपड़ा, फिरोज़ खान, प्रकाश मेहरा, मनोज कुमार, मनमोहन देसाई, राज खोसला के साथ काम किया.
10. 1978 में ज़ीनत की दो बड़ी फिल्म सत्यम शिवम सुन्दरम और शालीमार फ्लॉप रही. जिससे ज़ीनत के करियर पर प्रश्न चिन्ह लग गया, लेकिन ज़ीनत ने सफल वापसी की. सत्यम शिवम सुन्दरम को राज कपूर ने निर्देशित किया जिनके साथ फिल्म करना हर हीरोइन का ख्वाब होता था. ज़ीनत ने इस फिल्म में जम कर अंग प्रदर्शन किया और उन्हें कुरूप स्त्री के रूप में फिल्म में पेश किया गया. फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद ज़ीनत की जम कर आलोचना हुई, लेकिन बाद में उन्हें इस फिल्म के जरिये ख्याति भी मिली.
11. ज़ीनत ने अपने दौर के नामी स्टार्स अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, जीतेन्द्र, देव आनंद, राजेश खन्ना, संजय खान  के साथ फिल्में की.
12. फिल्म डॉन उन्होंने हीरोइन के बतौर एक्शन किया और उनके रोल की जम कर सराहना हुई. डॉन के निर्माता नरीमन ईरानी की फिल्म के निर्माण के दौरान मृत्यु हो गई थी इसलिए ज़ीनत अमान ने फिल्म में काम करने के बदले में एक पैसा भी नहीं लिया.
13. ज़ीनत अमान ने कई फिल्में ऐसी भी की जिनमें उन्हें महज सेक्स अपील बढ़ाने के लिए लिया गया.
14. अलीबाबा और 40 चोर के बाद ज़ीनत अमान की लोकप्रियता रूस में बढ़ गई.
15. किसी हीरोइन के बोल्ड अंदाज को देख उसे ज़ीनत अमान कहा जाता है. जैसे परवीन बॉबी को गरीबों की ज़ीनत अमान, सारिका को ज़ीनत अमान -2, पद्मिनी कोल्हापुरे को बेबी ज़ीनत और बिपाशा बसु को न्यू एज ज़ीनत कहा गया.
Related image16.  जीनत अमान संजय खान से बेहद प्यार करती थीं, लेकिन संजय खान उन पर उस तरह से भरोसा नहीं करते थे. इसकी मिसाल ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा है. कहा जाता है कि वे लोनावाला में बी.आर. चोपड़ा की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. वहां संजय खान का कॉल आया. संजय उनसे ‘अब्दुल्ला’ के एक गाने के रीशूट की बात कर रहे थे. लेकिन जीनत अपने कमिटमेंट्स की बात कर रही थीं.संजय खान ने उन पर कई तरह के आरोप लगाए और उनके को-स्टार्स के साथ अफेयर्स की बात भी कही. संजय का मिजाज जान जीनत ने मुंबई आकर डेट तय करने का मन बनाया. वे संजय से मिलने एक फाइव स्टार होटल में गईं जहां वे एक प्राइवेट पार्टी में थे. कहा जाता है कि संजय जीनत को अलग कमरे में ले गए और वहां उन पर तरह-तरह के आरोप लगाने लगे और बुरी तरह से पीटने लगे. जीनत को ऐसी चोटें लगीं कि उन्हें ठीक होने में कई दिन लग गए. इसके बाद जीनत और संजय का रिश्ता खत्म हो गया. लेकिन जीनत संजय से इस कदर इश्क करती थीं कि उन्होंने उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. ज़ीनत अमान ने 1985 में मज़हर खान से विवाह कर कई पुरुषों का दिल तोड़ दिया. 1998 में मज़हर की मृत्यु हो गई. अज़ान और ज़हान नामक उनके दो बेटे हैं.
Image result for zeenat aman17. ज़ीनत की फिरोज़ खान, इमरान खान, कंवलजीत और संजय खान से भी नजदीकियों के चर्चे रहे. कहा जाता है कि संजय से भी उन्होंने विवाह रचाया था, जो कुछ दिनों तक ही टिक सका. दोनों के बीच एक पार्टी में मारपीट की खबरों ने भी सुर्खियां बटोरी.
Image result for zeenat aman
18. सत्यम शिवम सुन्दरम, कुरबानी, अब्दुल्लाह, दोस्ताना और अजनबी  जैसी फिल्में ज़ीनत के अंग-प्रदर्शन के कारण याद की जाती है.
19. सलमान खान ने मैंने प्यार किया देखने के लिए ज़ीनत अमान को बुलाया. फिल्म देख कर ज़ीनत थिएटर से बाहर आई तो सलमान ने ज़ीनत से फिल्म के बारे में पूछा. ज़ीनत ने फिल्म की आलोचना कर दी और कहा कि यह कैसी बचकानी फिल्म है जिसमें हीरोइन की एड़ी पर क्रीम लगाते हुए हीरो आंखें बंद कर लेता है.
Related image
20. जीनत अमान और संजय खान के अफेयर के किस्से भी बी-टाउन की सुर्खियां बने हैं। खबरें तो यहां तक थी कि दोनों ने फिल्म 'अब्दुल्ला' की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। कहा जाता है कि संजय खान शॉर्ट टेम्पर थे और वे अक्सर जीनत के साथ मारपीट करते थे। एक बार तो उन्होंने जीनत की पब्लिकली जमकर पिटाई भी कर दी थी। ये भी खबरें है कि एक दिन बढ़े हुए झगड़े के दौरान संजय ने जीनत के साथ मारपीट की, जिससे जीनत के चेहरे पर काफी चोट आई। जीनत की खराब आंख कथित तौर पर संजय की मारपीट का ही नतीजा है। 
21. जीनत के साथ काम करने के दौरान देवानंद उनसे काफी प्यार कर बैठे थे। उन्होंने सोचा कि वह जीनत को होटल में प्रपोज करेंगे। उन्होंने एक छोटी सी पार्टी रखी इसमें उनके करीबी दोस्त आए थे। लेकिन उस पार्टी के दौरान देवानंद ने देखा कि राज कपूर नशे में धुत्त जीनत के पास गए और उन्हें अपनी बाहों में भर लिया। जीनत ने भी राज कपूर को गले लगा लिया। ये देख देवानंद का दिल टूट गया।
22. जीनत पर फिल्माए गए गाने दम मारो दम, हाय हाय ये मजबूरी, चुरा लिया है तुमने जो दिल को, दो लफ्जों की है, लैला ओ लैला सुपर हिट रहे। ये गाने आज भी दर्शकों के दिलों को छू जाते हैं।

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

बीफ पार्टी के बाद अब हवा में सेब काट ट्रोल हुईं काजोल

कोरोना महामारी के कारण देश के हालात बिलकुल ठीक नहीं है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की एक वीडियो पर बवाल हुआ है। वीडियो में काजोल सेब को हवा में उछालकर उसे दो हिस्सों में काटती नजर आ रही हैं। वीडियो का कैप्शन है- मूड। इस छोटी सी क्लिप में हालाँकि काजल ने कुछ कहा नहीं, लेकिन उनके फैन्स फिर भी इस तरह की वीडियो पोस्ट करने पर उनसे नाराज हो गए। कुछ लोगों ने तो उन्हें फ्रूट निन्जा कहकर चुटकी ली। लेकिन कुछ ने गंभीरता से प्रश्न पूछा कि इस समय में ऐसी वीडियो का क्या मतलब है। एक यूजर ने उन्हें खाने की महत्ता समझाते हुए कहा, “खाने की चीजों को बर्बाद मत करो… कई लोग इसके लिए भूख से मर रहे हैं। इस तरह के पोस्ट को प्रोत्साहित न करें।” दूसरे यूजर ने लिखा, “लोग भूखे मर रहे हैं। उनका मजाक मत बनाइए, खान वेस्ट मत करिए।” ये पहली दफा नहीं हुआ कि काजोल इस तरह किसी वीडियो या खाद्य पदार्थ के कारण चर्चा में आई हों। साल 2017 में काजोल बीफ पार्टी के कारण विवादों में घिरी थीं। कथित तौर पर काजल ने महाराष्ट्र में बीफ बैन होने के बावजूद अपने दोस्त के घर बीफ पार्टी की थी। साथ ही वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भ...