सिक्के जो तत्कालीन सरकारों द्धारा चलन से बाहर कर दिए गए |
इस 20 पैसे के सिक्के को निब बनाने में प्रयोग किया जाने लगा |
आज के एक एवं दो रुपयों से भारी सिक्के |
सिक्कों का बर्तन एवं निबों में प्रयोग
आज नेताओं द्धारा नोटों या सिक्कों को चलन से बाहर करने के लिए जो सरकार पर गरीबों की आड़ लेकर अपना घिनौना खेल खेलते हैं, इसमें तब के नेता तो नहीं आज के नेता भी पीछे नहीं। जितनी धन-दौलत आज में नेताओं के पास है, तब के नेताओं, कुछ अपवाद को छोड़, के पास इसका पासंग भी नहीं था। फिर दूसरे इन नेताओं की आड़ में व्यापारी भी पीछे नहीं रहता। याद होगा, 1985/86 में भारत में सिक्को की बहुत किल्लत हो गयी थी। क्योंकि बर्तन निर्माताओं ने बर्तन बनाने में सिक्कों को ढालना शुरू कर दिया था। 20 पैसे का "कमल" चिन्ह वाले सिक्के को पेनों की निब बनाने वाले प्रयोग कर रहे थे। इसी सन्दर्भ में तब लिखे लेख को मेरे तत्कालीन सम्पादक प्रो वेद प्रकाश भाटिया के आग्रह करने पर Times of India, Hindustan Times, Statesman एवं Patriot आदि अंग्रेजी दैनिकों में सेवक के माध्यम से भिजवा दिया, जिसे अगले ही दिन Patriot ने अपने संपादकीय पृष्ठ पर शीर्षक "Coins in your utensils" से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। यह वह दौर था जहाँ से राजनीति "जनसेवा" की आड़ में एक व्यापार में पदापर्ण कर रही थी।
![]() |
आज के दस रूपए से कीमती सिक्का |
इसमें कोई दो राय नहीं कि इतनी बड़ी आबादी के बीच प्रचलित नोटों को बंद करना कोई छोटा-मोटा बदलाव नहीं है. लेकिन बीते दौर की इन घटनाओं के इतर अगर आपकी जेब में पड़े रुपये की विनिमय दर ही बदल जाए या उससे लेनदेन का तौर-तरीका सरकारी आदेश से परिवर्तित हो जाए तो इसे क्रांतिकारी घटना माना जाना चाहिए. ऐसा भारत में भी हो चुका है और तब हमारे यहां दशकों से चल रही रुपये की आना-पाई प्रणाली को खत्म कर दाशमिक प्रणाली को अपनाया गया था.
आज यही छेद वाला तांबे के एक पैसे वाले सिक्के के ये पटरी वाले दस रूपए का बेचते हैं |
पहली बार अमेरिका ने 1792 में अपनी मुद्रा के लिए दाशमिक प्रणाली (मुद्रा को न्यूनतम मूल्य की दस, सौ या एक हजार इकाइयों में विभाजित करना) अपनाई थी. इसके बाद यह प्रणाली इतनी लोकप्रिय हुई कि ब्रिटेन को छोड़कर यूरोप के सभी देशों ने इसे अपना लिया. भारत में तब एक रुपये में 16 आने (एक आना = चार पैसा, एक पैसा = तीन पाई) प्रणाली प्रचलित थी. इंग्लैंड में चूंकि उस समय इसी से मिलती-जुलती मुद्रा प्रणाली प्रचलित थी इसलिए ब्रिटिश शासन ने भारत में इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की.
ब्रिटिश युग में सिक्को पर शिव की प्रतिमा |
![]() |
इन सिक्को में तांबे के छेद वाला एवं गोल एक पैसे में इतने भुने हुए चने ख़रीदे हैं,जितने आज पांच रूपए में आते हैं। |
आजादी के तुरंत बाद भारत में मौद्रिक विनिमय को तर्कसंगत बनाने के लिए इस बात की जरूरत महसूस की जाने लगी थी कि रुपये के लिए दशमलव प्रणाली लागू की जाए. लेकिन यहां दशकों से प्रचलित आना-पाई प्रणाली को एक झटके में खत्म नहीं किया जा सकता था. इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम 1955 में उठाया गया जब संसद ने सिक्का ढलाई संशोधन कानून पारित कर दिया. इसके तहत व्यवस्था दी गई कि रुपये को सौ भागों में विभाजित करके इसकी न्यूनतम इकाई एक पैसा बना दी जाए और नए सिक्कों को इसी आधार (एक पैसे, दो पैसे या तीन पैसे आदि) पर ढाला जाएगा.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इन समस्याओं को दूर करने के लिए एक विस्तृत गुणन चार्ट छपवाकर देश के तमाम डाकघरों में उपलब्ध कराए थे ताकि लोग इनके आधार पर मुद्रा विनिमय कर सकें. इन तैयारियों के बाद 1957 में भारत सरकार ने नये सिक्के जारी कर दिए. इन पर ‘नए पैसे’ या ‘नया पैसा’ लिखा था. इन सिक्कों के बाजार में आने के साथ ही देश में कई दिलचस्प घटनाएं भी देखने को मिलीं. कहा जाता है कि नई दिल्ली के जनरल पोस्ट ऑफिस में तब पहले सिक्के को पाने के लिए तकरीबन दस हजार लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी. इसे संभालने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.
इस पूरे बदलाव में एक बड़ी दिक्कत यह भी थी कि तब कुछ सामानों की कीमत दो आना, एक आना (सवा छह पैसे के बराबर मूल्य), आधा आना या एक पैसा (पुराना) भी थी. नई प्रणाली में इनके लिए सटीक मूल्य का निर्धारण करना असंभव था और इसलिए कीमतों में आंशिक बदलाव हुए. यही वजह थी कि तब कलकत्ता में कई लोगों ने नए सिक्कों का विरोध करते हुए कुछ पोस्ट ऑफिसों में आगजनी कर दी. इन लोगों का कहना था कि सरकार उन्हें महंगी कीमत पर पोस्टकार्ड और लिफाफे दे रही है. हालांकि बाद में स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होती गईं और दो-एक साल के भीतर ही लोग इस नई प्रणाली में भी रच-बस गए. इस बदलाव के साथ भारतीय मुद्रा पूरी तरह अंतर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक हो गई थी.
1963-64 के आसपास जब नए पैसे पूरी तरह प्रचलन में आ गए तब सरकार ने इन में से नए या नया शब्द हटा लिया. इस बारीक के बदलाव के साथ फिर ये पैसे हाल के सालों तक चलन में रहे.
धन जिसे लक्ष्मी कहा जाता है, सरकार द्धारा 500 एवं 1000 रूपए के चलन से बाहर करने पर काला धन जमाकर्ताओं द्धारा कब्रिस्तानों,यमुना नदी में बहाने के अलावा जलाया भी जा रहा है। किसी ने पूछा लक्ष्मी की इतनी दुर्गति क्यों की जा रही है?
धन जिसे लक्ष्मी कहा जाता है, सरकार द्धारा 500 एवं 1000 रूपए के चलन से बाहर करने पर काला धन जमाकर्ताओं द्धारा कब्रिस्तानों,यमुना नदी में बहाने के अलावा जलाया भी जा रहा है। किसी ने पूछा लक्ष्मी की इतनी दुर्गति क्यों की जा रही है?
Comments