Skip to main content

कांग्रेस और आआप ने दिल्ली को नर्क बनाया --- सोनिया, भाजपा प्रत्याशी

Image may contain: 6 people, people standing and outdoorदिल्ली का दिल पुरानी दिल्ली। और इसी पुरानी दिल्ली के सीता राम बाजार से नगर निगम चुनावों में वार्ड 87 से भारतीय जनता पार्टी के बैनर पर अपनी किस्मत आजमाने उतरी है, एक सुशील समाजसेवी श्रीमती सोनिया श्रीवास्तव। मध्यम वर्ग में पली बढ़ी पारिवारिक सोनिया चुनावी मैदान में कूदने पूर्व अपनी पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को निभाते  जनसेवा में भी तल्लीन रहती हैं। वह एक मधुरभाषी समाजसेवी होने के कारण जन समस्याओं के लिए सम्बन्धित विभागों एवं अधिकारिओं से समस्या निवारण के लिए संघर्ष करती रहती हैं। आज उन्ही कार्यों को आधार बना कर अपने चुनाव में संघर्षरत हैं। हालाँकि सीता राम बाजार क्षेत्र मुस्लिम बहुल होने का सोनिया को लेशमात्र भी चिन्ता नहीं, क्योंकि वह प्रधानमन्त्री के मूलमन्त्र “सबका साथ, सबका विकास” को चरितार्थ कर हिन्दू क्षेत्रों से अधिक मुस्लिम क्षेत्रों पर अपने प्रचार को केन्द्रित कर अपने विरोधियों को शिकस्त देने कमर कसे हुए हुए हैं।
Image may contain: 6 people, people standing, beard and outdoor
बिना थके देर रात तक घर-घर जाकर प्रचार करते देख, प्रस्तुत है, प्रचार के दौरान आर. बी. एल. निगम द्वारा अपने ब्लॉग के लिया  भाजपा प्रत्याशी सोनिया का  एक संक्षिप्त साक्षात्कार:--
Image may contain: 1 personसोनिया जी आपका चुनाव लड़ने का क्या उद्देश्य है?
सीता राम बाजार पुरानी दिल्ली का दिल है।  और इस दिल का इस क्षेत्र के विधायक और निगम पार्षदों ने नास कर रखा है। सड़कें टूटी रहती है, नालियाँ भरी रहती हैं, जगह-जगह कूड़े के ढेर। इन निर्वाचित सदस्यों को नहीं मालूम की इनका जन मानस के स्वास्थ्य पर कितना बुरा प्रभाव पड़ता है।
Image may contain: 10 people, people standing, people walking, crowd and outdoorमैडम सड़क तो माना नगर निगम के अंतगर्त आती हैं लेकिन सफाई तो शायद दिल्ली सरकार के आधीन है?
वास्तव में कुछ सीमा तक आपका प्रश्न सही भी है, लेकिन शीला सरकार ने नगर निगम को तीन हिस्सों में विभाजित कर मझधार में छोड़ दिया है।
मतलब?
मतलब यह कि पहले सफाई, पानी, बिजली और भी कई विभाग नगर निगम के दायरे में थे, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपनी पार्टी के स्वार्थ की खातिर सबकुछ गुड़ गोबर कर जनता को गुमराह कर दिया। ऊपर से दिल्ली सरकार में बैठी आम आदमी पार्टी ने तो दिल्ली का बेडाखर्क कर दिया है।
Image may contain: 5 people, people sittingआप बताइए पूर्णरूप से सफाई विभाग नगर निगम के पास नहीं, बिजली और पानी तो बिल्कुल भी नहीं, फिर इस स्थिति में जनता को किस तरह राहत दिलवाएंगी?
मेरी मंशा जनता को राहत दिलाने की है, उसके लिए मुझे किस सीमा तक जाना पड़ेगा, उसकी चिन्ता नहीं। जनता को केवल राहत दिलाना मेरा एकमात्र उद्देश्य है। जनता अपने आप को ठगा सा महसूस न करे। https://www.facebook.com/chirag.singh.3720190/videos/1432894753434697/
दिल्ली शहर में किसी समय कटरों का बोलबाला था लेकिन बिल्डरमाफिआ ने उसे समाप्त सा कर दिया है ,उस पर कैसे अंकुश लगाएगी?
यह क्षेत्र की बहुत जटिल समस्या है, अपने कार्यकाल में बिल्डरमाफिआ राज से जनता को जरुरत से ज्यादा राहत दिलाने का प्रयास होगा।
नगर निगम में भाजपा शासित होते हुए भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है, क्यों?
आप भाजपा को एक बार पुनः नगर निगम में आने दीजिये, फिर देखिये कैसे भ्रष्टाचारियों पर नकेल पड़ती है। अब भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएंगे। कर्मचारियों को जनता को परेशान करने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
मैडम कई क्षेत्रों में बड़ा बदबूदार पानी आता है, क्यों? क्या पानी की लाइन में किसी सीवर का मिलना या पीछे से ही ऐसे गन्दे पानी की सप्लाई?
पानी विभाग माना नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, फिर भी एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की जनता को गन्दा पानी नहीं पीने दूंगी।
मैडमजी, आज नगर निगम स्कूलों की जरुरत से कहीं अधिक शोचनीय स्थिति है। इस मुद्दे पर आपके कुछ विचार। ….
वास्तव में जब से दिल्ली में भ्रमित करने वाली सरकार सत्ताधीन हुई, शिक्षा तो क्या हर विभाग का सर्वनाश कर दिया है। करना-कराना कुछ नहीं, बस भ्रमित विज्ञापन देकर दिल्ली की भोली-भाली जनता को गुमराह किया जा रहा है।
मैडम मेरा प्रश्न  नगर निगम स्कूलों की शोचनीय स्थिति के बारे में है?
मै उसी का जवाब दे रही हूँ। शिक्षकों को समय से वेतन न मिलना, योग्यतानुसार उनकी पदोन्नति न होना, टेम्परेरी शिक्षकों को नियमित न करना आदि अनेको कारण है, जिन पर विस्तार से सदन में चर्चा कर हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। जनता हमें अपनी सुख-सुविधाओं के लिए वोट देती हैं न कि उनकी समस्याओं को उलझाने के लिए।
केजरीवाल का कहना है कि हाउस टैक्स माफ़ कर देंगे।
हाँ जी, उसी तरह माफ़ होगा जैसे बिजली और पानी। उनसे पूछिए जिनका 400 या इससे ज्यादा बिजली यूनिट होते है और उनसे भी पूछिए जिनका पानी 20,000 लीटर से ऊपर होता है। अब जनता मुर्ख नहीं बनने वाली।  

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

वरुण की वायरल होती आपत्तिजनक फोटुएं

सेक्स बहुत गन्दी चीज है, इसके बावजूद आज हम डेढ़ सौ करोड़ तक पहुँच गये है। बच्चों को सेक्स की शिक्षा देना चाहिए, तर्कपूर्ण सहमति है। लेकिन सेक्स की ताकत देखिये और उसका अंतर्विरोध, जब तक गोपनीय है, ग्राह्य है, परम आनंद की पराकाष्ठा है, उघर गया तो आपको समूल नष्ट कर देगा।  जो समाज इस अंतर्द्वंद पर खड़ा है, उसकी भ्रूण हत्या तय है। एक वाक्या सुनिये। बाबू जगजीवन राम बहुत बड़ी शख्सियत थे, उनके बेटे सुरेश राम किसी होटल में अपनी महिला मित्र के साथ नग्न अवस्था में देखे गए।  दुनिया में समय से बड़ा बलवान कोई नहीं। एक समय था जब मेनका ने अगस्त, 1978 में मेनका गांधी के संपादन में छपने वाली सूर्या मैगजीन में बाबू जगजीवन राम के बेटे सुरेश राम का कथित 'सैक्स स्कैंडल' छापा गया। मैगजीन के दो पन्नों में सुरेश राम और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा के अंतरंग पलों को बिना सेंसर किये हुए छापा गया था। खास बात यह है कि सुरेश राम अपने पिता की तरह राजनीति में नहीं थे। इस खबर का नकारात्मक असर तब के रक्षा मंत्री और दलित नेता बाबू जगजीवन राम पर पड़ना था और पड़ा भी। यह खबर सिर्फ तत्कालीन रक्षामंत्री और उस ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...