कनिष्का सोनी ने खुद से कर ली शादी (तस्वीर साभार: कनिष्का का इंस्टाग्राम) टीवी सीरियल्स में काम करने वाली अभिनेत्री कनिष्का सोनी की शादी की खबर ने सबको चौंका दिया है। कनिष्का की शादी कोई सामान्य शादियों जैसी नहीं है। उन्होंने खुद से शादी की है। खुद अपनी माँग भरी है। खुद सिंदूर पहना है। यानी कि उन्होंने सोलोगामी मैरिज की है। कनिष्का ने इस संबंध में 16 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा था, “मैंने खुद से शादी की है क्योंकि मैंने अपने सभी सपनों को पूरा किया है और मैं एकमात्र व्यक्ति हूँ जिसे मैं प्यार करती हूँ। मुझे कभी कोई आदमी नहीं चाहिए- ये जवाब उन सारे सवालों के लिए है जो मुझसे पूछे जा रहे हैं। मैं अकेले और अपने गिटार के साथ खुश हूँ। मैं देवी हूँ, मजबूत हूँ और शक्तिशाली हूँ, शिव और शक्ति मेरे अंदर सब कुछ है। धन्यवाद।” कनिष्का को इस पोस्ट के बाद इंस्टाग्राम पर बहुत नेगेटिव कमेंट्स मिले। लोगों ने उनके इस फैसले पर सवाल उठाए। जिसके बाद उन्होंने ए...