Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

TV हिरोइन कनिष्का सोनी ने खुद से रचाई शादी, सिंदूर-मंगलसूत्र वाला फोटो शेयर

                          कनिष्का सोनी ने खुद से कर ली शादी (तस्वीर साभार: कनिष्का का इंस्टाग्राम) टीवी सीरियल्स में काम करने वाली अभिनेत्री कनिष्का सोनी की शादी की खबर ने सबको चौंका दिया है। कनिष्का की शादी कोई सामान्य शादियों जैसी नहीं है। उन्होंने खुद से शादी की है। खुद अपनी माँग भरी है। खुद सिंदूर पहना है। यानी कि उन्होंने सोलोगामी मैरिज की है। कनिष्का ने इस संबंध में 16 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा था,  “मैंने खुद से शादी की है क्योंकि मैंने अपने सभी सपनों को पूरा किया है और मैं एकमात्र व्यक्ति हूँ जिसे मैं प्यार करती हूँ। मुझे कभी कोई आदमी नहीं चाहिए- ये जवाब उन सारे सवालों के लिए है जो मुझसे पूछे जा रहे हैं। मैं अकेले और अपने गिटार के साथ खुश हूँ। मैं देवी हूँ, मजबूत हूँ और शक्तिशाली हूँ, शिव और शक्ति मेरे अंदर सब कुछ है। धन्यवाद।”   कनिष्का को इस पोस्ट के बाद इंस्टाग्राम पर बहुत नेगेटिव कमेंट्स मिले। लोगों ने उनके इस फैसले पर सवाल उठाए। जिसके बाद उन्होंने ए...

‘मेरे सभी भाई मेरी दोस्तों के साथ सो चुके हैं’: सोनम कपूर

‘कॉफ़ी विद करण’ के एपिसोड 6 के गेस्ट सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) होंगे। ये दोनों चचेरे भाई-बहन हैं। करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस एपिसोड का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। शो का नया प्रोमो जारी किया गया है। करण जौहर ने इस प्रोमो को शेयर कर लिखा है, ‘यह शो S एंड M के बारे में है। एक तरफ हँसी का पिटारा होगा तो दूसरी तरफ दिल-दिमागो को हिला देने वाले खुलासे होंगे।” वहीं, सोनम S से खुद को मानती हैं, लेकिन करण से पूछती हैं कि यह एम कौन है। बताया जा रहा है कि करण ने ‘M’ अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के लिए इस्तेमाल किया है। This episode is all about the S and M : side-splitting laughter and mind-boggling revelations. Watch the sixth episode of #HotstarSpecials #KoffeeWithKaranS7 streaming this Thursday from 12:00am only on Disney+ Hotstar. @DisneyPlusHS @sonamakapoor @arjunk26 pic.twitter.com/yxIhYEPd4t — Karan Johar (@karanjohar) August 9, 2022 प्रोमो वीडियो में सोनम ने अर्जुन कपूर से पूछा, “तुम्हें मेरी सबसे ...

‘लाल सिंह चड्ढा’ का हाल देख कर सहमे करण जौहर

कल तक हिन्दू एवं हिन्दुत्व का मजाक बनाने वाले बॉलीवुड में फिल्मों के प्रदर्शन से पूर्व फैले सन्नाटे ने हिन्दू विरोधियों की नींद और रोटी तक हराम कर दी है। हिन्दू विरोधी बयानबाज़ी देकर अपने आपको धर्म-निरपेक्ष साबित करने वालों की हेक्कडी निकल रही है।  यही वजह है कि करण जौहर को रिलीज से पहले ही ‘ब्रह्मास्त्र’ के फ्लॉप होने का डर सता रहा है।  निर्देशक अयान मुखर्जी के नाम उनके सन्देश से तो यही झलकता है। करण जौहर ही ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्माता हैं, जबकि अयान मुखर्जी इसके निर्देशक हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट के अलावा वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन और दक्षिण के अभिनेता नागार्जुन भी शामिल हैं। अयान मुखर्जी के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर करण जौहर ने ये पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने प्यार को एक मजबूत एहसास और भावना बताते हुए लिखा कि ये एक ऐसी चीज है तो बँट भी सकती है, लेकिन ये फिर भी ये प्रचुरता में रहता है। उन्होंने अयान मुखर्जी के लिए ‘मैं तुमसे प्यार करता हूँ’ लिखते हुए कहा कि वो उनके लिए उतना ही ‘प्रोटेक्टिव’ महसूस करते हैं, जितना वो अपने जुड़वाँ बच्चों के लिए। उन्ह...

जब रणवीर के न्यूड फोटो जूम करके देख रही ट्विंकल खन्ना को बेटा ने देखा

                                            रणवीर सिंह की फोटो देखते पकड़ी गई ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर बॉलीवुड से प्रतिक्रियाएँ आने का सिलसिला अब भी जारी है। हाल में रणवीर की तस्वीरों पर ट्विंकल खन्ना ने रिएक्ट किया है। ट्विंकल ने कहा कि रणवीर की तस्वीर को उन्होंने ध्यान से देखा लेकिन उन्हें उसमें कुछ भी नहीं दिखा। उन्होंने ये भी बताया कि ये फोटो देखते हुए उन्हें उनके बेटे ने पकड़ लिया था। ट्विंकल खन्ना ने रणवीर सिंह की न्यूड फोटो पर लिखे अपने ब्लॉग में कहा कि रणवीर अंडर एक्सपोज्ड हैं और दूरबीन या मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर जूम करके देखने के बावजूद उन्हें कुछ भी नजर नहीं आया हैl बस दो पैरों के बीच उन्हें छाया ही दिख रही थीं। बेटे ने ट्विंकल को पकड़ा ट्विंटल ने इस फोटो शूट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वो जब रिसर्च के लिए रणवीर की तस्वीर को लैपटॉप स्क्रीन पर जूम करके देख रही थीं तभी उनका बेटा आरव पीछे से आ गया और उन्हें ऐसे में समय में शर्मिंदा ...

रक्षाबंधन के दिन भी दर्शकों के लिए तरस रही ‘लाल सिंह चड्ढा’

करीना कपूर ने पिछले दिनों कहा था कि फिल्म अच्छी हो तो सोशल मीडिया में बायकॉट का कोई असर उसके कारोबार पर नहीं पड़ता। अब इस कसौटी पर भी उनकी ताजा फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिसड्डी दिख रही है।  आमिर खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को ज्यादातर नकारात्मक समीक्षा मिली है। आमिर खान के अभिनय की आलोचना की जा रही है।  बॉलीवुड को अब इस बात का अनुभव हो जाना चाहिए कि चर्चा में बने रहने के लिए हिन्दुओं को अपमानित करो, उनके देवी-देवताओं पर तर्कहीन बात बोलना, 'शिवलिंग दूध क्यों चढ़ाना', 'करवा चौथ का व्रत क्यों रखूं', 'होली पर पानी की बर्बादी' और दिवाली पर आतिशबाज़ी से प्रदुषण फैलता है, आदि आदि। इतना ही नहीं जिन दर्शकों के कारण ये अपनी सिर्फ तिजोरियां ही नहीं भरते, बल्कि एक शहंशाह की ज़िंदगी जीते हैं, उनके लिए बोलना कि 'क्यों जाते हो फिल्म देखने, घर से नहीं बुलाते' आदि आदि। अगर जनता किसी को माथे का चन्दन बनाना जानती है, फिर उसको अपमानित किये जाने पर धूल में मिलाना भी अच्छी तरह जानती है।  आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन (R...

क्या है आमिर खान की ‘दंगल’ की चीन में 1400 करोड़ रूपए की कमाई का राज़?

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस 2024 करोड़ रुपए बताया जाता है, जिसमें से 1400 करोड़ रुपए अकेले चीन से आए। इसके अलावा ताइवान और हॉन्गकॉन्ग से भी इस फिल्म की कमाई 60 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के समय हम ‘दंगल’ की बात इसीलिए कर रहे हैं, क्योंकि इसकी कमाई को लेकर ED (प्रवर्तन निदेशालय) के पास शिकायत पहुँचने वाली है। लोगों को शक है कि ये कमाई फर्जी है। सोशल मीडिया में बातें चल रही हैं कि अक्सर काळा धन को सफ़ेद करने के लिए बॉलीवुड वाले फिल्मों के फर्जी कलेक्शंस का सहारा लेते हैं। ‘Legal Rights Observatory- LRO’ नामक संस्था ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वो आमिर खान की दंगल की 2000 करोड़ रुपए की कमाई के सम्बन्ध में ED और आयकर विभाग (IT) से शिकायत करेगी। बता दें कि ‘दंगल’ सहित आमिर खान द्वारा निर्मित कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस चीन में बंपर दिखाए गए हैं। Is China Using Aamir Khan For Money Laundering In India?? Just looks at these staggering collection figures: Movie. India China Dangal 387 Cr 1370 Cr Secret Superstar 57 Cr 900 Cr Bahubali2 1429 Cr 80 ...

‘मेरी सेक्स लाइफ उतनी इंटरेस्टिंग नहीं’: तापसी पन्नू ने बताई ‘कॉफी विद करण’ में

करण जौहर का शो इन दिनों सेक्स से जुड़े सवालों को लेकर चर्चा में है। करण ने हाल ही में करीना कपूर खान से शो पर बच्चे पैदा होने के बाद सेक्स लाइफ के बारे में सवाल किया था। विजय देवरकोंडा से भी उनकी सेक्स लाइफ के बारे में पूछा था। आलिया भट्ट से उनकी सुहागरात को लेकर सवाल किया था। शो में किसी की व्यक्तिगत जीवनी पूछकर क्या करण अपने शो को चर्चा में रखने का वहम पाल रहे हैं, इन बेहूदा बातों से शो डूबेगा।  बॉलीवुड गैंग में घुसपैठ के लिए तापसी पन्नू सालों से हाथ-पैर मार रही हैं। इसको लेकर उनका कंगना रनौत से विवाद भी हो चुका है। फिर भी फिल्में मिलने के बावजूद गैंग के लिए वे आउटसाइडर ही हैं। अब एक सवाल के जवाब में तापसी ने कहा है कि उनकी सेक्स लाइफ ‘कॉफी विद करण’ के लायक नहीं है। "My sex life is not interesting enough to be invited to Koffee with Karan," says Taapsee Pannu Read @ANI Story | https://t.co/Yz7YHGq0ge #TapseePannu #KoffeeWithKaranS7 #KaranJohar pic.twitter.com/k2UWqgR0Gi — ANI Digital (@ani_digital) August 7, 2022 पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ 19 अगस्त को रिलीज होने व...

‘मासूम सवाल’ के पोस्टर पर सैनिटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण क्यों?

                                फिल्म 'मासूम सवाल' के पोस्टर में सैनिटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर तमाम विरोधों के बावजूद भी बॉलीवुड अपना हिन्दू विरोधी रुक त्यागने को तैयार नहीं है। अब फिल्म ‘मासूम सवाल’ के पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें सैनिटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण को दिखाया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म को महिलाओं को आने वाले पीरियड्स और इसकी समस्याओं पर बनाया गया है। मेंस्टुरेशन पर बनी इस फिल्म में सैनिटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण को दिखाए जाने का विरोध हो रहा है। बॉलीवुड में विराजमान हिन्दू विरोधी आखिर कितनी नीचता तक जाएंगे? बॉलीवुड के हिन्दुओं के प्रति ऐसे अशोभनीय रवैया को देख, क्या हिन्दुओं को पूर्णरूप से फिल्मों का बहिष्कार करना होगा? फिल्म निर्माता रंजना उपाध्याय और निर्देशक संतोष उपाध्याय क्या पीरियड्स हिन्दू महिलाओं को ही होते हैं, किसी अन्य को नहीं ? फिल्म निर्माता और निर्देशक को इतना मालूम होना चाहिए था कि इस दौरान हर धर्म में कुछ कामों की मनाही होती है। दूसरे, पहले इ...

हर महीने 25 लाख रूपए लो, मेरी बीवी बनकर रहो : नीतू चंद्रा

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा इन दिनों अपने एक इंटरव्यू के कारण चर्चा में हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने एक हैरान करने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक बिजनेसमैन (Businessman) उन्हें सैलरी पर बीवी (Salaried Wife) रखना चाहता था। इसके लिए उस शख्स ने नीतू को प्रति माह 25 लाख रुपए देने की बात कही थी। इसी इंटरव्यू में नीतू चंद्रा ने उस ऑडिशन का भी जिक्र किया, जिसमें कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें तुरंत ही रिजेक्ट कर दिया था।  नीतू चंद्रा ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट   बॉलीवुड हंगामा को ​दिए इंटरव्यू में अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा, “मुझसे एक बड़े बिजनसमैन ने कहा था कि वो मुझे 25 लाख रुपए प्रति महीने देगा, लेकिन मुझे उसकी सैलरीड वाइफ बनना होगा। मेरी स्टोरी एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस की फेलियर स्टोरी है। 13 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के साथ काम करने के बावजूद मेरे पास न तो पैसा है और न ही काम है। मुझे अब डर लगने लगा है। इतना काम करने के बाद भी इस इडंस्ट्री में मेरा कोई अस्तित्व नहीं है। ऐसा लगता जैसे मेरी यहाँ किसी को जरूरत नहीं है।” नीतू चंद्रा ने आगे बताया कि ए...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)