नरेंद्र मोदी के POK पर दिए बयान के बाद पाकिस्तान की तरफ से फिर एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन ( Ceasefire Violation) किया गया है। आज पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर गोलीबारी की और मोर्टार भी दागे। पाकिस्तानी सेना की तरफ से हुई इस हरकत पर भारतीय सेना भी बहुत करारा जवाब दे रही है। LOC पर दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। पाकिस्तान आज अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लेकिन उसे आजादी के जश्न से ज्यादा भारत में हिंसा फैलाने की चिंता है। आज भी वो अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आया और सीमा पर फायरिंग की। आज सुबह हुई इस फायरिंग का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की ताबड़तोड़ फायरिंग के आगे पाकिस्तानी गोलियां भी कमजोर पड़ गईं। इससे पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान आतंक की समस्या से इस हद तक जूझ रहा है कि जब वह हमारी तरफ 10 जिहादी भेजता है तब वहां कहीं न कहीं ब्लास्ट होता है और 70-80 लोग मारे जाते हैं। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने चेन्नै के चिन्मय मिशन द्वारा आयोजित एक समारोह में ये बातें कहीं। इस हफ्ते...