Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2017

GST : समस्त भारत में एक कर पद्द्ति

भारत में GST जुलाई 1 की मध्य रात्रि से लागू हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने साथ मिलकर GST लाँच करने वाला बटन दबाया, पहले कांग्रेस कह रही थी कि मोदी खुद GST लाँच करके राष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, GST लाँच करने का बटन मोदी और राष्ट्रपति दोनों ने दबाया।  गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) आज रात 12 बजे से लागू हो गया। सरकार ने इसके संसद के ऐतिहासिक सेंट्रल हाल में एक बड़ा प्रोग्राम का आयोजन किया था। इस अवसर पर सेंट्रल हाल में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और  कैबिनेट के सभी सदस्यों के साथ कई राजनितिक दलों के सदस्य भी मौजूद रहे।  मोदी ने GST बिल को Goods and Services Tax की जगह Good and Simple Tax बताते हुए कहा कि इससे टैक्स आतंकवाद ख़त्म हो जाएगा और सामान्य व्यापारियों को अफसरों से जो परेशानी होती रही है वह अब ख़त्म हो जाएगी।  पीएम ने आगे कहा कि ये वो सेंट्रल हॉल है जहां पर कई ऐतिहासिक काम हुए हैं। पीएम ने 9 दिसबंर 1946 का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान सभा की पहली बैठक यहां पर ही हुई थी। उन्होंने कहा कि य

क्या आम आदमी पार्टी का भविष्य अंधकारमय होने वाला है ?

दिल्ली विधानसभा में दो व्यक्तियों ने आज हंगामा किया। बता दें कि ये दोनों आदमी खुद को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बता रहे थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम पहले भी संबंधी मामले में उछल चुका है। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने दोनों व्यक्तियों को एक महीने जेल में रहने की सजा सुनाई। विधानसभा में हंगामा करने वाले ये दोनों आदमी सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त होने का नारा लगा रहे थे। दोनों व्यक्तियों ने कागज फाड़कर नारेबाजी की। दोनों व्यक्ति पहली मंजिल पर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बता दें सत्येंद्र जैन से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई आठ घंटे पुछताछ कर चुकी है।  आम आदमी पार्टी के गठन से लेकर अब तक की इसकी कार्यशैली का अवलोकन करने पर इस पार्टी पर आरोप कि "रायता फ़ैलाने वाली पार्टी" शत-प्रतिशत सटीक सिद्ध हो रहा है। यदि यह पार्टी वास्तव में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने और जनता को उससे मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से आयी है, तो इसे दिल्ली में गंभीरता और कमर्ठता से दिल्ली सरकार को चलाना था। लेकिन यह केव

आज़म खान ने किया भारतीय सेना को शर्मसार

देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद नजदीकी और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने बेहद शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने भारतीय सेना पर रेप का आरोप लगाया है।  जम खान का एक विडियो सामने आया है। इसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं, '...दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी।  जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?'। उनके कहने का मतलब था कि कश्मीर में सेना औरतों का रेप करती है इसलिए जवानों का प्राइवेट पार्ट काट लिया गया। समाजवादी पार्टी के दीपक मिश्रा ने आजम के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि ऐसे नाजुक मौके पर ये बयान सही नहीं है इसलिए वह इस बयान की निंदा करते हैं। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऐसा बयान देने वाले राजनेताओं का बहिष्कार करने की बात कही है। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा कि आजम अलगावादियों और आतंकवादियों के लिए बो

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)