टीवी एक्ट्रेस सुलगना चटर्जी कास्टिंग काउच के खिलाफ बोली हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि बॉलीवुड के टॉप लोगों से घटिया ऑफर मिला था, जिसमें उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था। सुलगना की इस बारे में एक एजेंट से फोन पर वॉट्सएप मैसेज के जरिए बात भी हुई थी। उन्होंने उसी बातचीत का स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और आपबीती बयान की है। सुलगना के मैसेज के बाद बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में एक बार फिर से कास्टिंग काउच पर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। सुलगना सौभाग्यवती भवः, संस्कार- धरोहर अपनों की, महादेव और मिसेज प्यार लाल जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। बता दें कि उनसे पहले इस मसले पर विद्या बालन, राधिका आप्टे सरीखी एक्ट्रेस भी खुल कर अपनी राय जाहिर कर चुकी हैं। फेसबुक पर उन्होंने चैट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें काम को लेकर उनकी और एजेंट की बातचीत हुई थी। चैट से स्पष्ट है कि एजेंट निर्देशक की तरफ से बात कर रहा होता है। वह सुलगना से कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहता है। वह इस पर लिखती हैं, “जब इस तरह के ऑफर आम हो जाते हैं, तब आप पर इनका प्रभाव नहीं पड़ता।”
सुलगना…
सुलगना…