देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद नजदीकी और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने बेहद शर्मनाक बयान दिया है।
उन्होंने भारतीय सेना पर रेप का आरोप लगाया है। जम खान का एक विडियो सामने आया है। इसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं, '...दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी।
जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?'। उनके कहने का मतलब था कि कश्मीर में सेना औरतों का रेप करती है इसलिए जवानों का प्राइवेट पार्ट काट लिया गया।
समाजवादी पार्टी के दीपक मिश्रा ने आजम के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि ऐसे नाजुक मौके पर ये बयान सही नहीं है इसलिए वह इस बयान की निंदा करते हैं। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऐसा बयान देने वाले राजनेताओं का बहिष्कार करने की बात कही है।
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा कि आजम अलगावादियों और आतंकवादियों के लिए बोल रहे हैं। नरसिम्हा के मुताबिक, समाजवादी पार्टी खुद अपने नेताओं को इस तरह के बयान देने के लिए उकसा रही है।
समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता और कभी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी नेता आजम खान एक बार फिर अपनी विवादास्पद बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं।
सपा नेता आजम खान ने भारतीय सेना पर बलात्कार जैसा संगीन आरोप लगाया है। सेना पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए आज़म खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ है।
#WATCH Senior SP leader Azam Khan's statement on the Army
#WATCH Senior SP leader Azam Khan's statement on the Army
इस वीडियो में आजम खान ने कहा, '...दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए।'
उन्होंने कहा, 'यह इतना बड़ा संदेश है, जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?'
उन्होंने कहा, 'यह इतना बड़ा संदेश है, जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?'
सपा नेता आजमखाँ ने भारतीय फौज पर चारित्रिक आरोप लगाकर अपनी देशद्रोही मानसिकता जगजाहिर कर दिया है..उनका यह कहना कि दहशतगर्दों को सैनिकों के हाथ से कोई शिकायत नहीं, सिर से कोई शिकायत नही, पैर से कोई शिकायत नहीं ,जिस्म के जिस हिस्से से शिकायत थी वे उसे काट ले गये, एक घटिया और ओछी मानसिकता के सिवा कुछ भी नही कहा जा सकता है..यह वक्तव्य सेना का अपमान है और सैनिकों का मनोबल गिराने वाला है...नेताओं के वक्तव्यों पर कोई कार्यवाही न होना देश में "कानून का राज" के झूठे दावे का सच दिखा रहा है
Comments