रणवीर सिंह की फोटो देखते पकड़ी गई ट्विंकल खन्ना
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर बॉलीवुड से प्रतिक्रियाएँ आने का सिलसिला अब भी जारी है। हाल में रणवीर की तस्वीरों पर ट्विंकल खन्ना ने रिएक्ट किया है। ट्विंकल ने कहा कि रणवीर की तस्वीर को उन्होंने ध्यान से देखा लेकिन उन्हें उसमें कुछ भी नहीं दिखा। उन्होंने ये भी बताया कि ये फोटो देखते हुए उन्हें उनके बेटे ने पकड़ लिया था।
ट्विंकल खन्ना ने रणवीर सिंह की न्यूड फोटो पर लिखे अपने ब्लॉग में कहा कि रणवीर अंडर एक्सपोज्ड हैं और दूरबीन या मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर जूम करके देखने के बावजूद उन्हें कुछ भी नजर नहीं आया हैl बस दो पैरों के बीच उन्हें छाया ही दिख रही थीं।
बेटे ने ट्विंकल को पकड़ा
ट्विंटल ने इस फोटो शूट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वो जब रिसर्च के लिए रणवीर की तस्वीर को लैपटॉप स्क्रीन पर जूम करके देख रही थीं तभी उनका बेटा आरव पीछे से आ गया और उन्हें ऐसे में समय में शर्मिंदा होना पड़ा।
उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने आर्टिकल में बताया, “मैं मेरी स्क्रीन पर रणवीर की फोटोज को देख रही थी, तभी मेरा बेटा आ गया, मैंने उसे बताया कि यह रिसर्च के लिए है। जहाँ लोग महिलाओं के नंगे शरीर को घूरते हैं, वहीं पुरुषों के शरीर को देखने से बचते हैं।”
सास से जुड़ा किस्सा बताया
ट्विंकल ने अपने ब्लॉग में अपनी सास से जुड़े एक किस्से को भी साझा किया। उन्होंने बताया, “कुछ साल पहले की बात है… पम्मी बुआ, जिन्हें आज भी ऑडियो या वीडियो कॉल से फर्क नहीं पड़ता, उन्होंने अपने बाथरूम का दरवाजा खोल दिया था। तब बाथरूम में उनके 72 साल के पति अपना टॉवल खोल रहे थे। उन्होंने अपने पति से कहा- ‘मोहनजी, लीजिए फोन, दीदी ने मुंबई से आपको बर्थडे विश करने के लिए फोन किया है।’ इस पर मेरी सास ने तुरंत फोन को काट दिया। क्योंकि उन्हें मोहनजी बिन कपड़ों के दिख गए थे।”
विद्या बालन की प्रतिक्रिया का समर्थन
ट्विंकल ने रणवीर सिंह का फोटोशूट देखने के बाद जो विद्या बालन का रिएक्शन आया, उस पर भी अपनी सहमति व्यक्त की जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें रणवीर के न्यूड फोटोशूट से दिक्कत नहीं है। उन लोगों को भी आँख सेंकने का मौका मिलना चाहिए।
रणवीर सिंह ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए पूरी तरह न्यूड होकर फोटोशूट कराया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन ऐसा करने वाले वे पहले शख्स नहीं हैं। कई इंडियन सेलेब्स इस तरह के पोज दे चुके हैं। 48 साल पहले एक मॉडल ने इस कदर हद कर दी थी कि वह पूरी तरह निर्वस्त्र होकर जुहू बीच पर दौड़ पड़ी थी। खास बात यह है कि उस वक्त इस मॉडल की उम्र महज 26 साल थी। हम बात कर रहे हैं प्रोतिमा गौरी बेदी (Protima Bedi) की, जो अभिनेता कबीर बेदी (Kabir Bedi)की पत्नी और एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) की मां थीं।
दरअसल, प्रोतिमा का यह बोल्ड मूव सिने ब्लिट्ज नाम की एक मैगजीन के प्रमोशन के लिए था, जो नई-नई लॉन्च हुई थी। ब्लिट्ज के चीफ रुस्सी करंजिया के दिमाग में ग्राहकों को लुभाने का यह आइडिया आया था और इसकी कवर गर्ल के लिए प्रोतिमा उनकी पहली पसंद थीं।
सबसे पहले मिलिंद तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 1995 में एक जूते के विज्ञापन के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के साथ न्यूड फोटोशूट कराया था। मिलिंद की यह विवादित तस्वीर मॉडलिंग जगत में आइकॉनिक मानी जाती है। हालांकि उस वक्त भी मिलिंद की काफी आलोचना की गई थी।
कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा था, 'साल 1989 में मेरा पहला विज्ञापन। मुझे कुछ घंटों के फोटोशूट के लिए 50000 रुपये ऑफर हुए थे और मैं हैरान हो गया था। मुझे लगा कि ये लोग पूरी तरह से पागल हैं। मैं उस समय 23 साल का था और मैं एक होटल में काम कर रहा था। मैं सोच रहा था कि क्या मुझे वेटर या फिर कुक के रूप में अपना करियर शुरू करना चाहिए। दुनिया एक अद्भुत जगह है।'
इस तस्वीर में मिलिंद और मधु सप्रे ने सिर्फ उस कंपनी के जूते पहने हुए थे। दोनों के बीच एक अजगर है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद काफी बवाल मचा था। बवाल के बाद इसके फोटोग्राफर पीडी गुप्ता की गिरफ्तारी तक की नौबत आ गयी थी।
Comments