करण जौहर का शो इन दिनों सेक्स से जुड़े सवालों को लेकर चर्चा में है। करण ने हाल ही में करीना कपूर खान से शो पर बच्चे पैदा होने के बाद सेक्स लाइफ के बारे में सवाल किया था। विजय देवरकोंडा से भी उनकी सेक्स लाइफ के बारे में पूछा था। आलिया भट्ट से उनकी सुहागरात को लेकर सवाल किया था। शो में किसी की व्यक्तिगत जीवनी पूछकर क्या करण अपने शो को चर्चा में रखने का वहम पाल रहे हैं, इन बेहूदा बातों से शो डूबेगा।
बॉलीवुड गैंग में घुसपैठ के लिए तापसी पन्नू सालों से हाथ-पैर मार रही हैं। इसको लेकर उनका कंगना रनौत से विवाद भी हो चुका है। फिर भी फिल्में मिलने के बावजूद गैंग के लिए वे आउटसाइडर ही हैं। अब एक सवाल के जवाब में तापसी ने कहा है कि उनकी सेक्स लाइफ ‘कॉफी विद करण’ के लायक नहीं है।
"My sex life is not interesting enough to be invited to Koffee with Karan," says Taapsee Pannu
— ANI Digital (@ani_digital) August 7, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/Yz7YHGq0ge#TapseePannu #KoffeeWithKaranS7 #KaranJohar pic.twitter.com/k2UWqgR0Gi
पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ 19 अगस्त को रिलीज होने वाली है। पिछले दिनों जब इसका ट्रेलर आया था तो नेटिजन्स ने पूछा था कि इतनी फ्लॉप फिल्मों के बाद भी तापसी पन्नू को बॉलीवुड में काम कौन दे रहा है। स्पेनिश फिल्म ‘मिराज’ की कॉपी बताई जा रही इस फिल्म के लिए वह इन दिनों जमकर प्रचार कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ‘दोबारा’ को प्रमोट कर रहे थे। उसी समय करण जौहर बगल के कमरे में अपने चैट शो का प्रचार कर रहे थे। इसको ध्यान में रखते हुए मीडिया ने तापसी से पूछा कि उन्हें करण के शो में क्यों नहीं बुलाया गया? इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने मजाकिया लहजे में कहा, “मेरी सेक्स लाइफ उतनी इंटरेस्टिंग नहीं है कि मुझे ‘कॉफी विद करण’ में इनवाइट किया जा सके।” यह जवाब काफी वायरल हो रहा है।
Comments