आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस 2024 करोड़ रुपए बताया जाता है, जिसमें से 1400 करोड़ रुपए अकेले चीन से आए। इसके अलावा ताइवान और हॉन्गकॉन्ग से भी इस फिल्म की कमाई 60 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के समय हम ‘दंगल’ की बात इसीलिए कर रहे हैं, क्योंकि इसकी कमाई को लेकर ED (प्रवर्तन निदेशालय) के पास शिकायत पहुँचने वाली है। लोगों को शक है कि ये कमाई फर्जी है।
सोशल मीडिया में बातें चल रही हैं कि अक्सर काळा धन को सफ़ेद करने के लिए बॉलीवुड वाले फिल्मों के फर्जी कलेक्शंस का सहारा लेते हैं। ‘Legal Rights Observatory- LRO’ नामक संस्था ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वो आमिर खान की दंगल की 2000 करोड़ रुपए की कमाई के सम्बन्ध में ED और आयकर विभाग (IT) से शिकायत करेगी। बता दें कि ‘दंगल’ सहित आमिर खान द्वारा निर्मित कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस चीन में बंपर दिखाए गए हैं।
Is China Using Aamir Khan For Money Laundering In India??
— SDeshmukh (@SDesh01) August 10, 2022
Just looks at these staggering collection figures:
Movie. India China
Dangal 387 Cr 1370 Cr
Secret Superstar 57 Cr 900 Cr
Bahubali2 1429 Cr 80 Cr
Was it made with the sole purpose of bringing in money from China?
— SDeshmukh (@SDesh01) August 10, 2022
How China thwarts India’s plans
Apple wanted to establish iphone manufacturing in India as China was getting very belligerent and dictating to US companies
How do they do it? They setup shell companies, or tell real companies to create fake invoices and send them money.
— SDeshmukh (@SDesh01) August 10, 2022
Example: I have a movie production house. I make a movie and that movie is played in China.
फ़िलहाल Xiaomi, Oppo और Vivo जैसी चीनी कंपनियाँ हजारों करोड़ रुपयों की टैक्स चोरी को लेकर सरकारी कार्रवाई का सामना कर रही हैं। ऐसे में LRO का कहना है कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि चीन में फिल्मों की रिलीज के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का धंधा हो रहा हो। साथ ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ की बुकिंग फेक होने का आरोप लगाते हुए भी LRO ने फर्जी विदेशी करेंसी फ्लो पर लगाम लगाने के लिए जाँच एजेंसियों को पत्र लिखने का ऐलान किया है।
.@LegalLro to push for probe into 2000 crore earning of @AKPPL_Official films from China - which doesn't share as much cordial relation with India as with Pakistan, and which prefers communism over democracy. #LaalSinghChaddha has already been declared a craze in China https://t.co/X3Um7WdFYr
— Gems of Bollywood (@GemsOfBollywood) August 10, 2022
I have also explained the "Craze in China" for amir khan's movies..
— शुद्ध (@ShuddhaWorld) August 10, 2022
And a few more reasons to boycott लाल सिंह चड्ढा।https://t.co/rJW6WweFvr#BoycottLalSinghChadha #BoycottLaalSinghChaddha
एक अन्य यूजर ने भी आमिर खान की फिल्मों के चीन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस को लेकर संदेह जताया है। जैसे, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ एक कम बजट वाली फिल्म थी जिसने भारत में मात्र 57 करोड़ रुपए कमाए, लेकिन चीन में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 900 करोड़ रुपए दिखाया जाता है। जबकि दुनिया भर में भारत में 1429 करोड़ रुपए का भारी कारोबार करने वाली ‘बाहुबली 2’ ने चीन में मात्र 80 करोड़ रुपए ही कमाए थे।
Comments