कनिष्का सोनी ने खुद से कर ली शादी (तस्वीर साभार: कनिष्का का इंस्टाग्राम)
टीवी सीरियल्स में काम करने वाली अभिनेत्री कनिष्का सोनी की शादी की खबर ने सबको चौंका दिया है। कनिष्का की शादी कोई सामान्य शादियों जैसी नहीं है। उन्होंने खुद से शादी की है। खुद अपनी माँग भरी है। खुद सिंदूर पहना है। यानी कि उन्होंने सोलोगामी मैरिज की है।
कनिष्का ने इस संबंध में 16 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा था, “मैंने खुद से शादी की है क्योंकि मैंने अपने सभी सपनों को पूरा किया है और मैं एकमात्र व्यक्ति हूँ जिसे मैं प्यार करती हूँ। मुझे कभी कोई आदमी नहीं चाहिए- ये जवाब उन सारे सवालों के लिए है जो मुझसे पूछे जा रहे हैं। मैं अकेले और अपने गिटार के साथ खुश हूँ। मैं देवी हूँ, मजबूत हूँ और शक्तिशाली हूँ, शिव और शक्ति मेरे अंदर सब कुछ है। धन्यवाद।”
कनिष्का को इस पोस्ट के बाद इंस्टाग्राम पर बहुत नेगेटिव कमेंट्स मिले। लोगों ने उनके इस फैसले पर सवाल उठाए। जिसके बाद उन्होंने एक 6 मिनट की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने इस वीडियो में उन लोगों को सफाई दी जो उनकी शादी पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने कहा, “मैंने नोटिस किया कि मुझे उस पोस्ट पर बहुत ही अजीबोगरीब कमेंट्स आ रहे हैं, जिसमें मैंने कहा है कि मैंने खुद से शादी कर ली है। तो मैंने ये बहुत सोच-समझकर निर्णय लिया है। लेकिन काफी लोगों ने मुझे कहा कि आपने साइंस को पीछे छोड़ दिया, आप सेक्स किसके साथ करेंगी, तो ईमानदारी से मैं आपको बताऊँ कि अगर साइंस के बारे में आपको इतना ही पता है, तकनीक के बारे में इतना ही जानते हैं, तो मैं आपको बता दूँ कि तकनीक बहुत आगे निकल गई है और इस हिसाब से भी लड़की को किसी की जरूरत नहीं है। किसी आदमी की जरूरत नहीं है।”
उन्होंने कहा, “मैं गुजरात की एक कंजर्वेटिव परिवार से हूँ। शादी करने का सपना मेरा भी था। लेकिन आज तक जिंदगी में मुझे ऐसा आदमी नहीं मिला, जो शब्दों पर टिका हो। हमेशा यही देखा कि आदमी जो बोलता है उसपर डटा नहीं रहता। इसी वजह से मेरा मानना है कि मैं तकनीक से सहारे अपनी पूरी जिंदगी बिन आदमी के रह सकती हूँ। अगर मैं खुद कमाती हूँ तो मुझे आदमी की जरूरत नहीं। मैं स्वतंत्र हूँ, मैं अपनी जरूरतों और सपनों का पूरा ख्याल रख सकती हूँ, मुझे आदमी की जरूरत क्यों होगी।”
कनिष्का सोनी ने वीडियो में ये भी कहा कि वो दुबई में थीं और कई लोगों से मिली। इस दौरान उन्हें पता चला कि 90 फीसदी लड़कियों का शादी के 10 महीने बाद तलाक हो जाता है। किसी को पति तंग करता है। कोई आँख फोड़ देता है। ये सब 15-16 साल साथ रह लो उसके बाद होता है।
कई लोग कहते हैं कि सब कोई ऐसा नहीं होता लेकिन कनिष्का के अनुसार, वह जहाँ-जहाँ गई हैं , जिन-जिन से मिली हैं वो लोग सिर्फ फोटो में खुश दिखते हैं। इसलिए उन्हें ऐसा परिवार नहीं चाहिए। वह कहती हैं, “मुझे सिंदूर-मंगलसूत्र वाला गेटअप पसंद है लेकिन मैं इसके लिए आदमी का इंतजार नहीं कर सकती। मुझे अब विश्वास नहीं है कि कोई ऐसा आदमी हो सकता है जो अपनी बातों पर टिके।”
Comments