आर.बी.एल.निगम,वरिष्ठ पत्रकार केन्द्र में मोदी सरकार द्वारा हर संस्था और बैंकों आदि को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया से जनमानस में खूब दुष्प्रचार किया जा रहा है कि "जब से मोदी सरकार आयी है, जनता को परेशानियाँ हो रही है।" और इस तरह का दुष्प्रचार मोदी विरोधियों द्वारा खूब हो रहा है, लेकिन इस ऑनलाइन प्रक्रिया से कितने घोटाले सामने आ रहे हैं, जिसका जनमानस को पता भी नहीं। जब उत्तराखंड में भाजपा गठित नयी सरकार ने मदरसों को ऑनलाइन किया, खूब शोर मचा कि नयी सरकार के आते ही मदरसों से दो लाख बच्चे गायब हो गए। जबकि वास्तविक एकदम विपरीत थी। ये दो लाख फ़र्ज़ी मुस्लिम बच्चों को रिकॉर्ड में दिखाकर छद्दम धर्म-निर्पेक्षों की मदद से कट्टरपंथी हर महीने करोड़ों का चूना लगा रहे थे। और अब वही प्रक्रिया उत्तर प्रदेश में भी लागू होने कर फ़र्ज़ी मदरसे गायब हो गए। यानि इन फ़र्ज़ी मदरसों और फ़र्ज़ी बच्चों को रिकॉर्ड पर दिखाकर हर महीने सरकार को करोड़ों की चपत लग रही थी। यानि जो धन देश अथवा प्रदेश के दूसरे कामों में खर्च होता, भ्रष्टाचारियों की जेबों में जा रहा था। सहारनपुर में सिर्फ कागज पर चल रहे 17 मदरस...