Skip to main content

राहुल गाँधी की ताजपोशी से पूर्व उठा विवाद

राहुल गांधी की ताजपोशी पर उठे सवाल, कांग्रेसी नेता ने कहा- 'ये चुनाव इलेक्शन नहीं सलेक्शन'
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
कुछ ही माह पूर्व लिखा था कि कांग्रेस में परिवारवाद के विरोध बहुत आक्रोश है, लेकिन बिल्ली के गले में घंटी बांधे कौन? आखिरकार  शहजाद पूनावाला ने उस काम को अंजाम दे ही दिया। हालाँकि अपने इस साहसिक काम के लिए उनके अपने ही भाई तहसीन पूनावाला ने शहजाद से पारिवारिक सम्बन्ध तक विच्छेद कर लिए। क्योकि तहसीन रॉबर्ट वाड्रा के बहनोई है, इस कारण गाँधी परिवार के प्रति अपनी वफ़ादारी तो निभा दी, परन्तु इसके परिणाम नहीं सोंचे।
वास्तव में, इस परिवार के कारण आज कांग्रेसी अपने आपको कांग्रेसी कहलवाने पर लज्जित हो रहे हैं। इतिहास साक्षी है, इस परिवार ने अध्यक्ष सीता राम केसरी को अपमानित कर दूध में से मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंक दिया, तत्कालीन प्रधानमन्त्री नरसिम्हा राव को "नरसिम्हा धोती के नीचे निक्कर पहनता है" कहा कर बदनाम किया ; भूतपूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री, जो वर्तमान प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की तुलना में कहीं अधिक अधिक कठोर निर्णय लेने वाले निर्भीक धर्म-निरपेक्ष थे, उन्हें भ्रष्टाचारी कह बदनाम किया, संक्षेप में जो कांग्रेस को वर्तमान स्थिति में एक नयी ऊर्जा देने वाले थे, किसी का नाम नहीं लिया जाने में शर्म आती है।आज कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ बुद्धिजीवी अच्छी तरह इस बात से अवगत हैं कि मोदी लहर को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी को संरक्षण देने और परिवार द्वारा अपने की बात स्वीकार न करने के कारण पार्टी हर बीतते दिन पतन की ओर अग्रसर है। यदि पार्टी पर इसी परिवार का अधिकार रहा, निश्चित रूप से आने वाले समय में पार्टी को कोई कार्यकर्ता भी नहीं मिलने वाला। अगर मिल भी गए, ठीक वही स्थिति होगी, जैसे भाजपा में मुस्लिमों को जितनी भीड़ लग जरूर गयी है, लेकिन वोट देने के नाम पर उससे कहीं अधिक पीछे, यही स्थिति कांग्रेस की होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
कांग्रेस टूटने के कगार पर 
वैसे शहजाद अकेले दम पर इतना जोखिम नहीं ले सकते, निश्चित रूप से इनके पीछे एक लम्बी बुद्धिजीविओं की भीड़ होगी। और इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता, क्योकि कांग्रेस सूत्रों के ही अनुसार, राहुल और सोनिया में वो परिपक्ता नहीं आयी, जिस कारण पार्टी में विराजमान बुद्धिजीविओं को ही अपमानित होना पड़ता है। यह भी सम्भावनाएं व्यक्त की जा रही हैं कि कहीं 2019 चुनाव से पूर्व कांग्रेस विभाजित न हो जाए। यह केवल शंका ही नहीं, शहजाद द्वारा राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने पर किये गए विरोध ने इस नींव रख दी है। फिर आज नहीं तो कल, पार्टी की कमान इस परिवार से निकलने के पूरे आसार है ,क्योकि जिस दिन वर्तमान सरकार ने गंभीरता से इस परिवार के घोटालों की जाँच शुरू की, कोई इस परिवार को बचाने वाला नहीं होगा। 
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी की ताजपोशी की तैयारियां चल रही हैं. हालांकि ज्यादातर कांग्रेसी उन्हें अध्यक्ष मानकर ही चलते हैं, आधिकारिक घोषणा सिर्फ खानापूर्ति ही है. लेकिन इस रस्म अदायगी से पहले पार्टी के अंदर विरोध के स्वर फूटने लगे हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने राहुल की ताजपोशी पर आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने यहां तक कहा कि पार्टी में एक परिवार में से एक ही व्यक्ति को पद मिलना चाहिए. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे जानकारी मिली है कि पार्टी प्रतिनिधि अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वोट देने जा रहे हैं. यह तो पहले से ही तय है, फिर वोट डालने का पाखंड क्यों?' उन्होंने कहा कि सच बोलने पर उन पर हमले किए जाएंगे. लेकिन इसके लिए वे तैयार हैं. 
अवलोकन करें:--

लगभग दो वर्ष एक हिन्दी पाक्षिक का सम्पादन करते शीर्षक “कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का Positive DNA” पर अमुख कथा लिखी थी। जिसमे विस्तार से आम...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM



Veteran Congress leader, former union minister Margaret Alva recently released her book ‘Courage and Commitment.’ Rupa Publications has pu...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM



महाराष्ट्र और ओडिशा में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इन आरोपों की छींटों से कांग्रेस उपाध्यक्ष...
nigamrajendra28.blogspot.com


हिंदू धर्म में ‘फूट डालो राज करो’ की कांग्रेसी नीति कर्नाटक में एक नए और ज्यादा खतरनाक रूप में सामने आ रही है। बीते कुछ समय से राज्य मे...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM


. आर.बी. एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार अटल बिहारी वाजपॆयी जी को राजनीति में ’अजात शत्रु’ कहतें हैं। अपनी समभाव के लिये जाने वाले अटल जी अपन...
nigamrajendra28.blogspot.com
शहजाद पूनावाला के इस बयान के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है. पार्टी सूत्रों की मानें तो कई नेताओं ने पूनावाला की बात का समर्थन किया है, लेकिन सामने आने की हिम्मत किसी में नहीं हैं. इससे पहले भी कई नेता राहुल गांधी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुके हैं.
 अगस्त में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि राहुल को जिम्मेदारी देने का समय आ गया है. पार्टी में भी काफी समय से उनको अध्यक्ष बनाए जाने की मांग चल रही थी. पिछले महीने तो कई राज्यों की कांग्रेस इकाइयों ने प्रस्ताव भेजकर बकायदा राहुल की ताजपोशी की मांग उठाई थी. इनमें मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने पहल की थी. 
राहुल गांधी की पार्टी अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी की तैयारियों के बीच कांग्रेस के अंदर से वंशवाद के खिलाफ आवाज उठी है. पार्टी के एक युवा नेता ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी को इसलिये अध्यक्ष बनाया जा रहा है क्योंकि वो गांधी परिवार से आते हैं. गुजरात चुनाव प्रचार के बीच राहुल की कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी की तैयारी हो रही है. शहजाद पूनावाला महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता हैं. उनका आरोप है कि राहुल को अध्यक्ष सिर्फ इसलिये बनाया जा रहा है क्योंकि वो गांधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. पूनावाला ने ट्वीट कर मांग की है कि राहुल पहले उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दें और फिर चुनाव लड़ें.
पूनावाला ने कहा कि अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी का चुनाव इसलिए हो रहा है, क्योंकि वे ‘गांधी परिवार’ से ताल्लुक रखते हैं. पार्टी में एक मुद्दा (वंशवाद) कोई नहीं उठा रहा है. कांग्रेस में आवाज उठाने की हिम्मत होगी. वंशवाद और चापलूसी पर मेरा जमीर मुझे और चुप बैठने नहीं देगा.
दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में इस दिनों राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने की तैयारियां चल रही हैं. यह एक चुनावी प्रक्रिया के तहत होगा. नामांकन शुक्रवार यानी एक दिसंबर से भरे जाएंगे. सूत्र बताते हैं कि राहुल 3 दिसंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन पूरी चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं. 
सूत्रों के मुताबिक शहज़ाद पूनावाला ने अपनी शिकायत के लिए एक मेल राहुल गांधी के दफ्तर को भी लिखा है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि पैनल बनाने वाले प्रतिनिधियों को पार्टी संविधान के अनुसार गुप्त मानकों से नहीं चुना गया, डेलीगेट्स को राज्य अध्यक्षों के इशारे पर नियुक्त किया गया है.
कांग्रेस के नेता राहुल के लिये रास्ता साफ कर चुके हैं, ये भी तैयारी हो चुकी है कि कोई राहुल के खिलाफ खड़ा नहीं होगा. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होगी.
अगर जरूरी हुआ तो 11 दिसंबर को वोटिंग होगी, मतगणना और नतीजे 19 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. लेकिन इन सब के बीच शहज़ाद के बयानों ने कांग्रेसियों के माथे पर लकीर खींच दी है.
उन्होंने प्रदेश के रिटर्निंग अफसरों के साथ मुलाकात भी की है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अप्रैल में मधुसूदन मिस्त्री को पार्टी की केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) का सदस्य नियुक्त किया था. कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन और मिस्त्री के अलावा भुवनेश्वर कलिता को भी इसमें शामिल किया गया है. सीईए पर ही संगठनात्मक चुनाव कराने की जिम्मेदारी होती है. हालांकि राहुल निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने के लिए प्रदेश कमेटी के 10 प्रतिनिधियों के समर्थन की जरूरत होती है. 

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी...