Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2017

सोनिया गांधी दिखा सकती है दिग्विजय सिंह को बाहर का रास्ता

राहुल गांधी को लेकर दिग्विजय ने ट्विटर पर कुछ ऐसा कह दिया है कि अब वह फिर मजाक का विषय बन गए हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। लगता है, कुछ वर्षों से कांग्रेस को मिल रही पराजय से पार्टी में शायद दिग्विजय ही सबसे ज्यादा दुखी हैं। इस लिए बोलने से पूर्व इनको नहीं पता होता कि "मेरे इस कथन का पार्टी पर कितना बुरा असर पड़ेगा",  हमेशा अपने बयानों और विवादों के चलते सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह की जुबान एक बार फिर से फिसल गई है। इसको लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर उनकाे लेकर काफी कुछ चल रहा है। इस बार दिग्विजय अपने ट्विटर हैंडल पर की गई अपनी एक पोस्‍ट को लेकर चर्चा में आए हैं। दरअसल, उन्‍होंने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्‍ट किया था। यह वीडियो कांग्रेस के पूर्व सांसद राजकुमारी रतना सिंह द्वारा प्रोड्यूस्‍ड किया गया था। इस वीडियो को एक्सप्लेन करने के चक्‍कर में उन्‍होंने जो लिखा, वही अब सुर्खियों में आ गया है। उन्‍होंने इस वीडियो के नीचे लिखा कि रत्ना सिंह के पिता स्‍वर्गीय दिनेश सिंह पहले इंदिरा गांधी की कैबिनेट में थे और बाद में राहुल गांधी की भ...

दिल्ली का खजाना लुटा दिया अपने प्रचार पर, केजरीवाल को भरने होंगे 97 करोड़ रुपये

गनीमत है कि दिल्ली में कोई बिग बॉस है वरना केजरीवाल सरकार लूट का वो खेल खेलती कि दिल्ली बर्बाद हो जाती, लेकिन केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार के ऊपर उप-राज्यपाल को नियुक्त करके दिल्ली सरकार के हर कारनामें की निगरानी करती रहती है। उसी का नतीजा है कि करोड़ों रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया गया है, और केजरीवाल सरकार से 97 करोड़ रुपये वसूलने के आदेश दिए गए हैं।  केजरीवाल सरकार ने सत्ता संभालने के बाद विज्ञापनों में अंधाधुध रुपये खर्च किये, अगर 10 करोड़ का फ्लाईओवर बनाया तो देश विदेश में 15 करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च कर दिए, अगर 1 करोड़ का एक मोहल्ला क्लिनिक बनाया तो देश विदेश में प्रचार करवाकर, विदेशों अख़बारों में आर्टिकल लिखवाकर 2 करोड़ रुपये प्रचार में खर्च कर दिए, अगर 1 करोड़ का कोई काम किया तो 10 करोड़ रुपये उसके प्रचार पर खर्च किये हैं और इसी तरह से दिल्ली खजाने से सैकड़ों करोड़ रुपये केजरीवाल ने अपने और अपनी पार्टी के प्रचार पर उड़ा दिए।  अब CAG ने केजरीवाल की इस चोरी और भ्रष्टाचार को पकड़ लिया है, हाई कोर्ट ने भी केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाई है और अपने प्रचार के...

भारत तेरे टुकड़े होंगे बोलने वालों को पटक-पटक कर मारूंगा -- सांसद आरके सिंह

भाजपा सांसद आरके सिंह ने भारत विरोधी बयानबाजी करने वाले लोगों को पटक-पटक कर मारने का बयान दिया है। उन्‍होंने अपने संसदीय क्षेत्र में 26 मार्च को एक कार्यक्रम के बाद ऐसा कहा। पूर्व गृह सचिव ने कहा, ”मैं राष्‍ट्रवादी हूं। यदि किसी भी राष्‍ट्रवादी के सामने कोई भारत के टुकड़े-टुकड़े होंगे जैसी बात करता है तो कोई भी उसे पटक-पटक कर मारेगा। मैं अपने देश से प्‍यार करता हूं। अपने देश के खिलाफ कोई आवाज नहीं सुन सकता।” आरके सिंह यूपीए सरकार के समय केंद्रीय गृह सचिव थे। साल 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्‍हें आरा से टिकट दिया गया और वे वहां से जीत भी गए थे। भाजपा सांसद ने जवाहर लाल नेहरु (जेएलएन) यूनिवर्सिटी के छात्रों पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि जेएनयू छात्र राष्‍ट्रविरोधी और उद्दंड नारेबाजी करते हैं। अगर उनका बस चलता तो वे उन्‍हें सबक सिखाते। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा कि अब राज्‍य में भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगेगी। आम आदमी ने योगी जी को मुख्‍यमंत्री बनाए जाने का स्‍वागत किया है। वहां पर अब हालात सुधर रह...

महज 170 घंटे के अंदर ऐसा करने वाले पहले सीएम योगी आदित्यनाथ…सकते में विपक्ष !

18 मार्च को उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री बने आदित्यनाथ योगी जी ने शपथ ली। फैसले लेने के बाद कुछ लोग खुश दिखे तो कुछ नाखुश नज़र आए। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद के पहले हफ्ते में ही मुख्यमन्त्री योगी जी ने जिस निडरता और जिस तेजी से एक के बाद एक यूपी के हित में फैसले लिए उससे साफ दिख रहा है कि वह कुछ अच्छा और अलग करने की सोच रहे हैं और वह इन कामों को पूरा करेगें। विकास को देखते हुए इस एक हफ्ते में योगी ने कई फैसले लिए हैं, और उनकी रफ्तार देख एेसा लग रहा है कि वे अपने फैसलों पर खरा उतरेंगे। जैसे ही यूपी में बीजेपी सत्ता में आई और योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद संभाला तो काम भी शुरू हो गया सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी कुर्सी पर बैठते ही धड़ाधड़ फैसले लेकर सबको चौंका दिया है| सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी कर दिया और फिर एक के बाद एक बड़े-बड़े फैसले लिए | मुख्यमंत्री योगी  ने गोरखपुर के अपने दौरे के दौरान अपनी टीम को कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देते हुए कहा कि जो लोग 18-20 घंटे काम करना चाहते हैं, वे ही उनके साथ...

जम्मू-कश्मीर में मुसलमान क्या अल्पसंख्यक है ?

जम्मू-कश्मीर में मुसलमानों को अल्पसंख्यक का दर्जा मिलना चाहिए या नहीं, इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के पाले में डाल दिया है और कहा कि ये मुद्दा केंद्र और राज्य सरकार आपसी सहमति से मिलकर सुलझाएं।    साथ ही कोर्ट ने चार सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। चीफ जस्टिस जेएस खेहर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एसके कॉल की बेंच ने कहा कि केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार आपस में बैठे और यह तय करें कि क्या जम्मू-कश्मीर में मुस्लिमों को अल्पसंख्यक का दर्जा मिलना चाहिए या नहीं और इसके मुताबिक उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए या नहीं।    बेंच का कहना है कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है और दोनों सरकारों को मिलकर इसका हल खोजना चाहिए। यह कहा था याचिकाकर्ता पिछले साल याचिकाकर्ता अंकुर शर्मा ने एक जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर में मुसलमान बहुसंख्यक हैं।    उसके बावजूद अल्पसंख्यकों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ मुसलमानों को मिल रहा है। उनका कहना था कि मुसलमानों को मिले अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जें पर फिर ...

1 AAP MLA BJP में शामिल, 35 तैयार, दिल्ली में बन सकती है BJP सरकार

दिल्ली से एक बड़ी खबर आयी है, बवाना से आप विधायक वेद प्रकाश ने केजरीवाल पर दिल्ली वालों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफ़ा देकर BJP में शामिल हो गए हैं, उन्होंने यह दावा भी किया है कि 35 और विधायक केजरीवाल से नाराज चल रहे हैं और वे भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, अगर ऐसा हो गया तो दिल्ली में भी बीजेपी सरकार बन जाएगी, हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में ऐसा ही हुआ था सभी कांग्रेसी विधायकों ने बीजेपी में शामिल होकर वहां पर बीजेपी सरकार बनवा दी, अब दिल्ली में यही कहा जा सकता है कि केजरीवाल की कुर्सी खतरे में है, हो सकता है कि उनकी सरकार गिर जाय। दिल्ली से एक बड़ी खबर, बवाना से आप विधायक वेद प्रकाश ने केजरीवाल पर दिल्ली वालों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफ़ा देकर BJP में शामिल हो गए हैं, उन्होंने यह दावा भी किया है कि 35 और विधायक केजरीवाल से नाराज चल रहे हैं और वे भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, अगर ऐसा हो गया तो दिल्ली में भी बीजेपी सरकार बन जाएगी, हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में ऐसा ही हुआ था सभी कांग्रेसी विधायकों ने बीजेपी में शामिल होकर वहां पर ...

क्या हाउस टैक्स माफ़ कर केजरीवाल दिल्लीवालों को मुफ्तखोर बनाना चाहते हैं?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मार्च 26 को एेलान किया था कि अगर आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव जीत जाती है तो वह हाऊस टैक्स माफ कर देगी। लेकिन यह शायद पूर्व एमसीडी कमिश्नरों और कॉरपोरेशन पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को पसंद नहीं आया। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल के इस कदम से न सिर्फ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के राजस्व को झटका लगेगा बल्कि इससे नागरिक निकाय प्रभावी तरीके से पंगु बन जाएगा। साल 2004 में जब तत्कालीन एमसीडी ने यूनिट एरिया मेथड लागू किया था तो कॉलोनियों को ए से लेकर एच की श्रेणियों में बांट दिया गया था। बेस यूनिट वैस्यू उनके स्थान और क्षेत्र की प्रकृति के आधार पर तय किया गया था। उदाहरण के तौर पर ए-श्रेणी कॉलोनियों के लिए बेस यूनिट वैल्यू 630 रुपये (अधिकतम) और एच श्रेणी वाले लोगों के लिए यह 100 रुपये (न्यूनतम) है। पूर्व नगरपालिका आयुक्त राकेश मेहता ने दावा किया कि आवासीय कॉलोनियों से अगर संपत्ति कर नहीं लिया जाता है, तो कॉलोनियों को श्रेणियों में बांटने की अवधारणा का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इस तरह से तो ग्रेटर कैलाश में रहने व...

सर्वाधिक शर्मनाक हार केजरीवाल के नाम -- अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज(मार्च 25) नई दिल्ली के रामलीला मैदान में MCD चुनावों के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की, अमित शाह के निशाने पर दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल रहे। अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल साफ़ सुथरे प्रशासन का दावा करने सत्ता में आये थे, वे कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की बात करते हैं, कानून व्यवस्था तो उनके हाथ में नहीं है इसलिए कानून व्यवस्था ठीक करने का सपना छोड़ दें, वे बस अपने विधायकों को संभाल कर रखें तो दिल्ली की जनता पर बहुत बड़ी मेहरबानी हो जाएगी।  अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल के एक पूर्व कानून मंत्री फर्जी डिग्री के मामले में पकडे जाते हैं, महिला कल्याण मंत्री रेप के मामले में धरे जाते हैं और आशुतोष जी उनकी तुलना गाँधी जी से करते हैं, उनके खाद्य मंत्री रिश्वत लेते हुए पकडे जाते हैं। अमित शाह ने कहा कि ये सूची केवल 1, 2, 3 लोगों की नहीं है बल्कि उनके 13 विधायकों पर सरकार बनने के बाद अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं, राजनीति के अन्दर केजरीवाल परिवर्तन की बातें करते थे, अपराध ख़त्म करने की बातें क...

ॐ त्र्यंबकम् मंत्र के 33 अक्षर हैं

जो महर्षि वशिष्ठ के अनुसार 33 देवताआं के घोतक हैं। उन तैंतीस देवताओं में 8 वसु 11 रुद्र और 12 आदित्यठ 1 प्रजापति तथा 1 षटकार हैं। इन तैंतीस देवताओं की सम्पूर्ण शक्तियाँ महामृत्युंजय मंत्र से निहीत होती है जिससे महा महामृत्युंजय का पाठ करने वाला प्राणी दीर्घायु तो प्राप्त करता ही हैं । साथ ही वह नीरोग, ऐश्व‍र्य युक्ता धनवान भी होता है । महामृत्युंरजय का पाठ करने वाला प्राणी हर दृष्टि से सुखी एवम समृध्दिशाली होता है । भगवान शिव की अमृतमययी कृपा उस निरन्तंर बरसती रहती है। • त्रि - ध्रववसु प्राण का घोतक है जो सिर में स्थित है। • यम - अध्ववरसु प्राण का घोतक है, जो मुख में स्थित है। • ब - सोम वसु शक्ति का घोतक है, जो दक्षिण कर्ण में स्थित है। • कम - जल वसु देवता का घोतक है, जो वाम कर्ण में स्थित है। • य - वायु वसु का घोतक है, जो दक्षिण बाहु में स्थित है। • जा- अग्नि वसु का घोतक है, जो बाम बाहु में स्थित है। • म - प्रत्युवष वसु शक्ति का घोतक है, जो दक्षिण बाहु के मध्य में स्थित है। • हे - प्रयास वसु मणिबन्धत में स्थित है। • सु -वीरभद्र रुद्र प्राण का बोधक है। दक्षिण हस्त के अंगुलि के मुल में...

क्यों मुस्लिम महिलाओं ने दिया बीजेपी को वोट?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जब भारतीय जनता पार्टी को शानदार सफलता मिली| इधर भाजपा को भारी मत से जीत मिली तो उधर सभी ने बिना वक़्त जाया किये इस जीत का कारण  भी ढूंढना शुरू कर दिया| इस कारण ढूँढने की प्रक्रिया  में एक बात जो सबसे ज्यादा उभर कर सामने आई वो थी जीत के पीछे जातीय और धार्मिक समीकरण, लेकिन इन दो बड़े मुद्दों के अलावा एक मुख्य तर्क यह भी दिया गया कि तीन तलाक का विरोध करने वाली मुस्लिम महिलाओं ने बड़ी संख्या में BJP को वोट दिया।जबकि मुस्लिम पुरुष वर्ग का कहना कि "इस चुनाव में मुसलमान ने भी भाजपा को वोट दिया है, वरना इतनी सीटें नहीं आती। " यह वर्ग यह भूल गया कि वोट पुरुष वर्ग की बजाए महिला वर्ग ने खुलकर वोट दिया।  हालाँकि सिर्फ पक्ष-विपक्ष ही नहीं बल्कि खुद  BJP की ओर से भी कहा गया है कि तीन तलाक पर उसके रुख को देखते हुए बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाओं ने उसके पक्ष में मतदान किया है।  अब तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वालीं सहारनपुर की आतिया साबरी ने खुलकर BJP को वोट देने की बात कही है। मालूम हो कि BJP ने अपने चुनावी घोषणापत्र...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)