Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2016

सोनिया के पास 12 लाख करोड़ -- अनिल बलूनी, बीजेपी प्रवक्ता

8 नवंबर 2016 की रात को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे कि एक इतिहास लिख दिया है। ऐसी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि कुछ ही घंटों में देश की सरकार अपनी करेंसी को बंद करने का ऐलान कर सकती है। जैसे ही मोदी ने देश को बताया कि रात्रि 12 बजे 500 और 1000 के नोट बंद हो जायेंगे तो जैसे देश में तहलका मच गया था। जैसे ही मोदी ने अपना भाषण खत्म किया तो उसके बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस फैसले का खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया था। लेकिन 9 नवंबर की रात को आजतक चैनल पर एक डिबेट में बीजेपी के प्रवक्ता ने खुलेआम कांग्रेस और सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप ऐसे लगाये कि कांग्रेस के प्रवक्ता उसका जवाब नहीं दे पा रहे थे। कांग्रेस बता रही है कि इस तरह अचानक से उठाया गया कदम जैसे कि देश में आपातकाल साबित हो सकता है. देश इस फैसले के लिए अभी तैयार नहीं था। हिंदी के टीवी चैनल आजतक पर हुआ ड्रामा – असल में 9 नवंबर की रात 11 बजे हिंदी के टीवी चैनल आजतक पर एंकर पुण्य प्रसून वाजपेयी एक डिबेट करा रहे थे, जहाँ कांग्रेस के प्रवक्ता नेता मधु गौंड मोदी के इस प्लान की सरेआम आलोचना कर रहे थे। इनका ...

आदेश के बाबजूद 500 और 1000 के पुराने नोट डीटीसी में कहाँ से आए?

केजरीवाल सरकार में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है, इस बार डीटीसी के जरिये 8 करोड़ 14 लाख रुपये से भी अधिक नोटों काले से सफ़ेद करने का आरोप लगाया जा रहा है । डीटीसी ने 8 नवम्बर के बाद 8 करोड़ 14 लाख रुपये की कमाई दिखाई जिसमें सभी नोट 1000 और 500 रुपये के हैं। शक जाहिर किया गया है कि केजरीवाल सरकार की मिलीभगत से यह घोटाला किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि डीटीसी को किराए में जिसने भी 100 और 2000 रुपये के नोट मिले उसे उन्होंने आम आदमी पार्टी को दे दिया है और उनसे पुराने 500 और 1000 के नोट लेकर उनके कालेधन को सफ़ेद किया गया है।  जबकि डीटीसी अधिकारियों ने 8 नवम्बर को ही 1000 और 500 के पुराने नोटों को ना लेने का आदेश दे दिया था लेकिन इसके बावजूद भी डीटीसी के पास इतने पुराने नोट कैसे आये। लोगों का कहना है कि नोटबंदी से केजरीवाल परेशान हैं क्योंकि उनके पास काफी कालाधन इकठ्ठा हो गया है, शायद उन्होंने अपने कालेधन को सफ़ेद करने के लिए डीटीसी का सहारा लिया।  अभी तो केवल डीटीसी के बारे में खुलासा हुआ है, हो सकता है कि केजरीवाल सरकार ने अपने और भी विभागों जैसे बिजली और जल बोर्ड के ...

नोटबंदी पर साम्प्रदायिकता करते केजरीवाल

ये तो आप सभी जानते हैं कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। खुद तो ट्वीट करते ही हैं इसके अलावा पार्टी वर्कर्स, पत्रकारों, मुख्‍यमंत्रियों के ट्वीट को रिट्वीट भी करते रहते हैं। कभी – कभी खबरों के लिंक के साथ अपनी राय लिखकर शेयर करना उनकी पुरानी आदत है।  दरअसल, केजरीवाल 8 नवंबर को फैसले की घोषणा के बाद से ही इसका विरोध करते रहे हैं। केजरीवाल नोटबंदी के फैसले का हर तरह से विरोध कर रहे हैं औऱ इसका कोई भी मौका वो छोडना नहीं चाहते। इसी क्रम में रविवार को केजरीवाल ने एक शख्‍स के ट्वीट को शेयर किया। इस ट्वीट में बताया गया था कि ‘एक व्‍यक्ति ने बैंक में फांसी लगा ली क्‍योंकि वह तीन-चार दिन से पैसा न मिलने से परेशान था।’ केजरीवाल ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “मोदी जी, ये देखिए। अब तो इस देश के लोगों पे रहम कीजिए। आख़िर क्या दुश्मनी है आपकी जनता से। ग़रीब की इतनी हाय मत लीजिए।” हालांकि उन्‍हें अंदाजा नहीं था कि खबर फर्जी है और मामला उल्‍टा पड़ जाएगा। इस पोस्‍ट पर यूजर्स ने भी केजरीवाल के झूठी खबर शेयर करने पर आपत्ति जताई पहले भी नोटबंदी को धर्म...

नोटबंदी से भाजपा को होता फायदा

नोटबंदी का विरोध करना कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी और अन्य विपक्षी पार्टियों को भारी पड़ा है क्योंकि महाराष्ट्र निकाय चुनावों में जनता ने बीजेपी को भारी जीत दिलाई है जबकि कई स्थानों से कांग्रेस को उखाड़ फेंका है, सोलापुर और वर्धा जिले में कांग्रेस का नामोनिशान मिट गया है, वहां पर 50 साल से कांग्रेस का कब्ज़ा था लेकिन जनता ने उसे ऐसे मार मारी की सभी की सभी 17 सीटों से उसे उखाड़ फेंका और सभी सीटें BJP की झोली में डाल दीं, वर्धा जिले की सभी 6 जगह पर बीजेपी की जीत हुई है। अब तक 147 निकायों में से 136 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं जिसमें 45 पर बीजेपी की जीत हुई है जबकि शिवसेना को 25, कांग्रेस को 24, एनसीपी को 14 जबकि अन्य को 28 सीटें मिली हैं। यहाँ पर यह देखना दिलचस्प है नोटबंदी के बाद भी जनता ने मोदी सरकार का समर्थन करते हुए बीजेपी को वोट दिया है हालाँकि दूसरी पार्टियों को भी सीटें मिली हैं। अगर सीटों की बात करें तो टोटल 1306 सीटों के नतीजे आ चुके हैं जिसमें BJP को 455, शिवसेना को 187, कांग्रेस को 333, एनसीपी को 231 जबकि अन्य को 100 सीटें मिलीं हैं।

आतंकी कमर तोड़ने बजरंग दल जुटेगा नकदी विहीन(Cashless) व्यवहार में : डा सुरेन्द्र जैन

नई   दिल्ली। नवंबर 28 ,   2016 .   विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल  ने   नकदी  विहीन  व्यवहार ( Cashless Transactions )   का  स्वागत करते  हुए  अपने कार्यकर्ताओं को इसका प्रशिक्षण देने के लिए आवश्यक कदम उठा ने का निर्णय लिया है ।  विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महा मंत्री डा सुरेन्द्र जैन ने आज कहा कि   स्वयं प्रशिक्षण लेने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता देश के नागरिकों को इस   विषय में जागरूक करेगे और आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगे।  उन्होंने विश्वास व्यक्त किया  कि ये प्रयास काले धन के विरुद्ध लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम साबित   होंगे। यह लड़ाई केवल सरकार की नहीं  अपितु  संपूर्ण देश की है जिसमें देश की जनता   ने  अब  भाग लेने की ठान ली है। आज एक पत्रकार वार्ता को संवोधित करते हुए डा जैन ने यह भी कहा कि  1000  व  500  रु के नोटों को समाप्त करने के सुपरिणाम सामने आने लगे हैं।   आतंकवाद ,  नक्सलवाद ,  तस्करी और कालाधन पर लगाम ...

Communal riots if I appear in court says Shahi Imam

Shahi Imam of  Delhi Jama Masjid Syed Ahmed Bukhari cannot take advantage of being a mosque head and try to browbeat powers of courts under “fictitious” and “imaginary” threat of communal tension, a court said while refusing to quash a criminal case against him. While terming as “funny and hilarious” the ground of possible communal tension, it also rejected the Imam’s contention that he has Z-Plus security and inconvenience would be caused if he was taken to face trial, saying in National Herald case, top Congress brass including Sonia and Rahul Gandhi appeared as accused in a court here. “It does not appear to be tenable because recently some senior leaders of the Opposition party, namely Sonia Gandhi and Rahul Gandhi, who were summoned as accused in the National Herald case, and who had much higher degree of security threat had appeared before the court of law without any kind of inconvenience being caused to any one,” Additional Sessions Judge Lokesh Kumar Sharma said. If...

बोल्ड दृश्यों की शूटिंग करना आसान नहीं था -- फिल्मकार विशाल पंड्या

रिलीज़ के लिए तैयार मूवी ‘वजह तुम हो’ के फिल्मकार विशाल पंड्या ने बताया कि फिल्म में केवल एक मिनट का बोल्ड दृश्य है। विशाल ने न्यूज एजेंसी से कहा, “लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि यह बोल्ड विषय वाली एक बोल्ड फिल्म है, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि इसमें महज एक मिनट का बोल्ड दृश्य है। बाकी की फिल्म थ्रिलर के साथ एक मजबूत कहानी पर आधारित है।” उन्होंने कहा, “इसे कामोत्तेजक फिल्म तो बिल्कुल नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यह मजबूत कहानी वाली फिल्म है।” विशाल पंड्या द्वारा निर्देशित ‘वजह तुम हो’ में साना खान, गुरमीत चौधरी, शरमन जोशी और रजनीश दुग्गल मुख्य भूमिकाओं में हैं। पंड्या ने बताया कि फिल्म के बोल्ड दृश्यों के दौरान सना असहज महसूस कर रही थीं। उन्होंने कहा, “बोल्ड दृश्यों की शूटिंग करना आसान नहीं था। लेकिन मैंने सुनिश्चित किया कि इसे बिना अभद्र दिखे हर फ्रेम से समुचित ढंग से शूट किया जाए। जहां तक सना की बात है वह शूटिंग के दौरान असहज थी, लेकिन वह पेशेवर हैं और हमें उन पर गर्व है।” टी-सीरीज द्वारा निर्मित ‘वजह तुम हो’ दो दिसंबर को रिलीज होगी।

वर्षों से पनपे पूंजीवाद से देश मुक्त होगा --डॉ हर्षवर्धन

ये जिंदगी सुकूँ से गुज़र जाए तो अच्छा । बिगड़ा इन्सान सुधर जाए तो अच्छा ।। इक प्यार की गंगा को बहाने के वास्ते । तुफान नफरतों का ठहर जाए तो अच्छा ।। जीस का ज़मीर मर गया वह भी है क्या वशर। बेकार ही जिन्दा है वो मर जाए तो अच्छा ।। हो जाए न बर्बाद कहीं अपना यह वतन । यह काकुले हालात सँवर जाए तो अच्छा ।। आज नवम्बर 26 को दिल्ली में चाँदनी चौक सांसद, केंद्रीय मन्त्री डॉ हर्षवर्धन के नेतृत्व में गौरी शंकर मन्दिर से वाया चांदनी चौक, नई सड़क, चावड़ी बाजार होते अजमेरी गेट स्थित ज़िला चाँदनी चौक कार्यालय तक  पद-यात्रा कर जनता को विमुद्रीकरण से होने वाले लाभों से अवगत करवाया। जैसे-जैसे डॉ हर्ष का कारवाँ गौरी शंकर मंदिर से आरम्भ हुआ ज़िला कार्यालय पहुँचते-पहुँचते 7/800 लोगों एक विशाल कारवाँ बन गया। डॉ हर्ष ने अपनी यात्रा मंदिर में माथा टेक कर की और थोड़ी ही दुरी पर गुरुद्वारा शीशगंज अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे, उसका लाभ उठाते, चांदनी चौक के दुकानकारों से नोटबंदी के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि "यदि सरकार ने प्रारम्भ से ही स्याही का प्रयोग क...

जनधन खातों में इतना धन कहाँ से आया?

नोटबंदी ने देश में इस कदर जादू डाला है कि जन धन खता धारकों के खातों में लक्ष्मी  की कृपा बरस रही है, नोटबंदी के 8 दिन बाद जन धन खातों में 64,252.15 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। संसद में नवम्बर 25  को यह जानकारी दी गई। वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा को लिखित जवाब में बताया, "प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत देश भर में 16 नबंवर तक कुल 25.58 करोड़ खातों में 64,252.15 करोड़ रुपये जमा हुए है।" उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 3.79 करोड़ खाते हैं जहां 10,670.62 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। उसके बाद पश्चिम बंगाल के 2.44 करोड़ खातों में 7,826.44 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।  राजस्थान तीसरे स्थान पर है जहां के 25.58 करोड़ खातों में 5.98 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सरकारी बैंक ने अपने कर्मचारियों को यह निर्देश नहीं दिया है कि वे खातों में 1 या 2 रुपये जमा करें, ताकि जीरो बैलेंस न दिखे।  इसी सन्दर्भ में कुछ माह पूर्व जो लिखा गया, आज चरितार्थ हो रहा है।  अवलोकन करें:-- http://nigamrajendra28.blogspot.in/2016/07/blog-p...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)