नोटबंदी का विरोध करना कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी और अन्य विपक्षी पार्टियों को भारी पड़ा है क्योंकि महाराष्ट्र निकाय चुनावों में जनता ने बीजेपी को भारी जीत दिलाई है जबकि कई स्थानों से कांग्रेस को उखाड़ फेंका है, सोलापुर और वर्धा जिले में कांग्रेस का नामोनिशान मिट गया है, वहां पर 50 साल से कांग्रेस का कब्ज़ा था लेकिन जनता ने उसे ऐसे मार मारी की सभी की सभी 17 सीटों से उसे उखाड़ फेंका और सभी सीटें BJP की झोली में डाल दीं, वर्धा जिले की सभी 6 जगह पर बीजेपी की जीत हुई है।
अब तक 147 निकायों में से 136 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं जिसमें 45 पर बीजेपी की जीत हुई है जबकि शिवसेना को 25, कांग्रेस को 24, एनसीपी को 14 जबकि अन्य को 28 सीटें मिली हैं। यहाँ पर यह देखना दिलचस्प है नोटबंदी के बाद भी जनता ने मोदी सरकार का समर्थन करते हुए बीजेपी को वोट दिया है हालाँकि दूसरी पार्टियों को भी सीटें मिली हैं।
अगर सीटों की बात करें तो टोटल 1306 सीटों के नतीजे आ चुके हैं जिसमें BJP को 455, शिवसेना को 187, कांग्रेस को 333, एनसीपी को 231 जबकि अन्य को 100 सीटें मिलीं हैं।
अब तक 147 निकायों में से 136 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं जिसमें 45 पर बीजेपी की जीत हुई है जबकि शिवसेना को 25, कांग्रेस को 24, एनसीपी को 14 जबकि अन्य को 28 सीटें मिली हैं। यहाँ पर यह देखना दिलचस्प है नोटबंदी के बाद भी जनता ने मोदी सरकार का समर्थन करते हुए बीजेपी को वोट दिया है हालाँकि दूसरी पार्टियों को भी सीटें मिली हैं।
अगर सीटों की बात करें तो टोटल 1306 सीटों के नतीजे आ चुके हैं जिसमें BJP को 455, शिवसेना को 187, कांग्रेस को 333, एनसीपी को 231 जबकि अन्य को 100 सीटें मिलीं हैं।
Comments