Skip to main content

आदेश के बाबजूद 500 और 1000 के पुराने नोट डीटीसी में कहाँ से आए?

केजरीवाल सरकार में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है, इस बार डीटीसी के जरिये 8 करोड़ 14 लाख रुपये से भी अधिक नोटों काले से सफ़ेद करने का आरोप लगाया जा रहा है । डीटीसी ने 8 नवम्बर के बाद 8 करोड़ 14 लाख रुपये की कमाई दिखाई जिसमें सभी नोट 1000 और 500 रुपये के हैं। शक जाहिर किया गया है कि केजरीवाल सरकार की मिलीभगत से यह घोटाला किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि डीटीसी को किराए में जिसने भी 100 और 2000 रुपये के नोट मिले उसे उन्होंने आम आदमी पार्टी को दे दिया है और उनसे पुराने 500 और 1000 के नोट लेकर उनके कालेधन को सफ़ेद किया गया है। 
जबकि डीटीसी अधिकारियों ने 8 नवम्बर को ही 1000 और 500 के पुराने नोटों को ना लेने का आदेश दे दिया था लेकिन इसके बावजूद भी डीटीसी के पास इतने पुराने नोट कैसे आये। लोगों का कहना है कि नोटबंदी से केजरीवाल परेशान हैं क्योंकि उनके पास काफी कालाधन इकठ्ठा हो गया है, शायद उन्होंने अपने कालेधन को सफ़ेद करने के लिए डीटीसी का सहारा लिया। 


अभी तो केवल डीटीसी के बारे में खुलासा हुआ है, हो सकता है कि केजरीवाल सरकार ने अपने और भी विभागों जैसे बिजली और जल बोर्ड के साथ मिलकर उनके साथ भी कालेधन को सफ़ेद करने का घोटाला किया हो। 

जैसे ही ट्विटर पर लोगों को केजरीवाल सरकार के घोटाले के बारे में पता चला, केजरीवाल की फजीहत शुरू हो गयी है। लोगों का कहना है कि केजरीवाल हल्ला गुस्सा और शोर मचाकर अन्दर ही अन्दर अपना काम कर रहे हैं और अपने कालेधन को सफ़ेद कर रहे हैं। 
सीबीआई को चाहिए 9 नवम्बर हर कंडक्टर द्वारा जमा और कैशियर द्धारा स्वीकार किये जाने वाली राशि की जाँच कर इन नोटों की जाँच की जाए। यह वास्तव में बहुत ही गम्भीर मामला है और वित्त मंत्रालय को इसका संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश देने चाहिए। 

Read: DTC officials accept old 500/1000 notes worth over Rs 8 crore. Reveals after Delhi government ordered enquiry.http://m.indiatoday.in/story/delhi-demonetisation-dtc-officials-old-currency-500-1000-notes/1/822583.html pic.twitter.com/zgymEsgJ9F
@PankClick @ArvindKejriwal मतलब सर जी केवल 8 करोड़ ही बदल पाये
Read: DTC officials accept old 500/1000 notes worth over Rs 8 crore. Reveals after Delhi government ordered enquiry.http://m.indiatoday.in/story/delhi-demonetisation-dtc-officials-old-currency-500-1000-notes/1/822583.html pic.twitter.com/zgymEsgJ9F
@PankClick @ArvindKejriwal When govt. not asked them to accept 500/1000 notes then why DTC accepted?Let ACB do their job.Yahi to scam hai ji

Read: DTC officials accept old 500/1000 notes worth over Rs 8 crore. Reveals after Delhi government ordered enquiry.http://m.indiatoday.in/story/delhi-demonetisation-dtc-officials-old-currency-500-1000-notes/1/822583.html pic.twitter.com/zgymEsgJ9F

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी...