केजरीवाल सरकार में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है, इस बार डीटीसी के जरिये 8 करोड़ 14 लाख रुपये से भी अधिक नोटों काले से सफ़ेद करने का आरोप लगाया जा रहा है । डीटीसी ने 8 नवम्बर के बाद 8 करोड़ 14 लाख रुपये की कमाई दिखाई जिसमें सभी नोट 1000 और 500 रुपये के हैं। शक जाहिर किया गया है कि केजरीवाल सरकार की मिलीभगत से यह घोटाला किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि डीटीसी को किराए में जिसने भी 100 और 2000 रुपये के नोट मिले उसे उन्होंने आम आदमी पार्टी को दे दिया है और उनसे पुराने 500 और 1000 के नोट लेकर उनके कालेधन को सफ़ेद किया गया है।
जबकि डीटीसी अधिकारियों ने 8 नवम्बर को ही 1000 और 500 के पुराने नोटों को ना लेने का आदेश दे दिया था लेकिन इसके बावजूद भी डीटीसी के पास इतने पुराने नोट कैसे आये। लोगों का कहना है कि नोटबंदी से केजरीवाल परेशान हैं क्योंकि उनके पास काफी कालाधन इकठ्ठा हो गया है, शायद उन्होंने अपने कालेधन को सफ़ेद करने के लिए डीटीसी का सहारा लिया।
अभी तो केवल डीटीसी के बारे में खुलासा हुआ है, हो सकता है कि केजरीवाल सरकार ने अपने और भी विभागों जैसे बिजली और जल बोर्ड के साथ मिलकर उनके साथ भी कालेधन को सफ़ेद करने का घोटाला किया हो।
जैसे ही ट्विटर पर लोगों को केजरीवाल सरकार के घोटाले के बारे में पता चला, केजरीवाल की फजीहत शुरू हो गयी है। लोगों का कहना है कि केजरीवाल हल्ला गुस्सा और शोर मचाकर अन्दर ही अन्दर अपना काम कर रहे हैं और अपने कालेधन को सफ़ेद कर रहे हैं।
सीबीआई को चाहिए 9 नवम्बर हर कंडक्टर द्वारा जमा और कैशियर द्धारा स्वीकार किये जाने वाली राशि की जाँच कर इन नोटों की जाँच की जाए। यह वास्तव में बहुत ही गम्भीर मामला है और वित्त मंत्रालय को इसका संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश देने चाहिए।
Read: DTC officials accept old 500/1000 notes worth over Rs 8 crore. Reveals after Delhi government ordered enquiry. m.indiatoday.in/story/delhi-de …pic.twitter.com/zgymEsgJ9F
@PankClick @ArvindKejriwal मतलब सर जी केवल 8 करोड़ ही बदल पाये
Read: DTC officials accept old 500/1000 notes worth over Rs 8 crore. Reveals after Delhi government ordered enquiry. m.indiatoday.in/story/delhi-de …pic.twitter.com/zgymEsgJ9F
@PankClick @ArvindKejriwal When govt. not asked them to accept 500/1000 notes then why DTC accepted?Let ACB do their job.Yahi to scam hai ji
Read: DTC officials accept old 500/1000 notes worth over Rs 8 crore. Reveals after Delhi government ordered enquiry. m.indiatoday.in/story/delhi-de …pic.twitter.com/zgymEsgJ9F
Comments