Skip to main content

वर्षों से पनपे पूंजीवाद से देश मुक्त होगा --डॉ हर्षवर्धन

ये जिंदगी सुकूँ से गुज़र जाए तो अच्छा । बिगड़ा इन्सान सुधर जाए तो अच्छा ।।
इक प्यार की गंगा को बहाने के वास्ते । तुफान नफरतों का ठहर जाए तो अच्छा ।।
जीस का ज़मीर मर गया वह भी है क्या वशर। बेकार ही जिन्दा है वो मर जाए तो अच्छा ।।
हो जाए न बर्बाद कहीं अपना यह वतन । यह काकुले हालात सँवर जाए तो अच्छा ।।
आज नवम्बर 26 को दिल्ली में चाँदनी चौक सांसद, केंद्रीय मन्त्री डॉ हर्षवर्धन के नेतृत्व में गौरी शंकर मन्दिर से वाया चांदनी चौक, नई सड़क, चावड़ी बाजार होते अजमेरी गेट स्थित ज़िला चाँदनी चौक कार्यालय तक  पद-यात्रा कर जनता को विमुद्रीकरण से होने वाले लाभों से अवगत करवाया। जैसे-जैसे डॉ हर्ष का कारवाँ गौरी शंकर मंदिर से आरम्भ हुआ ज़िला कार्यालय पहुँचते-पहुँचते 7/800 लोगों एक विशाल कारवाँ बन गया। डॉ हर्ष ने अपनी यात्रा मंदिर में माथा टेक कर की और थोड़ी ही दुरी पर गुरुद्वारा शीशगंज अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे, उसका लाभ उठाते, चांदनी चौक के दुकानकारों से नोटबंदी के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि "यदि सरकार ने प्रारम्भ से ही स्याही का प्रयोग किया होता, किसी को कोई परेशानी नहीं होती। लगभग हर बैंक में लगने वाली लाइनों में 30/40 लोग नेताओं के ही होते थे, जो आपस में झगड़ा कर एक दूसरे के पीछे लग जाते, जिस कारण आम जनता नोट बदलवाने से वंचित हो गयी। कोई बात नहीं, देशहित में सबने ख़ुशी-ख़ुशी इस तकलीफ की परवाह तक नहीं की। मोदी ने बहुत देर से साहसिक कदम उठाया।"
दुकानदारों ने आगे बताया कि "नोटबंदी होते ही कश्मीर में पत्थरबाज कहाँ गायब हो गए? इससे बड़ा राष्ट्र को और नोटबंदी के विरोधियों को और क्या प्रमाण मिल सकता है।" शीशगंज के बाहर लगभग बीसियों दुकानदारों ने यह भी स्पष्ट किया "यदि 28 तारीख को बंद  दौरान विरोधियों ने गुंडागर्दी नहीं की तो चांदनी चौक रोज़ की तरह खुलेगा।"
एक दुकानकार ने कहा "प्रधानमंत्री को अभी एक और साहसिक काम करना होगा, तभी इसको सर्जिकल स्ट्राइक कहा जा सकेगा। आधार कार्ड पर बदले गए नोट वालों की भी जाँच जरुरी है, लोगों ने कालेधन को सफ़ेद करने में हज़ारों रूपए कमाएं हैं।"
इस पदयात्रा की विशेषता यह थी कि दिल्ली पुलिस मात्र यातायात तक सीमित रही और हर्षवर्धन का कारवाँ नारेबाजी करते जन-जन तक अपना सन्देश पहुंचाते अपनी मंज़िल की ओर प्रस्थान करता रहा।
डॉ हर्ष के शीशगंज में रहते शालीमार पार्षद सुश्री रेखा गुप्ता ने बताया कि "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी जी की सरकार द्वारा काले धन को समाप्त करने के उद्देश्य के लिए 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के फैसले के समर्थन में एक विशाल समर्थन रैली निकाली गई है। जिसमें पूरी दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता बढ़चढ़ कर अपना सहयोग प्रदान कर संसद में विरोध कर रहे विपक्ष को करारा जवाब दिया।
पहाड़ गंज से भाजपा नेता सोढ़ी ने बताया कि संसद में शोर मचाने वाले बेनकाब हो रहे हैं। जबकि अन्य नेता महेंद्र नागपाल ने कहा की कालेधन ने देश की छवि को विश्व में धूमिल हुई है। जिसे हमारे प्रधानमंत्रीजी सुधारने में कड़ा परिश्रम कर रहे हैं। नोटबंदी के माध्यम से देश से कालाधन नहीं बल्कि विकास अवरोधक समाप्त करने का प्रयत्न किया है।
सीताराम बाजार से भाजपा नेता सतीश गुप्ता ने बताया कि उनके मंडल ने बैंकों की लाइनों  में लगी जनता को चाय एवं पानी आदि की व्यवस्था कर प्रधानमन्त्री के हाथ मजबूत करने में मात्र एक आहुति देने का प्रयास किया। घर-घर जाकर जनता को इससे होने वाले फायदों और देश को लूटने वालों को जगजाहिर कर रहे हैं।प्रधानमंत्री के इस कदम से जाली नोट, आतंकवाद और कालाधन संचय करने वालों पर कुठाराघात हुआ है, जिस कारण देश की अर्थयवस्था चरमरा रही थी।

गौरी शंकर मंदिर से अजमेरी गेट तक चली पदयात्रा में सम्मिलित समस्त महिला-पुरुष नारों-- जो संसद को रोक रहे हैं, कालेधन के रखवाले हैं, मोदी तुम संघर्ष करो, देश तुम्हारे साथ है,भारतमाता की जय, वन्देमातरम आदि --  के माध्यम से मोदी सन्देश जन-जन तक पहुँचा रहे थे।



शालीमार बाग़ के निगम पार्षद भूपेंद्र मोहन भंडारी ने कहा कि देश के चंद छद्दम देशभक्त नेताओं ने देश की प्रगति में काम आने वाले धन को अपनी तिजोरियों में कैद कर रखा था, सब के सब संसद के दोनों सदनों में अवरोध कर जनता को गुमराह कर रहे हैं और संक्षेप में इतना ही कहूंगा :-
कतारें थककर भी खामोश हैं ,नजारे बोल रहे हैं।
नदी बहकर भी चुप है मगर किनारे बोल रहे हैं।
ये कैसा जलजला आया है दुनियाँ में इन दिनों ,

झोंपडी मेरी खडी है और महल उनके डोल रहे हैं।
परिंदों को तो रोज कहीं से गिरे हुए दाने जुटाने थे।
पर वे क्यों परेशान हैं जिनके घरों में भरे हुए तहखाने थे ll

अजमेरी गेट पर पद-यात्रा के समापन पर डॉ हर्षवर्धन ने जनता को प्रधानमन्त्री मोदी की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "नोटबंदी से किसी को बिल्कुल भी चिंतित होने की जरुरत नहीं। प्रधानमंत्री के इस साहसिक कदम के जो सुखद परिणाम कुछ ही दिनों में आने शुरू होंगे, उस अनंत प्रभाव होगा और हमारी और आपकी भावी पीढ़ियां आज के अल्पकालीन संकट का लाभ उठाएंगी। प्रधानमंत्री का सपना डिजिटल भारत बनाने का है।  कैशलेस मुद्रा चलन का है। रोज-रोज बैंकों के चक्कर काटने की बजाय अपने मोबाइल को ही अपना बैंक बनाएं। घर-घर जाकर जनता को इस विमुद्रीकरण से होने वाले फायदों की जानकारी देकर प्रधानमंत्री के सपनो को साकार करने में योगदान करें। आज के इस कदम से भारत का भविष्य उज्जवल होगा। प्रधानमंत्री मोदी को इससे कुछ नहीं मिलने वाला, सब जनता को ही मिलेगा। वर्षों से पनपे पूंजीवाद से देश मुक्त होगा, उसका भी लाभ आप जनता को ही होगा। जिस उद्देश्य से आपने मोदीजी को अपना प्रधानमंत्री चुना है, उस उद्देश्य की पूर्ति की ओर प्रधानमंत्री मोदी पहले ही दिन से सक्रिय थे, हमारे और आप सब से कहीं अधिक मंथन करते थे और आज उसी का परिणाम है की देश उस दिशा की और चल पड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी के साहसिक निर्णयों से जिन लोगों को परेशानी हो रही है वही लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं।               
https://www.facebook.com/bjpshalimarbagh.vidhansabha/videos/211091482664554/

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी...