Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2016

अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत के विरुद्ध परमाणु न इस्तेमाल करने के लिए किया सावधान

अमेरिका ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा दी गई परमाणु हमले की धमकियों पर कड़ी आपत्ति जताई है और इस संबंध में पाकिस्तान को अपनी नाखुशी के बारे में सूचित किया है। विदेश मंत्रालय ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने इसके बारे में (परमाणु हमले की धमकी पर अमेरिका की आपत्ति) उन्हें (पाकिस्तान को) स्पष्ट कर दिया गया है। हमने बार बार ऐसा किया है।’ अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर यह जानकारी दी, हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि पाकिस्तान को यह संदेश किस स्तर पर भेजा गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पिछले 15 दिनों में दो बार यह कहा है कि उनका देश भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। अधिकारी से जब आसिफ के इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह बहुत चिंताजनक है। यह गंभीर बात है।’ आसिफ ने अपने ताजा साक्षात्कार में एक पाकिस्तानी समाचार चैनल से कहा, ‘यदि भारत हमसे युद्ध करने की कोशिश करता है तो हम उसे नष्ट कर देंगे। पाकिस्तान की सेना भारत के किसी भी दुस्साहस का उत्तर देने के लिए तैयार है।’  उन्होंने कहा था, ‘हमने परमाणु...

मुसलमान अपना हक लेकर रहेंगे: मौलाना महमूद मदनी

एक तरफ जहाँ देश आतंकवादी मुद्दे पर लड़ रहा है तो दूसरी तरफ मुस्लिम संगठन सरकार और जनता का ध्यान बाँटने का जो प्रयास किया जा रहा है , अच्छे संकेत नहीं हैं। प्रश्न उत्पन्न होता है कि वर्तमान हालात को देखते हुए, इंडो-पाक युद्ध हो जाने की स्थिति में इनका क्या रुझान होगा?   सितम्बर 30 को लखनऊ के  रिफाह -ए-आम क्लब के ऐतिहासिक मैदान से मुसलमानों के दो मसलकों देवबंदी और बरेलवी की अहम हस्तियों ने आपसी मतभेद भुलाकर मिल्ली मसायल एकजुट से हल करने का आह्वान किया। इस मौके पर जमीयत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने हुकूमतों को चेतावनी देते हुए कहा, मुसलमान अब अपना हक खुद हासिल करेंगे। वफादारी और संविधान का पालन करते हुए अपना संवैधानिक अधिकार लेकर रहेंगे। इस दौरान मौलाना मदनी ने मौलाना तौकीर रजा खां की इसके लिए तारीफ की कि उनके प्रयासों से मुसलमानों के मसले पर दो मसलकों के उलेमा एक मंच पर आए हैं। मौलाना मदनी ने कहा कि हर मुसलमान अपने अकीदे और मसलक पर कायम रहते हुए मिल्ली मसायल पर एक जुटत रहे । यह वक्त की जरूरत है। इसके लिए मौलाना तौकीर रजा खानने जो कदम उठाया है,...

हिन्दुओं के लिए द्वेष भावना रखने वाले से क्या आशा की जा सकती है?

पाकिस्तान में विपक्ष के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर निशाना साधा। इमरान ने कहा कि नवाज शरीफ को जवाब देने नहीं आता और वह एक दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देंगे। खान ने कहा कि वह नवाज शरीफ को दिखाएंगे कि इस तरह के ‘आक्रमण’ पर किस तरह के जवाब दिया जाता है। इमरान ने आगे कहा, ‘आज मैंने नवाज शरीफ को संदेश दिया है, लेकिन कल मैं मोदी को भी संदेश भेज दूंगा।’ टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का दावा किए जाने पर बात करते हुए इमरान खान बोले, ‘मैं नवाज शरीफ को बताउंगा कि मोदी को कैसे जवाब दिया जाता है।’ इसके साथ ही उन्होंने नवाज पर आरोप लगाए कि उनकी सरकार ठीक से शासन नहीं कर पा रही। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे पाकिस्तान को चलाने की जिम्मेदारी आर्मी चीफ राहिल शरीफ को दे दी गई है। इसके अलावा इमरान ने पाकिस्तान में एक मार्च रख ज्यादा से ज्यादा लोगों को उस मार्च में पहुंचने के लिए कहा ताकि भारत को पाकिस्तान के लोगों की एकता दिखाई जा सके।  उन्होंने कहा, "एकता दर्शाने के लिए पाकिस्तान के तम...

अमेरिका पाकिस्तान में चल रहे आतंकी शिविरों पर कब बम बरसाएगा?

पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने का कड़ा संदेश देते हुए व्हाइट हाउस ने भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव कम किए जाने की अपील की। व्हाहट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं आपको यह बता सकता हूं कि हमने क्षेत्र से मिली कुछ रिपोर्ट देखी हैं। इन रिपोर्ट में यह रिपोर्ट भी शामिल है कि भारत एवं पाकिस्तान की सेनाएं एक दूसरे के संपर्क में हैं और हम तनाव कम करने के लिए भारत एवं पाकिस्तान के बीच जारी वार्ता को प्रोत्साहित करते हैं।’ अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस ने कल अपने भारतीय समकक्ष अजित डोभाल से बात की और कहा कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए गए लश्कर ए तैयबा एवं जैश ए मोहम्मद समेत आतंकवादी संगठनों से निपटे और उनकी वैधता खत्म करे। उन्होंने कहा, ‘राजदूत सुसान ने यह स्पष्ट किया कि अमेरिका क्षेत्र में सीमा पार से आतंकवाद के खतरे को लेकर चिंतित है। अमेरिका पूरी उम्मीद करता है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादि...

Surgical Strike How Important Was It For India?

A patriotic roar ran through the country when the news about  India conducting surgical strikes  broke out yesterday. A joint press conference was conducted by the Ministry of defence and the Ministry of External affairs in which  DGMO Lt General Ranbir Singh  revealed about these strikes. Image source This was his statement on the surgical strikes. “India conducted surgical strikes last night across the LoC to safeguard our nation, the Defence Ministry said on Thursday. Significant casualties have been caused to terrorists and those trying to shield them.” What is a surgical strike? On hearing the news, the first question that came to most of our minds was, what is a surgical strike? And how is it carried out? istock by getty images In the military code, a surgical strike is a targeted attack carried out with the intention of inflicting damage on a specific target. The impetus lies on the fact that the attack should cause minimum collateral d...

क्या अरविन्द केजरीवाल को नेता श्रेणी में रखना देशहित में है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एक ऐसे नेता हैं जो सबसे ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहते हैं| कभी अपने मंत्रियों और कभी अपने बेबाक और बेमतलब की ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहने वाले केजरीवाल सितम्बर 27  को एक बार फिर उस समय ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए जब उन्होने  पाकिस्तान आधारित अंग्रेजी राष्ट्रीय दैनिक ने भारत के खिलाफ एक लेख को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया|  एक मुख्यमंत्री द्धारा इस तरह के लेखों को साझा करना उचित है? ऐसे मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति के विषय में क्या कहा जाये? द ट्रिब्यून के इस लेख को अपने फोल्लोवेर्स के साथ शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिख दी कुछ ऐसी आपत्तिजनक बातें जिससे की लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने जम के लगा दी केजरीवाल की क्लास| दरअसल केजरीवाल ने  द ट्रिब्यून के इस लेख के अनुसार  कश्मीर घाटी में कथित मानवाधिकार उल्लंघन पर  पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत खुद  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग हो रहा है| इस लेख को अपने  आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने इसे बेहतरी...

भारत ने सीमाओं पर सेना को सतर्क किया

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के CM को सीमा के पास बसे गांवों को खाली कराने का  आदेश दिया है। राजनाथ सिंह ने प्रकाश सिंह बादल के साथ-साथ बॉर्डर से लगते सभी राज्यों के  CM से ये बात कही है।  पंजाब के साथ-साथ राजस्थान और गुजरात में पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ाने के साथ आर्मी को सतर्क कर दिया गया है।  वैसे अभी केवल 38 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। लेकिन अनौपचारिक समाचार कुछ और ही बता रहे हैं। जिस कारण पाकिस्तान में ज़बरदस्त खलबली मच चुकी है, जिसका शब्दों में वर्णन करना कठिन हैं।  सार्क का न होना, भारत द्धारा सिन्धु ट्रीटी रद्द करना, पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करना और पाकिस्तान को most favoured nation से बेदखल किये जाने पर गम्भीरता से लिए जाने के लिए अब तक के पाकिस्तानी हुक्ममरों को ही वहां का बुद्धिजीवी वर्ग टीवी पर चर्चाओं में गुनाहगार मान रहा है। उनका स्पष्ट मानना है कि आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र यहाँ चल रहे हैं,खुद के बच्चों को पाकिस्तान से बाहर भेज हुआ है और अवाम को मरने के छोड़ दिया है।    गांव को खाली ...

सभी बोले भारत माता की जय

उड़ी हमले के 10 दिन बाद इंडियन आर्मी ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया। पहली बार लाइन ऑफ कंट्रोल पार की और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया। आर्मी ने तो आंकड़े नहीं बताए, लेकिन माना जा रहा है कि सर्जिकल कमांडो स्ट्राइक में कुल 38 अातंकी मारे गए। पीओके के 2 किमी अंदर 7 आतंकी कैम्प्स तबाह कर दिए। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में पाक आर्मी के भी 2 सैनिक मारे गए। भारत के इस एलान के बाद पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि हम अमन चाहते हैं। भारत इ से हमारी कमजोरी न समझे। बता दें कि 45 साल में छठी बार ऐसा हुआ है कि हमारी सेना ने सीमाओं से परे जाकर ऐसी साहसिक कार्रवाई की है। डीजीएमओ ने क्या किया खुलासा... - डीजीएमओ रणवीर सिंह ने कहा, ''कल बहुत ही भरोसेमंद और पक्की जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी एलओसी के साथ लॉन्च पैड्स के अंदर इकट्ठा हुए हैं। वे इस इरादे के साथ इकट्ठा हुए थे कि घुसपैठ कर सीमा के इस तरफ जम्मू-कश्मीर के अंदर या भारत के अहम शहरों में आतंकी हमले कर सकें।’’ - ‘‘यह खबर मिलने के बाद भारतीय सेना ने कल रात आतंकियों के लॉन्च पैड्स...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)