गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के CM को सीमा के पास बसे गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है।
राजनाथ सिंह ने प्रकाश सिंह बादल के साथ-साथ बॉर्डर से लगते सभी राज्यों के CM से ये बात कही है।
पंजाब के साथ-साथ राजस्थान और गुजरात में पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ाने के साथ आर्मी को सतर्क कर दिया गया है।
वैसे अभी केवल 38 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। लेकिन अनौपचारिक समाचार कुछ और ही बता रहे हैं। जिस कारण पाकिस्तान में ज़बरदस्त खलबली मच चुकी है, जिसका शब्दों में वर्णन करना कठिन हैं।
सार्क का न होना, भारत द्धारा सिन्धु ट्रीटी रद्द करना, पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करना और पाकिस्तान को most favoured nation से बेदखल किये जाने पर गम्भीरता से लिए जाने के लिए अब तक के पाकिस्तानी हुक्ममरों को ही वहां का बुद्धिजीवी वर्ग टीवी पर चर्चाओं में गुनाहगार मान रहा है। उनका स्पष्ट मानना है कि आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र यहाँ चल रहे हैं,खुद के बच्चों को पाकिस्तान से बाहर भेज हुआ है और अवाम को मरने के छोड़ दिया है।
गांव को खाली कराने का आदेश
गृहमंत्री ने कहा है कि बॉर्डर के आसपास के गांव खाली करा लिए जाएं। अब कभी भी कुछ भी हो सकता है। बता दें कि उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।
भारत ने LOC में घुसकर आतंकियों को मारा
आज INDIA के DGMO के बयान ने इस तनाव में आग में घी का काम किया है। आर्मी ने कहा है कि कल उन्होंने LOC पारकर आतंकियों को मार गिराया है।
DNA सैंपल पाक को सौंपे
मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के DNA सैंपल भी हमने पाकिसतान को दिए हैं। लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।
धोखेबाज है पाकिस्तान
पाकिस्तान वादे का पक्का नहीं हैं। वहां की सरकार ने जनवरी में कहा था कि वो भारत के खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होंने देंगे। लेकिन पाकिस्तान झूठा निकला।
कल रात की सर्जिकल स्ट्राइक
कल रात पुख्ता सूचना मिली थी कि LOC के पास आतंकी भारत में घुसने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद हमने रात को सर्जिकल स्ट्राइक की है। हम किसी भी सूरत में LOC के पास आतंकियों को कोई हरकत नहीं करने देंगे। हमने कल 38 आतंकियों को मारा है। आतंकियों के सात ठिकाने हमने नष्ट कर दिए हैं।
क्या बोले नवाज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत सरकार के उस फैसले की कड़ी निंदा की है जिसमें भारत सरकार ने सेना को POK में सर्जिकल स्ट्राइक करने का आदेश दिया है। इससे पाकिस्तान बेहद बुरी तरह तिलमिला गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवाज ने कहा है कि हम पाक पर इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं साथ ही भारत को ये बताना चाहते हैं कि हमारी शांति बनाए रखने की कोशिश को हमारी कमजोरी ना समझा जाए।
उन्होंने कहा कि हम देश की सुरक्षा के लिए हर तरह से तैयार है और हर हाल में अपने मुल्क की हिफाजत करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत की सेना ने पाकिस्तान के दो सैनिक मारे हैं, जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि अब मैंने भी सेना को कह दिया है कि जवाब दो तुम।
पीएम नवाज का ये बयान उस वक्त आया है जब सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) ने कहा कि इंडियन आर्मी ने LOC और उसके आसपास के क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है।
बता दें कि इस महीने URI ATTACK में INDIA को 19 जांबाज़ जवानों से हाथ धोना पड़ा है। इस हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के साफ तौर पर सबूत मिले हैं।
हकीकत यह है कि अब तक पाकिस्तान इस मुगालते में था कि पिछली सरकारों की भांति यह वर्तमान सरकार भी आलोचना कर चुप होकर बैठ जाएगी, लेकिन हो गया उसके उलट। मोदी ने नवाज़ को सुधरने के अनेक अवसर दिए, परन्तु अपनी फौज और आतंकी सरगनों के हाथ कठपुतली बने रहे और मोदी को हलके में लेते रहे।
Comments