नाना पाटेकर ने राजदीप सरदेसाई की ऐसी खिंचाई कि आह-ओह करने लगे ; अभिनेता ने पूछा – तुझे सिर्फ बुरा ही क्यों दिखता है?
कुछ लोगों को अपनी बेइज्जती करवाने में किसी स्वादिष्ट व्यंजनों से अधिक आनंद आता है, राजदीप सरदेसाई उनमें से एक है। दरअसल ये लुटियन गैंग 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से जरुरत से ज्यादा बेचैन है, गैंग को समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाये। सोंचते हैं कि ये सवाल करने पर सामने वाला मोदी या मोदी सरकार के खिलाफ बोलेगा, लेकिन सवाल करते ही सिर अण्डों की बारिश हो जाती है। सौरभ द्विवेदी के ‘The Lallantop’ के शो ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता नाना पाटेकर इंटरव्यू देने के लिए पहुँचे। लगभग 4 घंटे तक नाना पाटेकर वहाँ रहे। इसका वीडियो रविवार (23 जून, 2024) को ‘दी लल्लनटॉप’ के YouTube चैनल पर प्रकाशित किया गया। नाना पाटेकर ने इस वीडियो में कई मुद्दों पर बात की, लेकिन उसमें सबसे रोचक रहा उनके द्वारा राजदीप सरदेसाई की खिंचाई करना। दर्शकों में बैठे राजदीप सरदेसाई ने माइक लेकर उनसे संवाद किया। ‘इंडिया टुडे’ में कंसल्टिंग एडिटर के पद पर कार्यरत राजदीप सरदेसाई ने न्यूज़रूम में पहुँचने के बाद मराठी में कुछ देर तक संवाद किया फिर सौरभ द्विवेदी को ‘हिंदीभाषी संसार का’ बता दिया। इस पर ना...