टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से मशहूर होने के बाद हाल में बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर निजी अनुभव शेयर किया है। बॉलीवुड बब्बल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें एक प्रोड्यूसर के साथ सोने को कहा गया था। अंकिता ने खुद को बेहद बहुत मजबूत शख्सियत बताते हुए कहा कि वह कभी किसी को अपनी तरफ गलत ढंग से नहीं देखने देतीं। लेकिन शुरुआती दिनों में वह कास्टिंग काउच की दो बार शिकार हुईं। इंटरव्यू में अंकिता ने बताया, “जब मैं केवल 19-20 साल की थी तो मुझे साउथ फिल्मों के लिए बुलाया गया था। उस दौरान एक आदमी ने मुझे कमरे में बुलाया और कहा कि हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं। उसके बाद वह बोला, आपको समझौता करना पड़ेगा।” अंकिता ने आगे बताया, “तब मैं कमरे में अकेली थी तो मैंने हिम्मत दिखाई और पूछा, ठीक है बताइए किस तरह का समझौता करना होगा मुझे? क्या मुझे पार्टियों में जाना होगा या डिनर के लिए? फिल्म के प्रोड्यूसर क्या चाहते हैं? लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना होगा।” इतन...