अंकिता ने खुद को बेहद बहुत मजबूत शख्सियत बताते हुए कहा कि वह कभी किसी को अपनी तरफ गलत ढंग से नहीं देखने देतीं। लेकिन शुरुआती दिनों में वह कास्टिंग काउच की दो बार शिकार हुईं। इंटरव्यू में अंकिता ने बताया,
“जब मैं केवल 19-20 साल की थी तो मुझे साउथ फिल्मों के लिए बुलाया गया था। उस दौरान एक आदमी ने मुझे कमरे में बुलाया और कहा कि हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं। उसके बाद वह बोला, आपको समझौता करना पड़ेगा।”
अंकिता ने आगे बताया, “तब मैं कमरे में अकेली थी तो मैंने हिम्मत दिखाई और पूछा, ठीक है बताइए किस तरह का समझौता करना होगा मुझे? क्या मुझे पार्टियों में जाना होगा या डिनर के लिए? फिल्म के प्रोड्यूसर क्या चाहते हैं? लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना होगा।”
इतना सुनने के बाद अंकिता बताती हैं कि उन्होंने उस आदमी की बैंड बजा दी। उन्होंने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि आपके प्रोड्यूसर को सोने के लिए लड़की चाहिए, न कि कोई प्रतिभाशाली लड़की। इसके बाद मैं वह वहाँ से चली आई। बाद में उन्होंने मुझसे माफी माँगी और कहा कि वह अपनी फिल्म में मुझे ही लेने की कोशिश करेंगे। लेकिन मैंने कहा कि अगर तुमने कोशिश की और मुझे ले भी लिया तो भी मुझे तुम्हारी फिल्म नहीं करनी है।”
दूसरा अनुभव शेयर करते हुए अंकिता ने कहा, “टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद जब मैं फिर से फिल्मों में वापस आई, तो एक बार फिर से मुझे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। तब मेरा सामना एक बड़े एक्टर से हुआ। जब मैं उनसे मिली और हाथ मिलाया तो मुझे वैसी वाइब्स मिलीं। मैंने जल्दी से अपने हाथ उसके पास से हटा दिए। मैं यह जान गई थी, अब मेरा यहाँ नहीं होगा, क्योंकि वहाँ देने और लेने वाला काम था। मैं समझ गई थी कि ये जगह मेरे लिए नहीं है।”
अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड बब्बल को दिए अपने इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिश्ते, उनसे हुए ब्रेकअप, अपने करियर, कास्टिंग काउच, नए रिलेशन जैसे तमाम मुद्दों पर बात की। साल 2019 में वह कंगना रनौत के साथ मणिकर्णिका में नजर आई थीं। उससे पहले उन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल के अलावा झलक दिखला जा, कॉमेडी सर्कस जैसे रिएलटी शो में काम किया था।
Comments