Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी...

मौनी रॉय की हॉट फोटोज उड़ा देंगी होश

टीवी स्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने हुस्न के जलवे छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक दिखाए हुए हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआता टीवी सीरियल्स से की जिसके द्वारा उन्होंने घर घर अपनी पहचान बनाई वहीं दूसरी ओर बड़े पर्दे पर अपनी कमाल की एक्टिंग से पूरी दुनिया में खूब नाम कमाया है. अब तक मौनी रॉय इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों के साथ काम चुकी हैं. अपनी जोरदार मेहनत के दम पर उन्होंने कम ही समय में बड़ा मुकाम हासिल किया है. आज उनके लाखों चहाने वाले मौजूद हैं. मौनी रॉय ने अपना बॉलीवुड डेब्यू, इंडस्ट्री के बड़े और नामी अभिनेता अक्षय कुमार के साथ किया. इस फिल्म में मौनी के किरदार ने सभी का दिल जीत लिया था. अपनी पहली फिल्म से ही मौनी ने इंडस्ट्री में नेम,फैम दोनों ही हासिल कर लिए थे. वैसे तो मौनी टेलीविजन के कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुकीं हैं. वहां भी मौनी ने अपने शानदार अभिनय से सभी को एंटरटेन किया था. उसके बाद जब मौनी ने बॉलीवुड में एंट्री ली तो वह और भी फेमस हो गईं. बता दें कि मौनी रॉय की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी संख्या में थी, लेकिन फ...

'द डर्टी पिक्चर'की अभिनेत्री आर्या बेनर्जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

साल 2020 में ना जाने फिल्म इंडस्ट्री के कितने सितारों की मृत्यु हो गई। कई ने आत्महत्या कर लिया तो कितनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में भी मिले। वहीं अब ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘एलएसडीः लव सेक्स और धोखा’ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की संदिग्ध अवस्था में मौत गई है। 33 वर्षीय अभिनेत्री दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क एरिया में एक अपार्टमेंट में रहती थीं। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर एक्ट्रेस की डेड बॉडी बाहर निकाली। सितारवादक निखिल बनर्जी की बेटी आर्या का पूरा नाम देबदत्ता बनर्जी था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्या बनर्जी का शव उनके फ्लैट में खून से लथपथ मिला और मुँह से उल्टी हुई थी। एक्ट्रेस का शव बेड पर पड़ा मिला और पुलिस उनके फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुँची थी। एक्ट्रेस की मेड ने पुलिस को उनके बारे में सूचना दी। शुक्रवार को अभिनेत्री की मेड रोजाना की तरह उनके घर काम करने पहुँची थी। जिस दौरान सुबह जब उसने फ्लैट की घंटी बजाई, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उसने यह जानकारी आर्या के पड़ोसियों को दी पड़ोसियों ने भी तमाम दरवाजा खटखटाने, फ़ोन करने...

निधी झा का ‘फंस जाओगी जान’ गाना देखकर उड़े होश

भोजपुरी की सुपरहॉट एक्ट्रेस में से एक निधी झा का एक बोल्ड वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रही इस सेक्सी वीडियो में निधी झा बोल्डनेस की सारी हदें पार करती नजर आ रही है. बता दें कि एक्ट्रेस अपनी हॉटनेस के लिए काफी लोकप्रिय हैं. अब तक एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अदाओं के जलवे दिखकार खूब नाम कमाया है और अब भी अपने फैंस के दिलों पर राज करती है. वहीं आए दिन सोशल मीडिया पर निधी झा के हॉट डांस वीडियो जबरदस्त वायरल होते रहते हैं. इस बीच उनका ‘फास जोगी जान’ भोजपुरी गाना खूब देखा जा रहा है. निधी झा के इस वायरल बोल्ड गाने ‘फास जोगी जान’ को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने दिए हैं. इस गाने में निधी झा अपनी जबरदस्त अदाओं से फैंस को पागल बना रहै हैं और फैंस भी उनकी इस वीडियो को खूब देख रहे हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है कि निधी झा की किसी वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा हो, हमेशा ही निधी के सेक्सी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. निधी के फैंस को उनकी नई हॉट वीडियोज काफी पसंद आती हैं. वहीं, एक्ट्रेस भी फैंस के बीच अप...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)