साल 2020 में ना जाने फिल्म इंडस्ट्री के कितने सितारों की मृत्यु हो गई। कई ने आत्महत्या कर लिया तो कितनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में भी मिले। वहीं अब ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘एलएसडीः लव सेक्स और धोखा’ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की संदिग्ध अवस्था में मौत गई है। 33 वर्षीय अभिनेत्री दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क एरिया में एक अपार्टमेंट में रहती थीं। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर एक्ट्रेस की डेड बॉडी बाहर निकाली।
सितारवादक निखिल बनर्जी की बेटी आर्या का पूरा नाम देबदत्ता बनर्जी था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्या बनर्जी का शव उनके फ्लैट में खून से लथपथ मिला और मुँह से उल्टी हुई थी। एक्ट्रेस का शव बेड पर पड़ा मिला और पुलिस उनके फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुँची थी। एक्ट्रेस की मेड ने पुलिस को उनके बारे में सूचना दी।
शुक्रवार को अभिनेत्री की मेड रोजाना की तरह उनके घर काम करने पहुँची थी। जिस दौरान सुबह जब उसने फ्लैट की घंटी बजाई, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उसने यह जानकारी आर्या के पड़ोसियों को दी
पड़ोसियों ने भी तमाम दरवाजा खटखटाने, फ़ोन करने समेत तमाम कोशिश की। लेकिन फिर भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मेड ने कहा कि आर्या अकेली रहती थी और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थी।
पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने अभिनेत्री के कमरे से नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस इस मामले को फिलहाल आत्महत्या का मामला मान रही है। आगे की कार्रवाई वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद करेगी।
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ़िल्म ‘काई पो छे’ में काम कर चुके एक्टर आसिफ बसरा ने भी अपने कुत्ते की रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 53 साल के अभिनेता ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के धर्मशाला के मैक्लोडगंज में स्थित एक कैफे के पास खुदकुशी की थी। वहीं पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए एक विदेशी महिला को हिरासत में लिया था।
Comments