निधी झा के इस वायरल बोल्ड गाने ‘फास जोगी जान’ को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने दिए हैं. इस गाने में निधी झा अपनी जबरदस्त अदाओं से फैंस को पागल बना रहै हैं और फैंस भी उनकी इस वीडियो को खूब देख रहे हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है कि निधी झा की किसी वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा हो, हमेशा ही निधी के सेक्सी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. निधी के फैंस को उनकी नई हॉट वीडियोज काफी पसंद आती हैं. वहीं, एक्ट्रेस भी फैंस के बीच अपनी फोटो वीडियो शेयर करने के लिए उतनी ही बेताब रहती हैं.
निधी झा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. वो हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटो और बोल्ड वीडियो शेयर करती रहती हैं. निधी झा के फोटोज हो या वीडियोज आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लाखों चहाने वाले मौजूद हैं. एक्ट्रेस की सभी पोस्ट पर फैंस के ढेरों लाइक और कमेंट्स आते हैं.
Comments