मौनी रॉय ने अपना बॉलीवुड डेब्यू, इंडस्ट्री के बड़े और नामी अभिनेता अक्षय कुमार के साथ किया. इस फिल्म में मौनी के किरदार ने सभी का दिल जीत लिया था. अपनी पहली फिल्म से ही मौनी ने इंडस्ट्री में नेम,फैम दोनों ही हासिल कर लिए थे. वैसे तो मौनी टेलीविजन के कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुकीं हैं. वहां भी मौनी ने अपने शानदार अभिनय से सभी को एंटरटेन किया था. उसके बाद जब मौनी ने बॉलीवुड में एंट्री ली तो वह और भी फेमस हो गईं.
बता दें कि मौनी रॉय की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी संख्या में थी, लेकिन फिल्मों में काम करने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ और अब सोशल मीडिया पर मौनी रॉय को लाखों लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ सीरियल में मौनी ने कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था. जिसके बाद मौनी रॉय ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. लेकिन मौनी रॉय को पहचान नागिन सीरियल से मिली है. जो 2015 में कलर्स चैनल पर आया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
Comments