Skip to main content

आप का धरना: क्या कोई मुख्यमंत्री राज्य के मुख्य सचिव को अपमानित करने का साहस कर सकता है?

PM हाउस घेरने जा रहे आप कार्यकर्ताओं को रोका गया, केजरीवाल बोले- मोदी तानाशाह, national news in hindi, national news
सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री धरने पर
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
अफसरों की हड़ताल को लेकर उपराज्यपाल सचिवालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धरना लगातार 7 दिन से जारी है। आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री आवास के घेराव के लिए जून 17 की शाम मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से मार्च शुरू किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को संसद मार्ग से आगे नहीं बढ़ने दिया। पुलिस के मुताबिक, आप ने प्रदर्शन के लिए इजाजत ही नहीं ली है। हालांकि, इसके चलते 5 मेट्रो स्टेशन बंद करने पड़े। केजरीवाल ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को तानाशाह बताया है। वहीं, आईएएस अफसर हड़ताल पर होने की बात से इनकार कर रहे हैं।
PM हाउस घेरने जा रहे आप कार्यकर्ताओं को रोका गया, केजरीवाल बोले- मोदी तानाशाह, national news in hindi, national newsप्रदर्शन में नहीं होगी हिंसा
आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा, "दिल्ली की लोकतांत्रिक सरकार को काम नहीं करने दिया जा रहा। कांग्रेस भाजपा की बी टीम बन गई। हम उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस और पीएमओ को भरोसा दिलाते हैं कि प्रदर्शन के दौरान कोई हिंसा नहीं होगी।"
11 जून से केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय एलजी अनिल बैजल के दफ्तर में धरना दे रहे हैं।
5 मेट्रो स्टेशन करने पड़े बंद
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, अजय चौधरी ने कहा कि आप के मार्च को संसद मार्ग से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी तरह की हिंसा न हो, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। डीएसपी मधुर वर्मा ने कहा कि आप के प्रदर्शन को देखते हुए ऐहतियातन केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक, जनपथ स्टेशन और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही बंद की गई।

दिल्ली की जंग पर अफसरों ने दी सफाई
आईएएस एसोसिएशन की प्रवक्ता मनीषा सक्सेना ने कहा, ''दिल्ली में अफसरों की कोई हड़ताल नहीं है। हम पूरी निष्पक्षता के साथ काम कर रहे हैं। नौकरी ज्वाइन करते वक्त कभी सोचा नहीं था कि अपनी बात रखने के लिए हमें इस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ेगी। अफसरों को दिल्ली की राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है।''
अवलोकन करें:--


nigamrajendra28.blogspot.com
nigamrajendra28.blogspot.com
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार राजनिवास का धरना तो एक बहाना है, हकीकत यह है…
nigamrajendra28.blogspot.com
केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री - गोपाल राय और सत्येंद्र जैन भी एलजी हाउस में धरने पर बैठे हैं. (फो....
केजरीवाल सरकार का आरोप है कि मुख्यमंत्री आवास पर चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के विवाद को लेकर अफसर कैबिनेट की मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं। वे हड़ताल पर हैं और सहयोग नहीं कर रहे हैं। आप के धरने के विरोध में दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा समेत 3 भाजपा नेता मुख्यमंत्री कार्यालय में 5 दिन से हड़ताल पर हैं।
मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार को कोसा
नीति आयोग की बैठक में पहुंचे 4 मुख्यमंत्रियों ममता बनर्जी, एचडी कुमारस्वामी, पिनराई विजयन और चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी से इस विवाद को सुलझाने की अपील की। इन्होंने जून 16 रात आरोप लगाया कि उन्हें उपराज्यपाल की ओर से मुलाकात का वक्त नहीं मिला।
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा, "दिल्ली में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है और जनता परेशान है। एक मुख्यमंत्री कई दिनों से धरने पर बैठा है, तो समझ सकते हैं कि देश का भविष्य क्या होगा।" चंद्रबाबू नायडू, पिनरई विजयन और कुमार स्वामी ने कहा कि केंद्र को विपक्ष पार्टियों की सरकारों के कामकाज में दखल नहीं देना चाहिए। यह दिल्ली ही नहीं देश के लिए खतरा है। 
अपराधी भी खुद और जज भी खुद 
प्रश्न यह है कि "क्या इन मुख्यमन्त्रियों में से किसी भी मुख्यमंत्री ने केजरीवाल से यह कहने या पूछने का साहस किया, कि देर रात दिल्ली के मुख्य सचिव को बुलाना और फिर मार-पिटाई करना कौन-सी नैतिकता है? क्यों अनैतिक काम करके जनता को गुमराह किया जा रहा है?" यानि अपराधी भी खुद और जज भी खुद। दूसरे, शायद ये सभी मुख्यमन्त्री केजरीवाल पार्टी द्वारा प्रधानमन्त्री आवास पर प्रदर्शन करने की योजना से अज्ञान है। सत्ता के गलियारों में चर्चा है कि उपराज्यपाल के बाद अगला निशाना प्रधानमंत्री आवास/कार्यालय है। ताकि जनता में मुख्य सचिव की पिटाई का मामला धूमिल हो सके। 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल पीएमओ के आदेश पर चल रहे हैं। यही वजह कि वह इन चार मुख्यमंत्रियों को मुझसे मिलने नहीं दे रहे। केंद्र सरकार इनका अपमान कर रही है। मनीष सिसोदिया ने इसे दिल्ली में अघोषित राष्ट्रपति शासन जैसा बताया।
दिल्ली सरकार की उपराज्यपाल से तीन मांगें
पहली-दिल्ली सरकार में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों की हड़ताल खत्म कराई जाए। 
दूसरी-काम रोकने वाले आईएएस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 
तीसरी- राशन की दरवाजे पर आपूर्ति की योजना को मंजूर की जाए।

जो सरकार मुख्य सचिव को अपमानित कर सकती है, वह इससे और अधिक कौन-सा अनैतिक काम करने में क्या संकोच करेगी?

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी