भारत में GST जुलाई 1 की मध्य रात्रि से लागू हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने साथ मिलकर GST लाँच करने वाला बटन दबाया, पहले कांग्रेस कह रही थी कि मोदी खुद GST लाँच करके राष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, GST लाँच करने का बटन मोदी और राष्ट्रपति दोनों ने दबाया। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) आज रात 12 बजे से लागू हो गया। सरकार ने इसके संसद के ऐतिहासिक सेंट्रल हाल में एक बड़ा प्रोग्राम का आयोजन किया था। इस अवसर पर सेंट्रल हाल में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कैबिनेट के सभी सदस्यों के साथ कई राजनितिक दलों के सदस्य भी मौजूद रहे। मोदी ने GST बिल को Goods and Services Tax की जगह Good and Simple Tax बताते हुए कहा कि इससे टैक्स आतंकवाद ख़त्म हो जाएगा और सामान्य व्यापारियों को अफसरों से जो परेशानी होती रही है वह अब ख़त्म हो जाएगी। पीएम ने आगे कहा कि ये वो सेंट्रल हॉल है जहां पर कई ऐतिहासिक काम हुए हैं। पीएम ने 9 दिसबंर 1946 का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान सभा की पहली बैठक यहां पर ही हुई...