दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद लगातार सोशल मीडिया कैंपेन चला रही छात्र गुरमेहर कौर ने अब खुद को इस कैंपेन से अलग कर लिया है. इस बात की जानकारी गुरमेहर ने फरवरी 27 की सुबह एक ट्वीट करके दी. गुरमेहर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘मैं खुद को इस कैंपेन से अलग कर रही हूं, आप सभी का शुक्रिया, मुझे जो कहना था वो कह चुकी हूं’. आग लगाकर गुरमेहर का अलग होना, किसी षड्यंत्र का स्पष्ट संकेत है। और सरकार इस षड्यंत्र के ऊपर से पर्दा हटाकर षड्यंत्रकारियों को बेनकाब करे। इतनी आग लगने पर अब अपने-आपको अलग कर, क्या सिद्ध करना चाहती है? इसके साथ ही गुरमेहर ने अपने विरोधियों को आड़े हांथ लेते हुए कहा कि ‘जो लोग भी मेरे साहस पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहती हूं कि मैंने उसके कहीं ज्यादा हिम्मत दिखाई’. अपने अगली ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘ये पक्की बात है कि आगे से कोई भी हिंसा और धमकी देने से पहले दो बार जरूर सोचेगा’. गुरमेहर ने छात्र लेफ्ट संगठन आईसा की ओर से निकाले जाने वाले मार्च के लिए छात्रों को शुभकामना दी है. गुरमेहर ने अपनी प्...