Skip to main content

आखिर कब तक मीडिया हिन्दू विरोधी रहेगा?

No automatic alt text available.यह एक कटु सत्य है कि मीडिया हिन्दू विरोधी है। और इस सत्य से कोई इंकार नहीं कर सकता। होली, दीपावली एवम अन्य त्योहारों पर कितना दुष्प्रचार किया जाता है, किसी अन्य धर्म के त्यौहारों की नहीं। आखिर किस कारण केवल हिन्दू त्यौहारों का विरोध किया जाता है?
*आख़िर क्यों मुख्य न्यायाधीश ने भरी अदालत में कहा-“मैं हिन्दू हूँ पर किसी से नहीं डरता”*

भारत एक हिंदू राष्ट्र है, हिंदुत्व इसकी पहचान हैं ! फिर एक हिंदू होने में डरने की क्या बात है! एक ऐसा मामला सामने आया हैं जहां एक याचिकाकर्ता ने हिंदू होने के नाते अदालत में पेश न होने का हवाला दिया ! जिस पर न्यायधीश को हिंदू होने पर गर्व होने की बात कहनी पड़ी !

*सुप्रीम कोर्ट के नवनिर्वाचित मुख्य न्यायाधीश जे.एस. खेहर ने सोमवार को अदालत की सुनवाई के दौरान कहा “मैं हिन्दू हूँ पर किसी से नहीं डरता”।*

*आखिर क्यों मुख्य न्यायाधीश को इस तरह का बयान देना पड़ा होगा ? क्या देश के अन्य सारे हिन्दू डर-डर के जीते है ? क्या हमारा देश इतना बदल गया है ?*

दरअसल एक *याचिकाकर्ता बाल राम बाली ने दसवीं बार “गौहत्या” पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी। याचिकाकर्ता ने कहा “हिन्दू अदालत मे आने से डरते है, वह इन सब (गौहत्या ) मामलों मे नहीं पड़ना चाहते”।*

इस पर मुख्य न्यायाधीश ने राम बाली से कहा “मैं हिन्दू हूँ पर किसी से नहीं डरता, अदालत आने मे डरने की बात क्या है।” आखिर किसी के पास तथ्य है तो उसे क्यों डरना चाहिए । *हालांकि इसके बाद उन्होने याचिकाकर्ता से कुछ सवाल-जवाब तलब करने के बाद, 10वीं बार उसकी याचिका ख़ारिज कर दी गयी।*

*वैसे यह आश्चर्य की बात है कि जिस सुप्रीम कोर्ट ने जलीकुट्टी का खेल यह कहकर बंद करवा दिया था। कि उसमें जानवरों के साथ हिंसा होती है। उसी सुप्रीम कोर्ट को बेजुबान मर रहे इन जानवरों की चीख़ें सुनाई नहीं पड़ती है।*

"मस्जिद से मौलवी जोर जोर से लाउडस्पीकर से बोल रहा था कि मुसलमानों एक हो जाओ, हिंदुओं को मरना होगा, अब हम इन्हें यहां रहने नहीं देंगे, हिंदुओं को घर में घुस कर मारो
इसके बाद जो हुआ वह अभी भी डरा देता है "
..... पुजारी काली मंदिर... धूलागढ़ 

हर दिन की तरह वह घर में काम कर रही थी
तभी अचानक शोर सुनाई देता है.. अल्लाह - हो-अकबर, हिन्दुस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद... हिंदुओं भाग जाओ... नहीं तो सब के सब मारे जाओगे...
और देखते ही देखते सैकड़ों मुसलमान हिंदुओं की बस्तियों में आग लगा देते हैं

जब तक कोई समझ पाता.. हिंदुओं की बस्तियां जल कर खाक और खंडहर हो चुकी थी और उसकी बेटी की शादी के लिए इकट्ठा किया सामान भी जलकर स्वाहा हो चुका था
बस कुछ बचा था तो... उसकी सूनी आंखों में आंसू और चेहरे पर बेबसी..

उस बेबस का कसूर क्या था कि वह हिंदू है... ऐ कैसी लाचारी है.. हम अपने उसी देश में रोज तबाह और जलील हो रहे हैं

जो बना ही था हिंदू - मुसलमान के सिद्धांत पर
मुसलमान पाकिस्तान ले लें और हिंदू भारत को..

यहाँ के मुसलमान अभी भी पाकिस्तान को अपना देश मानते हैं जबकि रहते भारत में हैं
और हम यह कह देते हैं कि तो फिर पाकिस्तान क्यूँ नहीं चले जाते.. तो sekulars की MC BC हो जाती है

जब तक लोगों के जहन में ये गांधी जिंदा रहेगा.. हिंदू यूं ही जलील होता रहेगा
इतना ही नहीं, चंद चाँदी के टुकड़ों की खातिर हिन्दू सम्राटों के इतिहास को धूमिल कर आक्रमणकारियों के इतिहास को भारत का इतिहास दर्शा कर स्कूल से लेकर कॉलेज तक पढ़ाया जाता है। 
https://www.facebook.com/gunjanaggrawala/videos/1041165872590313/


indiafacts.com पर लिखित शुभम वर्मा का निम्न लेख में जिन मुद्दों का वर्णन किया है, वास्तव में मंथन करने योग्य है:-- 
Image may contain: text
आज भारत में मीडिया की ख़बरों को यदि देखा जाए, तो लगता है कि भारत में अल्पसंख्यकों पर बहुत अत्याचार होते हैं , तथा हिन्दू उन्हें बुरी तरह से प्रताड़ित करते हैं  | कई अखबारों में यह खबर भी बार बार छपती है कि बीजेपी के आने के बाद मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ गए हैं तथा यह पार्टी मुस्लिम विरोधी है एवं बाकी सब पार्टिया मुसलमानों की हितैषी हैं  आदि | लेकिन इसी के उलट जब सोशल मीडिया पर देखा जाता है तो जनता बीजेपी के समर्थन में ज्यादा नज़र आती है | अब ऐसे में मीडिया और सोशल मीडिया दोनों ही बिलकुल विपरीत बाते करते नज़र आते हैं | दोनों में से कौन सही है कौन गलत यह जानने के लिए मैंने एक शोध किया जिसमे मैंने देश के ५ बड़े अख़बारों का अध्ययन किया | इस अध्ययन में ३ केसेस को मैंने लिया तथा उनका तुलनात्मक अध्ययन कर के देखा कि किस तरह से मीडिया ने इन्हें छापा है और उसके आधार पर मैंने यह पेपर लिखा है | अंत में जो नतीजे आये उससे यह साबित हो गया कि मीडिया कितनी हिन्दू विरोधी तथा पक्षपाती है |
क्रियाविधि :
इस शोध में ५ अख़बारों को लिया गया जिनके नाम हैं इंडियन एक्सप्रेस, द हिन्दू, हिंदुस्तान, जनसत्ता और टाइम्स ऑफ़ इंडिया | इसमें तीन अंग्रेजी तथा २ हिंदी अखबारों का मैंने अध्ययन किया है | इसी के साथ मैंने ३ केसेस को लिया है जो उत्तरप्रदेश में लगभग एक ही समय के अंतराल में घटित हुए हैं:
chart
इनको चुनने के पीछे कारण यह था कि तीनो ही मामलो में हत्याकांड हुए हैं जिसमे एक समुदाय के व्यक्ति को दूसरे समुदाय के व्यक्तियों ने मारा है | इसलिए इस शोध में यह जानने का प्रयास किया गया कि किस केस को मीडिया ने कितनी जगह दी | इस तुलनात्मक अध्ययन को करने के लिए पांचो अख़बारों को लिया गया, तथा जिस तिथि को यह घटना घटी है उस दिन से लेकर १० दिनों तक हर अखबार में उस घटना के बारे में कितनी न्यूज़ छपी है , इसे गिना गया | इस तरह ५ अखबार , ३ खबरे और १० दिन अतः ५ * ३ * १० = १५० खबरों का अध्ययन इस शोध में किया गया तथा अंत में सभी अख़बारों की खबरों को जोड़ दिया गया एवं यह भी पता लगाया गया कि इनमे से कितनी खबरे पहले पृष्ठ पर थी और कितने अलग अलग पन्नो पर (जैसे  पेज १ , पेज ५ , पेज १३ आदि ) खबर सारे दिनों में मिलाकर छापी गयी |
तीनो मामलो के विषय में संशिप्त जानकारी :
  1. अखलाख हत्याकांड दादरी ( 28 सितम्बर 2015)[1] : उत्तरप्रदेश के बिसारा गाँव में कुछ लोगों ने अखलाख नामक मुसलमान व्यक्ति की हत्या कर दी | हत्या का कारण उसके घर में गाय के मॉस का होना बताया गया , बाद में एक रिपोर्ट ने भी यह कहा के वो गौ मॉस ही था |[2]मगर जो भी हो एक व्यक्ति की हत्या को कभी भी जायज़ नहीं ठहराया जा सकता |
  2. संजू राठौर हत्याकांड, रामपुर (29 जुलाई  2015)[3] : उत्तरप्रदेश के ही रामपुर के कुपगाँव गाँव में एक गाय एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति के खेत में चली गयी | इस पर मुस्लिम समुदाय इतना नाराज हुआ कि मज्जिद से फतवा हुआ कि इन हिन्दुओ की गाय हमारे खेत खा रही हैं | इसके बाद गुस्से में आये लोगों ने १५ वर्षीय संजू राठौर को गोली मार दी और उसकी मौत हो गयी |
  3. गौरव हत्याकांड, अलीगढ (12 नवम्बर 2015)[4] : उत्तरप्रदेश के अलीगढ क्षेत्र में पठाखे चलाते समय कुछ चिंगारी मुस्लिम समुदाय के घर में चली गयी | इस बात पर उन्होंने बाहर आकर झगडा किया तथा गौरव को गोली मार दी | इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया | गौरव के विषय में यह सवाल भी समाजवादी पार्टी से पूछा गया कि गौरव के मरने के बाद उसके परिवार को अखलाक से कम मुआवजा क्यों दिया गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि गौरव हिन्दू था ?[5]
इन तीन मामलो को तुलनात्मक अध्ययन के लिए चुनने का एक कारण यह भी था कि यह सभी लगभग ५ महीनो के अन्दर एक ही प्रदेश में हुए मामले थे, तथा सभी में दो समुदाय शामिल थे | अखलाख केस के विषय में सभी जानते हैं क्योंकि यह प्रसिद्द केस है तथा इसमें नयनतारा सहगल, अशोक वाजपयी आदि ने अवार्ड वापसी और असहिष्णुता आदि वाले बयान दिए थे और बाकि विपक्ष ने भी राज्य सरकार की जगह केंद्र में बैठी सरकार पर चीखना शुरू कर दिया था | मगर बाकी के २ मामलों में अधिकतर विपक्ष और सिविल सोसाइटी शांत दिखाई दी | मगर ऐसे में मीडिया का फ़र्ज़ बनता था कि वो तटस्थ रहते हुए तीनो हत्याकांडो को बराबर जनता के सामने रखे |
अवलोकन करें :--
http://nigamrajendra28.blogspot.in/2016/07/blog-post_11.html

मीडिया को बिकाऊ क्यूँ कहते हैं?

शोध के परिणाम :
मीडिया ने किस तरह तीनो केसेस को छापा देखिये चार्ट में :
chart
इसमें पहले स्थान पर न्यूज़ आइटम्स कितने छपे १० दिनों में ५ अखबारों में वह है | दूसरे स्थान पर कितने अलग अलग पन्ने सभी अखबारों ने प्रयोग किये | तीसरा प्रथम प्रष्ठ पर उस मामले की कितनी खबर छपी | १५० खबरों के अध्ययन से यह चार्ट सामने आया है | जिसमे साफ़ नज़र आता है कि अखलाख मामले को मीडिया ने कितना अधिक तूल दिया वहीँ गौरव और संजू राठौर कहीं तुलना में नज़र भी नहीं आते |
मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल :
इन तीन मामलों में साफ़ नज़र आता है कि किस तरह मीडिया ने अल्प्संखयक वाले मामले को ज्यादा तूल दिया तथा हिन्दुओं की हत्या का ढंग भी वैसा ही होने के बाद भी उन्हें उतना कवरेज नहीं दिया गया | साथ ही एक तथ्य और इस अध्ययन में सामने आया है कि कानून की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होने के बाद भी कई लोगों ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर इसका इल्जाम लगाया | कई सिविल सोसाइटी के लोग जैसे नयनतारा सहगल, अशोक वाजपेयी , जे एन यु के कुछ लोग भी सिर्फ अखलाख के समय मुखर हुए तथा बाकी दो मामलो में शांत दिखे | ऐसे में मीडिया की जिम्मेदारी बनती थी तीनो मामलो को बराबरी से दिखाए मगर मीडिया ने पक्षपाती रवैया दिखाते हुए सिर्फ उस केस को बढाया जिसमे केंद्र में बैठी बीजेपी पर ज्यादा हमले हो सकें | यदि मीडिया को केंद्र सरकार से या बीजेपी से परेशानी है तो, जो भी गलत बीजेपी करे, तो मीडिया हज़ार बार उनके खिलाफ छापे | मगर यदि सिर्फ बीजेपी को हराने के लिए हिन्दुओं के साथ पक्षपात किया जाए तथा उनके साथ हो रहे अत्याचारों को दबाया जाए तो यह गलत है | इससे समाज में वैमस्यता और अधिक बढ़ेगी |
उपसंहार :
मीडिया को पूरी तरह निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए तथा किसी भी घटना को घटना की तरह ही छापना चाहिए | जब मीडिया किसी व्यक्ति की मौत को मुसलमान की मौत या हिन्दू या दलित की मौत बताने लगता है तो वो अनकहे शब्दों में दूसरे समुदाय पर इल्जाम लगा रहा होता है कि उन्होंने यह किया है | इसी तरह जब मीडिया किसी हत्यारे को हिन्दू भीड़ या मुस्लिम भीड़ बताने लगता है तो दूसरा समुदाय अपने आप भड़कने लगता है | अब यदि मीडिया को लोगो को भड़काने के ही पैसे मिलते हैं तो अलग बात है मगर यदि ऐसा नहीं है तो मीडिया को हत्या को हत्या की तरह और अपराधी को अपराधी की तरह ही पेश करना चाहिए ना की उसे समुदाय और जाती का रंग देना चाहिए |
References
[2] http://www.ndtv.com/india-news/meat-at-the-centre-of-dadri-lynching-case-is-beef-finds-new-forensic-test-1413998
[3] http://indiatoday.intoday.in/story/15-year-old-boy-dies-in-rampur-communal-clashes/1/455258.html
[4] http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/one-killed-in-clash-over-firecracker-in-aligarh/
[5] http://archive.news18.com/news/uttar-pradesh/aligarh-youths-kin-should-get-same-amount-that-of-dadri-bjp-838247.html
अवलोकन करें:--
http://devbhoomisamachar.com/my-thinking-13/


Will the Muslim violence against the Indian people, and the contamination of barbaric Islamic ideals blended into their culture, ever end? The Israeli’s and Hindus are the…
THEMUSLIMISSUE.WORDPRESS.COM
राष्ट्रीय समाचार मालदा पर खोजी पत्रकार कहाँ छिप गए? January 13, 2016 Devbhoomi Samachar 0 Comment devbhoomi, devbhoomi samachar,…
DEVBHOOMISAMACHAR.COM
महाराज अनंगपाल तोमर द्वितीय माँ भद्र काली के उपासक थे तथा भगवान श्री कृष्ण की पत्नी देवी यमनोत्री उनकी कुल देवी थी | इन्ही के लिये उन्होने अपने आवास “लाल कोट” (...
See More

जामा मस्जिद पहले माँ भद्र काली और यमनोत्री देवी का हिन्दू मंदिर था । पढ़ें पूरी कहानी । Yogesh Mishra 3950 Share on Facebook Tweet on Twitter मित्रो लालकिला…
NAVBHARATKHABAR.COM
राष्ट्रीय समाचार कानून में भेदभाव क्यों ? January 2, 2016 Devbhoomi Samachar 0 Comment devbhoomi, devbhoomi samachar, national news कानून की…
DEVBHOOMISAMACHAR.COM


रामनवमी की शोभायात्रा निकालने नहीं देती सपा सरकार
DEVBHOOMISAMACHAR.COM
राष्ट्रीय समाचार  जेएनयू में पनपती देशद्रोह भावना February 11, 2016 Devbhoomi Samachar Afzal Guru event, afzal guru., Afzal Guru’s death…
DEVBHOOMISAMACHAR.COM
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख श्री केजरीवाल ने रविवार को साबित कर दिया कि वो हिन्दू विरोधी नेता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख श्री केजरीवाल ने रविवार को साबित कर दिया कि वो हिन्दू विरोधी नेता है। धर्म और राजनीति दो अलग पहलू है लेकिन श्री केजरीवाल ने उपहार स्वरूप दी…
MOBILENEWS24.COM

इतिहास पर फिल्म निर्मित करना कोई गलत काम नहीं है। ताकि जनता को इतिहास के उन तथ्यों को जानने का अवसर मिले, जिन्हें कुंठित इतिहासकारों ने...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM

सुब्रमनियम स्वामी ने जनवरी 23 को जल्लीकट्टू का समर्थन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में जानवरों के साथ कोई क्रूरता नहीं की जाती और आज तक ...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
राष्ट्रीय समाचार भगवे से चिढ़ नहीं बल्कि राज+नीति ने विष घोला January 15, 2016 Devbhoomi Samachar 0…
DEVBHOOMISAMACHAR.COM


पिछले 68 सालों से इस देश में गांधी को सबसे बड़ा महात्मा और गोडसे को सबसे बड़ा आतंकवादी बताया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर क्य...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM


भारतीय मानसिकता भी क्या मानसिकता है समझ नहीं आता? हमारे छद्दम धर्म-निरपेक्ष नेता भी अपने मीडिया सहयोगियों से साठगांठ कर 1984 सिख नरसंहार...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM


क्या पश्चिम बंगाल में रहनेवाले सभी लोग मुसलमान हैं ? क्या पश्चिम बंगाल में हिन्दू नहीं रहते ? क्या पश्चिम बंगाल इस्लामिक राज्य है ?...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी...