देश के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा कि एक मुख्य आरोपी को इनोसेंट दिखाने के लिए इस तरह से किसी न्यूज चैनल द्वारा इतनी बड़ी लॉबिंग की जा रही हो, जबकि अभी इस केस की जाँच इस देश की सर्वोच्च जाँच एजेंसी CBI कर रही हो। सुशांत सिंह की मौत का रहस्य और गहराता जा रहा है, जैसे जैसे जाँच आगे बढ़ रही है। पूरा देश देख रहा है कि शुशांत सिंह की मौत के साथ ही बॉलीवुड और राजनीतिक रसूख सहित अंडरवर्ल्ड माफियाओं के कनेक्शन किस तरह से CBI जाँच में परत दर परत खुलते जा रहा है। रिया चक्रवर्ती को इस तरह एक न्यूज चैनल के माध्यम से इंटरब्यू दिलाकर जिस तरह उसे इनोसेंट दिखाकर उसे इस केस में सहानुभूति दिलाने की कोशिश की गई है, इससे यह प्रतीत होता है कि इस केस में बड़े बड़े लोग इन्वॉल्व हैं, जिनके बचाव में महाराष्ट्र सरकार ही नहीं कुछ कथित पत्रकार और न्यूज चैनल भी शामिल हैं। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक ताजा खुलासा सामने आया है। समाचार चैनल टाइम्स नाउ ने दिवंगत अभिनेता की दो तस्वीरें हासिल की हैं जो कि सुशांत की बहन मीतू द्वारा उनके अपार्टमेंट पहुँचने पर ली गई थीं। इन चित्र...