Skip to main content

एकता कपूर : XXX सीरीज में नग्नता, अश्लीलता और राष्ट्रीय प्रतीकों का अनुचित उपयोग

Ekta Kapoor Evaded 30 crores Tax
70 और 80 दशक के चर्चित अभिनेता जीतेन्द्र की पुत्री एकता कपूर ने धारावाहिक में अपने पिता से ज्यादा नाम कमाया, लेकिन अब उन्होंने स्वयं अपने पतन की पटकथा लिख दी है।
एकता कपूर सोशल मीडिया की सुर्खियों में अकसर छाई रहती हैं महज 17 साल की उम्र से अपना करियर शुरू करने वाली एकता फैंस की चहेती है। 
खबरों की माने तो एकता कपूर तकरीबन 13 मिलियन डॉलर यानि 100 करोड़ की प्रॉपटी की मालकिन है। एकता ज्यादातर अपने मॉम डैड के साथ रहती है लेकिन उन्होंने मुबंई में एक लग्जरी घर खरीदा था जिसकी कीमत 6.5 करोड़ रूपए है।
25 करोड़ के बंगले में रहती है 
एकता अपने मॉम डैड के साथ कृष्णा बंगलो में रहती है इसे प्रेम मिलन भी कहते हैं। ये घर अंदर से बेहद शानदार बना हुआ है इसी कारण से एकता के घर गणेश चतुर्थी के मौके पर कई बड़े बड़े स्टार्स आते हैं। 
4 ब्रांड्स की गाड़ियां 
इसके अलावा एकता के पास खुद की 4 मंहगी गाड़ियां भी है। इनमें मर्सिडीज बेंज, ऑडी, बीएमडब्लू और फोर्ड कारें शामिल हैं। 
Indrapratap Singh Nathawat (@i_nathawat) | Twitterलेकिन इन दिनों ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स सीजन टू' को लेकर जमकर विवादों से घिरी दिखाई दे रही हैं। 'ट्रिपल एक्स सीजन टू'  वेब सीरीज के एक सीन पर काफी बड़ा बवाल हो गया है, जिसके चलते देश के कई प्रांत में एकता के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं। शिकायतकर्ताओं द्वारा एकता कपूर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा चलाने तक की मांग की गई है। इस वेब सीरीज और एकता कपूर पर भारतीय सेना जवानों की बेइज्जती करने का आरोप लगा है।
कुछ लोगों ने तो एकता कपूर से पद्श्री पुरस्कार भी वापस लेने की मांग की है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब एकता कपूर अपने प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज को लेकर चर्चा में आई हों। इससे पहले एकता के कई वेब शोज पर विवाद खड़ा हो चुका है। एकता कपूर के ज्यादातर प्रोजेक्ट विवादों में रहे हैं।
वहीं अब उनके खिलाफ जयपुर में नार्थ जिले के भट्‌टा बस्ती थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर निवासी आंचल अवाना ने शिकायत की है।
इस FIR में अवाना ने कहा है कि सोशल मीडिया पर एकता कपूर द्वारा बनाई गई वेबसीरीज में फौजियों की पत्नियों को लेकर अमर्यादित दृश्य फिल्माए गए है। ये सभी आपत्तिजनक दृश्य फौजी परिवारों की महिलाओं की गरिमा और चरित्र के विरुद्ध है और इनके परिवारों की गरिमा को आहत करने वाले है। ये दृश्य पूरी तरह से मिथ्या है। इस वेबसीरीज की वजह से दुष्प्रचार किया जा रहा है।
एकता कपूर की 'ट्रिपल एक्स -2' पर ...शिकायत दर्ज करने वाली आंचल अवाना ने कहा कि वे खुद एक फौजी की पत्नी है और एकता कपूर की इस वेबसीरीज से आहत हुई है। ऐसे में एकता कपूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही इस वेबसीरिज को तुरंत प्रभाव से सोशल मीडिया से हठाई जाए, ताकि फौजी के परिवारों को न्याय मिल सकें। मामले में भट्‌टा बस्ती थानाप्रभारी का कहना है कि आंचल अवाना नाम की महिला ने एकता कपूर (Ekta Kapoor Web Series) के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। फिलहाल जांच के लिए परिवाद में रखा गया है। बता दें कि एकता के खिलाफ सबसे पहले बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने FIR दर्ज करवाई थी। जिसके बाद ये मामला और बढ़ता गया।
सीरिज से जुड़ा यह है पूरा विवाद
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस आल्ट बालाजी के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स: अनसेंसर्ड 2’ में अभिनेत्री अदिति कोहली ने आर्मी ऑफिसर की पत्नी पाम का किरदार निभाया है, जो पति के ड्यूटी पर जाते ही ब्वॉयफ्रेंड रिबू मेहरा को घर बुलाती है। पाम रिबू को अपने पति की यूनिफॉर्म पहनाकर उसके साथ इंटिमेट होती है।

Alt Balaji Producer Ekta Kapoor Remove Controversial Scene From ...एकता कपूर ने मांगी माफ़ी, शो से हटाया सीन
एकता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वे व्यक्तिगत तौर पर इंडियन आर्मी का बहुत सम्मान करती हैं और उन्हें सेना के ऑफिसर और उनकी पत्नियों से (Ekta Kapoor Web Series) माफी मांगने में कोई हिचक नहीं है। साथ ही वे अपनी वेब सीरीज में आर्मी से जुड़े किरदार रखे जाने को गलत भी मानती हैं। वे कहती हैं, “विवादित सीन के लिए माफी मांगना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। मामूली सी बात है। मामले का पता चलने के बाद सीरीज से ये सीन हटाए जा चुके है।

बालाजी टेलीफिल्म्स, एकता कपूर और ऑल्ट बालाजी एंटरटेनमेंट के खिलाफ चंडीगढ़ जिला न्यायालय में भी एक सिविल सूट दायर किया गया है। कोर्ट से ऑल्ट बालाजी एंटरटेनमेंट कंपनी और चैनल पर किसी भी टीवी धारावाहिक या वेब सीरीज को बनाने या उसके प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की माँग की गई है।
चंडीगढ़ स्थित पब्लिक जागृति मिशन ने यह सिविल सूट दायर किया है। इनके अनुसार ऑल्ट बालाजी एंटरटेनमेंट नग्नता के साथ-साथ अश्लीलता फैला रही है। इसके अलावा कंपनी राष्ट्रीय प्रतीक के चिन्हों का अनुचित उपयोग भी कर रही है। इस मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी।
पब्लिक जागृति मिशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह (जो खुद एक गायक हैं) के हवाले से याचिकाकर्ता ने कहा है, “ऑल्ट बालाजी ने एक्सएक्सएक्स सीजन -2 (XXX Season-2) नाम से एक वेब सीरीज शुरू की है। इसमें सेना के जवानों को बहुत गलत तरीके से दिखाया गया है।”





इस मामले के वकील प्रकाश दीप कौर ने बताया कि उनके मुवक्किल बलजीत सिंह ने एकता कपूर, उनके पिता जितेन्द्र कपूर और माँ शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि एकता कपूर को बालाजी प्रोडक्शन का नाम बदल लेना चाहिए। इसके पीछे तर्क दिया गया कि बालाजी का मतलब हनुमान जी है और इस नाम के बैनर तले अश्लीलता फैलाना समाज के खिलाफ है।
इसके पहले हिंदुस्तानी भाऊ ने आरोप लगाया था कि एकता कपूर ने अपनी एक वेब सीरीज में देश के जवान और उसकी वर्दी का मजाक बनाया है। इसके खिलाफ उन्होंने शिकायत भी दर्ज करवाई थी। तब सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भाऊ का वीडियो वायरल भी हुआ था।

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी...