एकता कपूर सोशल मीडिया की सुर्खियों में अकसर छाई रहती हैं महज 17 साल की उम्र से अपना करियर शुरू करने वाली एकता फैंस की चहेती है।
खबरों की माने तो एकता कपूर तकरीबन 13 मिलियन डॉलर यानि 100 करोड़ की प्रॉपटी की मालकिन है। एकता ज्यादातर अपने मॉम डैड के साथ रहती है लेकिन उन्होंने मुबंई में एक लग्जरी घर खरीदा था जिसकी कीमत 6.5 करोड़ रूपए है।
25 करोड़ के बंगले में रहती है
एकता अपने मॉम डैड के साथ कृष्णा बंगलो में रहती है इसे प्रेम मिलन भी कहते हैं। ये घर अंदर से बेहद शानदार बना हुआ है इसी कारण से एकता के घर गणेश चतुर्थी के मौके पर कई बड़े बड़े स्टार्स आते हैं।
4 ब्रांड्स की गाड़ियां
इसके अलावा एकता के पास खुद की 4 मंहगी गाड़ियां भी है। इनमें मर्सिडीज बेंज, ऑडी, बीएमडब्लू और फोर्ड कारें शामिल हैं।
लेकिन इन दिनों ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स सीजन टू' को लेकर जमकर विवादों से घिरी दिखाई दे रही हैं। 'ट्रिपल एक्स सीजन टू' वेब सीरीज के एक सीन पर काफी बड़ा बवाल हो गया है, जिसके चलते देश के कई प्रांत में एकता के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं। शिकायतकर्ताओं द्वारा एकता कपूर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा चलाने तक की मांग की गई है। इस वेब सीरीज और एकता कपूर पर भारतीय सेना जवानों की बेइज्जती करने का आरोप लगा है।
कुछ लोगों ने तो एकता कपूर से पद्श्री पुरस्कार भी वापस लेने की मांग की है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब एकता कपूर अपने प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज को लेकर चर्चा में आई हों। इससे पहले एकता के कई वेब शोज पर विवाद खड़ा हो चुका है। एकता कपूर के ज्यादातर प्रोजेक्ट विवादों में रहे हैं।
वहीं अब उनके खिलाफ जयपुर में नार्थ जिले के भट्टा बस्ती थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर निवासी आंचल अवाना ने शिकायत की है।
इस FIR में अवाना ने कहा है कि सोशल मीडिया पर एकता कपूर द्वारा बनाई गई वेबसीरीज में फौजियों की पत्नियों को लेकर अमर्यादित दृश्य फिल्माए गए है। ये सभी आपत्तिजनक दृश्य फौजी परिवारों की महिलाओं की गरिमा और चरित्र के विरुद्ध है और इनके परिवारों की गरिमा को आहत करने वाले है। ये दृश्य पूरी तरह से मिथ्या है। इस वेबसीरीज की वजह से दुष्प्रचार किया जा रहा है।
शिकायत दर्ज करने वाली आंचल अवाना ने कहा कि वे खुद एक फौजी की पत्नी है और एकता कपूर की इस वेबसीरीज से आहत हुई है। ऐसे में एकता कपूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही इस वेबसीरिज को तुरंत प्रभाव से सोशल मीडिया से हठाई जाए, ताकि फौजी के परिवारों को न्याय मिल सकें। मामले में भट्टा बस्ती थानाप्रभारी का कहना है कि आंचल अवाना नाम की महिला ने एकता कपूर (Ekta Kapoor Web Series) के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। फिलहाल जांच के लिए परिवाद में रखा गया है। बता दें कि एकता के खिलाफ सबसे पहले बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने FIR दर्ज करवाई थी। जिसके बाद ये मामला और बढ़ता गया।
सीरिज से जुड़ा यह है पूरा विवाद
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस आल्ट बालाजी के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स: अनसेंसर्ड 2’ में अभिनेत्री अदिति कोहली ने आर्मी ऑफिसर की पत्नी पाम का किरदार निभाया है, जो पति के ड्यूटी पर जाते ही ब्वॉयफ्रेंड रिबू मेहरा को घर बुलाती है। पाम रिबू को अपने पति की यूनिफॉर्म पहनाकर उसके साथ इंटिमेट होती है।
एकता कपूर ने मांगी माफ़ी, शो से हटाया सीन
एकता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वे व्यक्तिगत तौर पर इंडियन आर्मी का बहुत सम्मान करती हैं और उन्हें सेना के ऑफिसर और उनकी पत्नियों से (Ekta Kapoor Web Series) माफी मांगने में कोई हिचक नहीं है। साथ ही वे अपनी वेब सीरीज में आर्मी से जुड़े किरदार रखे जाने को गलत भी मानती हैं। वे कहती हैं, “विवादित सीन के लिए माफी मांगना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। मामूली सी बात है। मामले का पता चलने के बाद सीरीज से ये सीन हटाए जा चुके है।
बालाजी टेलीफिल्म्स, एकता कपूर और ऑल्ट बालाजी एंटरटेनमेंट के खिलाफ चंडीगढ़ जिला न्यायालय में भी एक सिविल सूट दायर किया गया है। कोर्ट से ऑल्ट बालाजी एंटरटेनमेंट कंपनी और चैनल पर किसी भी टीवी धारावाहिक या वेब सीरीज को बनाने या उसके प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की माँग की गई है।
चंडीगढ़ स्थित पब्लिक जागृति मिशन ने यह सिविल सूट दायर किया है। इनके अनुसार ऑल्ट बालाजी एंटरटेनमेंट नग्नता के साथ-साथ अश्लीलता फैला रही है। इसके अलावा कंपनी राष्ट्रीय प्रतीक के चिन्हों का अनुचित उपयोग भी कर रही है। इस मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी।
पब्लिक जागृति मिशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह (जो खुद एक गायक हैं) के हवाले से याचिकाकर्ता ने कहा है, “ऑल्ट बालाजी ने एक्सएक्सएक्स सीजन -2 (XXX Season-2) नाम से एक वेब सीरीज शुरू की है। इसमें सेना के जवानों को बहुत गलत तरीके से दिखाया गया है।”
#hindustanibhau— चरखा butt (@li_barandu) June 1, 2020
He lodged a complaint against Ekta kapoor & her mother Shobha kapoor for using military uniform in a sex act in a web series that dou produced.
Watch. pic.twitter.com/Nel42cC5v4
This is not new with Ekta Kapoor & Alt Balaji. In series "Code-M",Army is shown to be indulging in nepotism, castism, homosexuality corruption & fake encounters targetting a particular community. https://t.co/Zyd1WC0hg6— Shreyas Shenvi Ambe (@Am_Shrey01) June 1, 2020
After getting success from Dirty Picture. Dou are producing same taste to attract the audiences.— ᱠᱟ.ᱲᱯᱩ ᱴᱷᱮᱸᱜᱟ (@HolHopon) June 1, 2020
Very good #hindustanibhau. We are with you.
Ekta kapoor for a while EK THA KAPOOR.....— Faizan (@FaizanRayin) June 1, 2020
Fr success in Bollywood tvwood insult Hindus mock hindu gods question police insulted now army wht next— anjani2020 (@anjanii2020) June 1, 2020
Didi didi this movie was not even certified due to pressure and influence, had to go through lot before releasing finally. Where did basic rights of filmmakers had gone that time ? https://t.co/jpEZxwYUzI— Kedar (@456Kedar) June 1, 2020
एकता कपूर और मां शोभा कपूर ALT Balaji के नाम से वेब सरीज बनाने के कम्पनी चलाती है।उनके द्वारा कई ऐसे गंदे सीरीज बनाई जा चुकी है जिनके एक या दो सीज़न पूरे हो चुके हैं।किन्तु यदि इस सम्बन्ध की सीरीज जिसमें कथानक में सेना को लेकर बनाया गया, घृणित कार्य के लिए उनको दंड होना चाहिए।— vishnutiwari (@vtiwari006) June 1, 2020
— Saurabh (@lifeboy07) June 2, 2020
— Tanuja Padhiar (@PadhiarTanuja) June 2, 2020इस मामले के वकील प्रकाश दीप कौर ने बताया कि उनके मुवक्किल बलजीत सिंह ने एकता कपूर, उनके पिता जितेन्द्र कपूर और माँ शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि एकता कपूर को बालाजी प्रोडक्शन का नाम बदल लेना चाहिए। इसके पीछे तर्क दिया गया कि बालाजी का मतलब हनुमान जी है और इस नाम के बैनर तले अश्लीलता फैलाना समाज के खिलाफ है।
इसके पहले हिंदुस्तानी भाऊ ने आरोप लगाया था कि एकता कपूर ने अपनी एक वेब सीरीज में देश के जवान और उसकी वर्दी का मजाक बनाया है। इसके खिलाफ उन्होंने शिकायत भी दर्ज करवाई थी। तब सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भाऊ का वीडियो वायरल भी हुआ था।
Comments