Skip to main content

मदर टेरेसा भी बच्चे ही बेचती थीं, इसीलिए नोबेल मिला

मदर टेरेसा को लेकर भारत में बनाया गया भ्रम का माहौल अब टूट रहा है। उनकी संस्था मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी के रांची सेंटर में बच्चे बेचे जाने का मामला सामने आने के बाद पहली बार लोगों को पता चला है कि मानवता और समाज सेवा के नाम पर दरअसल क्या हो रहा था। यह सवाल उठ रहा है कि जिस तरह से बच्चों की कीमत लगाई जा रही थी, ये 2-3 नन का काम नहीं हो सकता। दरअसल पूरी संस्था इसके लिए एक नेटवर्क की तरह काम करती है। इस नेटवर्क को शुरू करने वाला कोई और नहीं, बल्कि शांति का नोबेल पुरस्कार पा चुकीं मदर टेरेसा थीं। मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी के कामकाज पर नज़र रखने वाले कुछ पत्रकार मदर टेरेसा का असली चेहरा सामने लाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अब तक लोग उन पर यकीन नहीं करते थे।

यूरोप में भारतीय बच्चों की मंडी

भारतीय मूल के लेखक और फिजीशियन डॉक्टर अरूप चटर्जी ने सबसे पहले ये खुलासा किया था कि मदर टेरेसा दरअसल गरीब भारतीय परिवारों के बच्चों को पश्चिमी देशों में ले जाकर बेच रही हैं। उन्होंने इसकी पूरी जानकारी उन्होंने 2003 में आई अपनी किताब ‘मदर टेरेसा- द फाइनल वर्डिक्ट’ में दी है। किताब में उन्होंने मदर टेरेसा के आश्रमों की हालत और वहां की गतिविधियों की पूरी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने बच्चे बेचने की घटनाओं के बारे में मीडिया से मदद लेने की कोशिश की थी, लेकिन ईसाई मिशनरी और ऊपर से मदर टेरेसा से जुड़ा मामला होने के कारण मीडिया ने उन पर चुप्पी साध ली। सरकार और पुलिस की तरफ से भी मदर टेरेसा और उनकी संस्था को खुली छूट मिली हुई थी। 2016 में अरूप चटर्जी ने ‘मदर टेरेसा- द अनटोल्ड स्टोरी’ नाम से एक और किताब लिखी, जिसमें उन्होंने उन बच्चों के नाम तक लिखे हैं जिनको बिकते उन्होंने देखा। इसमें उन्होंने 1980 की एक घटना का ब्यौरा दिया है, जब मदर टेरेसा ने 7 साल के बच्चे सोनातन धर को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेल्जियम के एक कैथोलिक ईसाई परिवार को 1 लाख 25 हजार रुपये में बेच दिया था। इसके ठीक एक साल पहले ही मदर टेरेसा को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था। इसके लिए बच्चे की दादी का अनुमति पत्र फर्जी तरीके से बनाया गया था। ये सीधे तौर पर चाइल्ड ट्रैफिकिंग यानी बच्चों की तस्करी का मामला था, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत बहुत कड़ी सजा मिलती है। भारतीय मीडिया के पास पूरी जानकारी थी, लेकिन किसी ने भी एक लाइन की खबर नहीं छापी। यूरोप में बेचे जाने वाले कुछ भारतीय बच्चे गोद लेने के लिए होते थे, जबकि ज्यादातर किसी धन्नासेठ के लिए किडनी, आंख या लिवर ट्रांसप्लांट के काम आ गए। यह भी शक है कि कई बच्चे बाल यौन शोषण करने वालों ने भी खरीदे होंगे, क्योंकि बच्चों की कीमत इतनी कम थी कि उन्हें कोई भी आसानी से खरीद सकता था। कोलकाता के मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी में काम कर चुके एक शख्स ने बताया कि कई तस्वीरों में मदर टेरेसा जिन बच्चों को गोद में लिए दिख रही हैं, उनमें से कुछ आज कहां हैं कोई नहीं जानता। (अरूप चटर्जी से बातचीत का वीडियो देखें नीचे)

बच्चों की कीमत फंड की शक्ल में?

जांच में यह बात भी सामने आई है कि जिन बच्चों को विदेशों में बेचा जाता था उनसे मिलने वाली रकम को विदेशी चंदा बताकर भारत लाया जाता था। मिशनरीज ऑफ चैरिटी को बीते 10 साल में मिशनरीज ऑफ चैरिटी के कोलकाता रीजन के लिए अकेले 9 अरब 18 करोड़ रुपये का विदेशी चंदा मिला। इस रीजन में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार की मिशनरीज ऑफ चैरिटी की संस्थाएं आती हैं। ये सारा चंदा एफसीआरए के तहत लाया गया है, जबकि इस कानून के तहत सिर्फ महिला सशक्तिकरण, मानवाधिकार और शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ विदेशी फंड ला सकते हैं। झारखंड सरकार अब इस आधार पर संस्था की मान्यता रद्द करने जा रही है।
अवलोकन करें :--· 
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
मदर टेरेसा प्रारम्भ से ही विवादों में रही, लेकिन छद्दम धर्म-निरपेक्ष यानि नगाड़ो की आवाज़ में तूती की आवाज़ किसी ने नह....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
दिल्ली में बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के आध्यात्मिक विश्वविद्यालय पर छापेमारी और आश्रमों से सैकड़ों की संख्या मे....

मिशनरी के सेंटरों पर छापेमारी जारी

उधर, रांची में मिशनरीज ऑफ चैरिटी के केन्द्रों पर छापेमारी शुरू हो चुकी है। बाराद्वारी के निर्मल हृदय, शिशु भवन और सोनारी के सहयोग विलेज में गई टीम ने फाइलों को खंगाला और यह जानने की कोशिश की कि वहां बच्चे किस तरह से आते हैं और यहां से कहां भेजे जाते हैं। किस तरह उन बच्चों को दूसरों को गोद दिया जाता है और कितनों को गोद दिया गया है। पुलिस ने अब तक बेचा गया एक बच्चा भी बरामद किया है। यह मांग भी हो रही है कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी के इस पूरे रैकेट की जांच सीबीआई को दी जाए ताकि बीते 3-4 दशक में इसके क्रिया-कलापों की जांच की जा सके। यह भी गौर करने वाली बात है कि मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी सबसे ज्यादा बंगाल में सक्रिय है और चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में बंगाल ही देश में सबसे ऊपर है।


It is not a mere coincidence that majority of 's Vatican funded charity is working and located in West Bengal that reports almost half of all human trafficking cases in India

Why is @HMOIndia not taking action and banning such missionary Vatican outfits?

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी