Skip to main content

आजादी के बाद का कांग्रेस का सबसे बड़ा घोटाला: भगवा आतंकवाद

Related imageदेश में कांग्रेस का शासन काल घोटालों से भरा हुआ रहा। एक घोटाला जो कांग्रेस के 70 सालों के शासन में किए गए घोटालों के बराबर नहीं हो सकता क्योंकि यह उससे भी बहुत बड़ा घोटाला है। इस घोटाले का नाम है- भगवा आतंकवाद। सरकार प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा का वचन देती है लेकिन कांग्रेस ने देश के नागरिकों के साथ क्या किया?
कांग्रेस  प्रारम्भ से ही हिन्दू संगठनों का विरोध करती रही है। हिन्दू सभा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शिव सेना, विश्व हिन्दू परिषद् आदि अनेको हिन्दू स्वयंसेवी संस्थाएँ भारत में थीं, लेकिन तुष्टिकरण के चलते कांग्रेस किसी न किसी बहाने इन संगठनों का विरोध कर इनकी छवि धूमिल करने में व्यस्त रही। दुःख इस बात का है, कि सत्ता के भूखे हिन्दू इस नेहरू गाँधी की चापलूसी में लगे रहे। कहने को तो आज उनको बहुत दूरगामी नेताओं में शुमार किया जाता है, परन्तु थे बहुत मंदबुद्धि। किसी भी नेता ने नेहरू परिवार की वास्तविकता को सार्वजनिक करने का प्रयास तक नहीं किया। 
यहाँ फ्रेंच ज्योतिष नॉस्त्रेदमस की 1555 में की गयी भविष्यवाणी चरितार्थ होती है कि भारत स्वतंत्र होने उपरांत पुनः गुलाम होगा और 2014 चुनाव उपरान्त ही वास्तविक स्वतन्त्रता मिलेगी। नॉस्त्रेदमस के अनुसार वही 2014 चुनाव, वही अधेड़ उम्र का सख्त प्रशासक, भारत को विश्व गुरु बनाने को लालायित, छद्दमवाद से दूर राष्ट्रभावना से ओतप्रोत आदि आदि।

भूली बिसरी यादें : इतिहास के धूमिल पृष्ठों से भारतीय जन संघ के संस्थापक सदस्यों में से एक, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 6 जुलाई को जयन्त...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM


पिताश्री एम.बी.एल. निगम श्री केवल रतन मलकानी अस्सी के दशक में विश्व चर्चित पत्रकार श्री केवल रतन मलकानी, मुख्य सम्पादक और सम्पा...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM

https://www.quora.com/What-are-some-unknown-facts-about-the…


Answer (1 of 4): Know the facts to the core, and then challenge and explain everything to every tom, dick and harry around the corner. It is the only way. The present ruling…
QUORA.COM
Very Interesting Story About Illicit Relationship


Reality or fiction Gandhi Nehru family life style, Many things love, ditch, Sex, loots, What not ?? Jawaharlal Nehru, Indira gandhi, Sanjay Gandhi, Rajiv
VOICEOFJUSTICE.CO.IN

My 12 years of sex life with Indira Gandhi came to an end after I saw her with another man behind the curtain: M.O Mathai
POSTCARD.NEWS
Vinay Chauhan shared a link to the group: BJP SOCIAL MEDIA.


सबसे पहले आप यह जान ले कि नटवर सिंह इंदिरा गाँधी के समय प्रशासनिक अधिकारी थे. फिर वे कांग्रेस में शामिल हुए और विदेश मंत्री भी बनाये गए. पिछली नालायक सरकार ने इंदिरा…
SUBSCRIBENEWS.COM|BY SUBSCRIBENEWS


अभिनेता से नेता बने भारतीय जनता पार्टी के सांसद परेश रावल ने कहा है कि मेरे बच्चों को पता है कि अगर मुसलमान की मौत पर आप चिल्लाते हैं तो आ...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM


तथाकथित सेक्युलरों को ये तो सोचना ही पडेगा कि आखिर सदियों पुरानी भारतीय सभ्यता आज भी इसलिए जीवित है कि, सहिष्णुता इसका स्वभाव ही नहीं, सां...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
और देखिए प्रमाण :--
1. महात्मा गाँधी के वध उपरान्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबन्ध, दोष : राष्ट्र विरोधी, मुस्लिम विरोधी और न जाने कितने दोष मंढे, लेकिन 1962 भारत-चीन युद्ध उपरान्त गणतन्त्र दिवस परेड में सम्मिलित करना, सिद्ध करता है, कि आर.एस.एस. का विरोध केवल राजनीतिक द्धेष भावना से प्रेरित ;
2. हिन्दू महासभा का विरोध महात्मा गाँधी वध कारण। क्योकि नाथूराम गोडसे महासभा से थे, सबने महात्मा गाँधी का वध तो देखा, लेकिन वध के कारणों को जनता से छुपाया गया। वास्तविकता यह है कि गोडसे के इस महानतम कार्य के लिए भारत में जन्म लेने वाली हर पीढ़ी, विशेषकर हर हिन्दू, ऋणी रहेगा। यदि जनवरी में गाँधी का वध न किया जाता, इसी महात्मा ने जिन्नाह की बात मान, लगभग दो/तीन माह उपरान्त भारत के एक और बंटवारे की नीवं रख दी होती। गोडसे ने भारत में तुष्टिकरण के जन्मदाता का वध किया था। मेरा पूर्ण विश्वास है, जिस दिन गोडसे का वास्तविक इतिहास जन-जन तक पहुंचेगा, मोहनदास करमचंद गाँधी से कहीं अधिक सम्मानपूर्वक गोडसे का नाम लिया जाएगा।
http://nigamrajendra28.blogspot.com/2016/…/blog-post_51.html


मैं ये कतई प्रयास नहीं करना चाह रहा हूँ कि नाथूराम गोडसे को किसी विशेष कारण से महिमा मंडित किया जाये….. लेकिन कल जब सुप्रीम कोर्ट ने अपने ...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
मुस्लिमो के हाथों मरकर हिन्दुओ को मुक्ति प्राप्त करनी चाहिए, नफरत नहीं : मोहनदास गांधी मोहनदास गाँधी उच्च किस्म के सेक्युलर थे, और उ...
INDIANKHABARS.COM
3. तिरंगे से पूर्व सर्वसम्मति से पारित भारत का राष्ट्रीय ध्वज किस रंग का था, और महात्मा गाँधी ने किन लोगों के कहने पर उस ध्वज का विरोध किया था?
4. भारत के वास्तविक इतिहास धूमिल क्यों किया गया? और तत्कालीन जिन नेताओं को आज देश का महान नेता बताया जाता है, क्यों नहीं इन नेताओं ने हिन्दू सम्राटों के गौरवविंत इतिहास को धूमिल कर मुग़ल आतताई शासकों को महान बताने वाले इतिहासकारों पर कार्यवाही की गयी?
कांग्रेस के शासनकाल में हुई आतंकवादी घटनाओं को भगवा आतंकवाद या हिंदू आतंकवाद के तौर पर सियासतदानों ने जमकर प्रचारित किया। अब जरा इस दौर पर भी गौर करिए।


When a state cannot digest the sands of time BY VIKRAM DOCTOR HE FURORE over the allegedly illegal activities of the Reddy brothers, Kar...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM


एक कहावत है,बुझता टिमटिमाता है, ठीक वही स्थिति आज हिन्दू विरोधियों की है। इतने वर्ष संविधान की आड़ में हिन्दुओं को मूर्ख बनाकर मुँह में र...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
बन्दा सिंह बहादुर का जन्म 27 , 1670 को ग्राम तच्छल किला, पु॰छ में श्री रामदेव के घर में हुआ। उनका बचपन का नाम लक्ष्मणदास था।
THEINDIAPOST.COM
वीडियो देखिए 
https://www.facebook.com/shridevkinandanthakurjivssct/videos/1421948301197293/
https://www.facebook.com/agale20saltakmodi/videos/1706992899372308/
https://www.facebook.com/merajputana/videos/2064366367124311/
जिनमें 68 लोगों की जान गई। 18 मई 2007 मक्का मस्जिद मक्का मस्जिद के धमाकों में 13 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 25 अगस्त 2007 हैदराबाद के लुंबिनी पार्क और गोकुल चाट भंडार पर धमाके हुए जिनमें 42 लोगों की जान गई। फिर 11 अक्टूबर 2007 को अजमेर शरीफ की दरगाह पर धमाका हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई। 14 अक्टूबर 2007 को लुधियाना में भी ईद के दिन धमाका हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई। सितंबर 2006 से अक्टूबर 2007 के बीच के इस दौर में कुल 6 आतंकी हमले हुए करीब 169 मासूमों की जानें गईं।
Image result for saffron terrorism in indiaअब जरा गौर कीजिए, इन सभी मामलों को अलग लिखने की वजह तत्कालीन यूपीए सरकार और एनआईए की जांच ने दी। इनमें मालेगांव, समझौता, मक्का मस्जिद और अजमेर शरीफ धमाकों में हिंदू संगठनों का हाथ होने की बात एनआईए की जांच ने बाद में कही। लुधियाना का धमाका पाकिस्तान की मदद से बब्बर खालसा द्वारा किए जाने की बात सामने आई।
29 सितंबर 2008 को मालेगांव में फिर धमाके हुए और इसमें 10 लोग मारे गए। ये भी पाकिस्तान के नापाक आतंकियों के हमलों की फेहरिस्त में एक टाट के पैबंद जैसा दिखाई पड़ता है। इसकी कहानी भी पहले कुछ और थी और बाद में इसमें भी भगवा आतंकवाद की थ्योरी सामने आ गई।
Image result for saffron terrorism in india
आतंकियों को संरक्षण और बेकसूर संतो को जेलों में यातनाएँ , वाह
कांग्रेस वाह 
कथित भगवा आतंकवाद के इस दौर में हैदराबाद के धमाकों में शाहिद और बिलाल नाम के दो आतंकी पकड़े गए। जांच में ये बात सामने आई कि हूजी ने इस आतंकी हमले को अंजाम दिया है। पुलिस और एटीएस की जांच ने ये भी साफ कर दिया कि इस मामले के मास्टर माइंड और मक्का मस्जिद के मास्टर माइंड एक ही थे। माले गांव की जांच में भी सिमी के ही आतंकियों का हाथ होने की बात साफ हो गई थी।
Image result for saffron terrorism in india
किसने आग लगाई थी इस डिब्बे में 
इसी तरह समझौता में अमेरिकी इंटेलीजेंस एजेंसियों ने भी ये साफ कर दिया था कि ये लश्कर का काम है। इस सबके बावजूद मालेगांव, मक्का मस्जिद, अजमेर शरीफ और समझौता धमाकों के इस दौर में एनआईए ने जांच को भगवा संगठनों पर केंद्रित कर दिया, जबकि इससे पहले हुए धमाकों और बाद के धमाकों की मॉडस ऑपरेंडी में भी कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलेगा।
हां इधर, एक बात थी कि इन हमलों में मुसलमान ज्यादा मारे गए। इस बात को आधार बनाकर ये घटिया थ्योरी भी सामने रखने की कोशिश की गई कि पाकिस्तान परस्त आतंकी मुस्लिमों के हिमायती हैं और उन्हें नहीं मारेंगे। आतंक का कोई मजहब नहीं होता और इन हमलों में भी मजहब ढूंढना बेमानी है। 26/11 से लेकर देश के हर आतंकी हमले में हर मजहब का हिंदुस्तानी मारा गया।
Related imageइस महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न को समझिए, जाहिर है इस ज्‍वलंत प्रश्‍न के साथ इस दौर को अलग रखकर समझना इसीलिए जरूरी है क्‍योंकि इस दौर में पाकिस्तान परस्त आतंकी शायद छुट्टी पर चले गए थे। जब कथित भगवा आतंकवाद के हमलों की बात तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिंदबरम रख रहे थे, तब इस्लामिक आतंकी शांत बैठे थे।
ये बहुत ही अजीब लगता है क्‍योंकि इस दौर के पहले और बाद में किस तरह हमले होते रहे और मासूम मरते रहे के आंकड़े मैं शुरू मॆं ही रख चुका हूं। हमले पहले भी हुए और बाद में भी, लेकिन इस दौर में इंडियन मुजाहिदीन और सिमी शांत हो कर बैठ गए। ऐसा लगता है जैसे वो कथित भगवा आतंकियों को सितंबर 2006 से अक्टूबर 2007 का समय दान में देकर खुद छुट्टी पर चले गए। ज्यादा जांच पड़ताल तो दूर की कौड़ी है लेकिन थोड़ा तारीखों पर नजर दौड़ा ली जाए तो बहुत सी बातों पर से परदा उठ जाए।
अगस्त 2010 में दिल्ली में देश भर के पुलिस प्रमुखों की बैठक में चिदंबरम ने अपने भाषण को पूरी तरह देश में पनपने वाले आतंकवाद पर केंद्रित रखा था। ये वो दौर था, जब एनआईए की जांच इस दिशा में जा रही थी। फिर एक-एक कर वो मामले सामने आए जहां मुस्लिम मारे गए और कथित भगवा आतंकी सामने आए।
दुखद बात ये है कि जिस वक्त वो ये चिंता जता रहे थे उसके बाद से अब तक देश में 21 आतंकी हमले हो चुके हैं और सब पाकिस्तान प्रायोजित ही हैं, लेकिन पाकिस्तान उनके उसी बयान को पकड़े हुए कह रहा आतंकी तो आप के देश में ही पनपनते हैं। इस चिंता को जताने के बाद से लेकर आज तक कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया जो एनआईए जांच की इस कहानी को दोहराता पाया जाता। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों की छुट्टी वाला ये दौर भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी शर्मसार करने वाला रहा।
कांग्रेस ने हिन्दू धर्म को बदनाम करने के लिए कई हथकंडे अपनाए। कांग्रेस ने आतंकी हमलों को ‘भगवा आतंकवाद’ का नाम दिया। लेकिन बाद में इन सब का खुलासा हुआ और बड़ा घोटाला बाहर आया। कांग्रेस की इस कुचाल की वजह से कई बेगुनाहों को सजा मिली। सुप्रीम कोर्ट को तुरंत सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने का आदेश देना चाहिए और चुनाव आयोग को कांग्रेस पार्टी पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
यादव परिवार 
Related imageनेहरू-गाँधी परिवार के बाद नाम आता है मुलायम सिंह यादव परिवार का। इस परिवार का शायद ही कोई सदस्य राजनीति क्षेत्र से बाहर हो। मुलायम सिंह पार्टी ने भी हिन्दू दमन में कोई कसर नहीं छोड़ी। 7 नवम्बर 1966 को तत्कालीन कांग्रेसी सरकार द्वारा गौ-हत्या का विरोध कर रहे साधु-संतों के खून से पार्लियामेंट स्ट्रीट लाल की गयी तो मुलायम सिंह ने भी तुष्टिकरण नीति अपनाते हुए अयोध्या में राम भक्तो पर गोलियाँ चलवा दी। कश्मीर में पत्थरबाजों पर आर्मी द्वारा पेलेट गन का विरोध किस मंशा से किया? क्या हिन्दू ही गोली से मरने के लिए है?
इसके बाद नाम आता है, लालू प्रसाद यादव का। यह परिवार भी राजनीती में अपनी जड़ें फैला रहा है। यदुवंशी होते हुए मुलायम सिंह की भाँति तुष्टिकरण कर हिन्दू समाज के प्रति द्धेष भावना।
रामविलास पासवान 
राजनैतिकता से दूर, राजनीति क्षेत्र में सर्वाधिक अवसरवादी  राजनीतिज्ञ। गोधरा काण्ड के कारण अटल बिहारी का दामन झटक कांग्रेस की शरण लेने वाले रामविलास अब उसी तत्कालीन गुजरात मुख्यमन्त्री की गोदी में बैठ गए। 2014 में देखा की प्रधानमन्त्री की दौड़ में नरेन्द्र मोदी प्रबल दावेदार हैं, गोधरा काण्ड भूल, आ गए मलाई युक्त मालपुए खाने। यानि जहाँ दिखे तवा परात, बिता दे वहीँ सारी रात। बेशर्मी की भी हद होती है, जो अपने सिद्धांत पर नहीं चल सकता जनता का क्या भला करेगा? किसका सिद्धान्त, कैसा सिद्धान्त, अपने और अपने परिवार के पेट की चिन्ता करो। यह भी अपने परिवार को निरन्तर राजनीति में घुसा रहे हैं।
क्या इनमे से कोई राष्ट्र को बताएगा कि जब कांग्रेस इस्लामिक आतंकवाद को पर्दा डाल हिन्दू/भगवा आतंकवाद का माहौल बना रही थी, क्यों नहीं विरोध किया? जब बेकसूर साधु-संत, साध्वी आदि को बलात्कार और आतंकवाद के झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा था, क्यों नहीं कांग्रेस का विरोध करने का साहस किया ? क्या कांग्रेस का साथ देते इनकी अंतरात्मा मर गयी थी या कुर्सी के नशे में उचित अथवा अनुचित का बोध करने का होश नहीं था? जो नेता कुर्सी के नशे में उचित अथवा अनुचित का भेद न कर पाए, जनता अथवा देश का क्या भला कर सकता है? ऐसे नेताओं से देशहित के बारे में कल्पना करना ही व्यर्थ है।     

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी...