Home NEWS अफगान राजकुमारी से निकाह करेंगे ईसाई राजकुमार राहुल? खबर है कि राहुल गाँधी अफगानिस्तान के पूर्व राजा स्वर्गीय जहीर शाह की पोती से शादी रचाने जा रहे हैं. कभी कांग्रेस के सांसद रहे एम जे अकबर के संपादन में निकलने वाले 'दि सन्डे गार्डियन' ने यह ख़बर ब्रेक की है कि राहुल गाँधी का अफगानिस्तान की राजकुमारी से प्रेम सम्बन्ध है. यों तो पहले भी उनका नाम कई विदेशी युवतियों के साथ जोड़ा जाता रहा है लेकिन रिपोर्टों के अनुसार राहुल इस अफगान युवती से शादी करने के लिए तैयार हो गए हैं. अखबार का दावा है कि राहुल गाँधी इस लड़की के साथ दिल्ली के अमन होटल में देखे गए हैं. यह वाही होटल है जहाँ वे जिम करने जाते रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार राहुल से शादी के लिए राजकुमारी ने इस्लाम धर्म छोड़कर इसी धर्म ग्रहण कर लिया है. प्रेमी युगल ने सोनिया गाँधी के सरकारी आवास पर रविवार की प्रार्थना में भी भाग लिया है. इस ख़बर ने कई ऐसे सवाल खड़े किये हैं जो राहुल की राजनीति के प्रतिकूल साबित हो सकते हैं और जिनका जवाब देना उनके लिए संभव नहीं होगा. पहला सवाल यह है कि क्या राहुल गाँधी ईसाई हैं? धर...