‘मुस्लिम नाम क्यों… #त पीने वाले नाम रख’: सारा अली खान नए साल पर गईं भगवान शंकर के मंदिर, कट्टरपंथी-वामपंथी देने लगे गाली; कहां हैं अभिव्यक्ति की आज़ादी, गंगा-जमुना तहजीब और धर्म-निरपेक्षता आदि भ्रमित नारों से गुमराह करने वाले?
सारा अली खान (फोटो साभार: इंस्टाग्राम/SaraAliKhan)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं। नए साल के पहले सोमवार (6 जनवरी 2025) को सारा ने श्री मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर के दर्शन किए और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सारा के साल का पहला सोमवार। जय भोलेनाथ।”
जहाँ उनके इस पोस्ट को कई लोगों ने सराहा और उनकी आध्यात्मिकता की तारीफ की, वहीं कुछ इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सारा पर अपने मजहब का पालन न करने और मंदिर जाने पर निशाना साधा गया और जमकर भला-बुरा कहा गया। इस दौरान कट्टरपंथियों की ओर से हिंदुओं के खिलाफ जमकर घृणा भी दिखाई गई।
सारा के मन्दिर दर्शन करने से कट्टरपंथियों में बौखलाहट क्यों? कहां हैं अभिव्यक्ति की आज़ादी, गंगा-जमुना तहजीब और धर्म-निरपेक्षता आदि भ्रमित नारों से गुमराह करने वाले? क्या ये सब सिर्फ हिन्दुओं के लिए हैं, अन्य मजहब वालों के लिए नहीं, क्यों? क्या इस कुचक्र को तोड़ने का समय आ गया है? आखिर कब तक कुर्सी और अपनी तिजोरियों की खातिर मुस्लिम तुष्टिकरण कर सनातन विरोधी देश को गुमराह करते रहेंगे? जब हिन्दू मजारों पर जा सकता है फिर सारा के मन्दिर जाने से चीखा-चिल्ली क्यों?
अबरार अंसारी नाम के इस्लामी कट्टरपंथी ने लिखा, “दिन में भक्ति, रात में बिकनी चड्ढी, भगवान भी खुश.. आम लोग भी खुश।”
फोटो साभार: इंस्टाग्राम/सारा अली खान स्क्रीनशॉटअब्दुल्ला नाम के इस्लामी कट्टरपंथी ने लिखा, “तू तो जहन्नम जाएगी।” तो समीर नाम के इस्लामी कट्टरपंथी ने सारा अली खान पर थूकने वाला कमेंट दिया।
फोटो साभार: इंस्टाग्राम/सारा अली खान स्क्रीनशॉटएकेराजपूत नाम से अकाउंट चलाने वाले और इस्लामी प्रोपगेंडा से भरी प्रोफाइल वाले कट्टरपंथी ने लिखा, “तू मुस्लिम नाम क्यों रखी है, तू मूत पीने वाले नाम चेंज कर।” इसकी फेसबुक प्रोफाइल पर भी इस्लामी प्रोपगेंडा की भरमार है।
फोटो साभार: इंस्टाग्राम/सारा अली खान स्क्रीनशॉटसर्वेंट ऑफ अल्लाह नाम के यूजर ने सारा अली खान के पोस्ट पर लिखा, “मुस्लिम खानदान की बेटी होकर हिंदूगिरी, अस्तजफिरुल्लाह अल्लाह हिदायत दे इसको।” वहीं, उमर नाम के इस्लामी कट्टरपंथी ने लिखा, “पूजा करो अच्छे लड़की काली माँ, दुर्गा माँ… अनाकोंडा माँ की…”
फोटो साभार: इंस्टाग्राम/सारा अली खान स्क्रीनशॉटएक कट्टरपंथी ने सारा अली खान को लानतें भेजी और इस्लामी नाम इस्तेमाल करने को लेकर अपनी घृणा प्रदर्शित की।
फोटो साभार: इंस्टाग्राम/सारा अली खान स्क्रीनशॉटएलेक्स रेहान सरकार नाम के कट्टरपंथी ने सारा से पूछा, “तुम हिंदू हो क्या? ये सब मत करो, नमाज पढ़ो।”
फोटो साभार: इंस्टाग्राम/सारा अली खान स्क्रीनशॉटअमीना महमूद नाम की यूजर ने तो सारा पर हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच फसाद फैलाने का आरोप तक लगा डाला। अमीना ने लिखा, “तुम अपनी धार्मिक तस्वीरों को प्राइवेट क्यों नहीं रखती। क्यों तुम अपने इंस्टाग्राम पेज पर हिंदुओं और मुस्लिमों को लड़ा रही हो। क्या तुम थकती नहीं? उम्मीद है कि तुम्हारे बड़े तुम्हें कुछ सिखाएँगे। अगर तुम्हें हिंदुइज्म पसंद है, तो ये ठीक है, तुम खुद को हिंदू कहो, कोई दिक्कत नहीं, लेकिन 2 समुदायों को लड़ाओ नहीं।”
Comments