‘मुस्लिम नाम क्यों… #त पीने वाले नाम रख’: सारा अली खान नए साल पर गईं भगवान शंकर के मंदिर, कट्टरपंथी-वामपंथी देने लगे गाली; कहां हैं अभिव्यक्ति की आज़ादी, गंगा-जमुना तहजीब और धर्म-निरपेक्षता आदि भ्रमित नारों से गुमराह करने वाले?
सारा अली खान (फोटो साभार: इंस्टाग्राम/SaraAliKhan) बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं। नए साल के पहले सोमवार (6 जनवरी 2025) को सारा ने श्री मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर के दर्शन किए और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सारा के साल का पहला सोमवार। जय भोलेनाथ।” जहाँ उनके इस पोस्ट को कई लोगों ने सराहा और उनकी आध्यात्मिकता की तारीफ की, वहीं कुछ इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सारा पर अपने मजहब का पालन न करने और मंदिर जाने पर निशाना साधा गया और जमकर भला-बुरा कहा गया। इस दौरान कट्टरपंथियों की ओर से हिंदुओं के खिलाफ जमकर घृणा भी दिखाई गई। सारा के मन्दिर दर्शन करने से कट्टरपंथियों में बौखलाहट क्यों? कहां हैं अभिव्यक्ति की आज़ादी, गंगा-जमुना तहजीब और धर्म-निरपेक्षता आदि भ्रमित नारों से गुमराह करने वाले? क्या ये सब सिर्फ हिन्दुओं के लिए हैं, अन्य मजहब व...