भगवा कुर्ता, शिखा… पैसे लेकर बना देता है IPS: मिथिलेश मांझी की जिस कहानी को बिहार पुलिस ने पाया फर्जी, उस पर बनी फिल्म में विलेन ‘चोटीवाला’
फर्जी आईपीएस की फर्जी कहानी में सनातन को किया गया बदनाम
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक मिथलेश मांझी नाम के लड़के के फर्जी आईपीएस बनकर घूमने का मामला का खूब वायरल हुआ था। मिथलेश मांझी आईपीएस की वर्दी पहन जगह-जगह घूमता था। जब एक दिन उसे पुलिस ने पकड़ा तो उसने थाने में बताया कि किसी ने उससे 2.5 लाख रुपए लिए थे और उसे ये कह दिया था कि वो अब आईपीएस बन गया है। शुरू में लोगों को उस लड़के पर दया आई कि किस तरह कोई गाँव के एक लड़के ठग सकता है। हालाँकि बाद में जब पुलिस ने इस मामले की छानबीन की तो पता चला कि मिथलेश मांझी ने पूरी कहानी फर्जी गढ़ी थी और वो खुद ही पुलिस की यूनिफॉर्म सिलवाकर घूमता था। फर्जी आईपीएस की फर्जी कहानी पर छपी थी रिपोर्टें
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिलीं। पहले जहाँ लोग उसपर तरस खा रहे थे वहीं हकीकत सामने आने बाद में उसका मजाक उड़ने लगा। कायदे से मामला पूरी तरह फर्जीवाड़े का था जिसमें मिथलेश को पुलिस ने फटकार भी लगाई थी कि 420 करने के आरोप में अंदर डाल सकते हैं… उस समय शायद पुलिस से छूटने के लिए मिथलेश ने माफी भी माँगी हो या दोबारा ऐसा न करने की कसम भी खाई हो। लेकिन पुलिस से छूटने के बाद ही मिथलेश सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने वालों के लिए कंटेंट बन गया और उसके झूठ को मेकर्स ने खूब भुनाना शुरू कर दिया।
पुलिस की वर्दी पहन झूठी कहानी गढ़ने वाले मिथलेश को देखते ही देखते हीरो बना दिया गया। मिथलेश ने अपना यूट्यूब चैनल खोल लिया ‘Viral IPS Mithlesh’ के नाम से। इसके बाद पहले भोजपुरी इंडस्ट्री ने उसे ‘हीरो’ बनाते हुए उसपर गाना बनाया और फिर अब पता चला है कि उस लड़के की कहानी को यूट्यूब पर बाकायदा फिल्म बनाकर रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म का टीजर भी आ गया है, जो इस समय खासी चर्चा में है। इसे विशाल म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल रिलीज किया गया है।
अब आम दर्शकों को शायद लगे कि भोजपुरी गाने की तरह ये फिल्म सिर्फ मनोरंजन और पैसे के लिहाज से बनाई गई है, लेकिन हकीकत तो ये है इस फिल्म में चुपके से हिंदू घृणा फैलाने का भी काम हुआ है। कहाँ? आइए बताएँ…
दरअसल, शुरुआत में मिथलेश ने जो फर्जी कहानी सुनाई थी उसमें एक कैरेक्टर था जिसने उसे ठगा। पुलिस जाँच के बाद भले ही सामने आ गया कि ऐसा कोई व्यक्ति असल में था ही नहीं। मगर, फिल्म बनाने वावों ने इस फिल्म में वो किरदार जोड़ा है और इसे किसी ठग की वेशभूषा पहने नहीं दिखाया गया बल्कि इसे भगवा रंग के कुर्ते में और शिखा के साथ दिखाया गया है।
भगवा रंग और शिखा को फोकस में रखकर दिखाया गया है। मेकर्स ने ऐसा किस मंशा से किया इसका जवाब छिपा नहीं है। हिंदू घृणा से सनी मानसिकता के अलावा यूट्यूब के छोटे-छोटे कलाकार उस बॉलीवुड की कॉपी करने की पूरी कोशिश करते हैं जो साधु-संतों से जुड़ी इस वेशभूषा का मजाक दशकों से बनाता आया है।
बॉलीवुड फिल्मों में सनातन को किया गया बदनाम
Ugly truth of bollywood revealed by anu kapoor 🥺🥺 pic.twitter.com/eLKgPT1reE
— Kuldeep Singh (@Kuldeep70127674) October 24, 2024
Comments