‘साबरमती रिपोर्ट’ पर मिला हौसला तो एकता कपूर ने मोदी का जताया आभार, कहा- झूठ का कितना भी लंबा दौर हो, उसे सच ही बदलता है
गुजरात दंगे 2002 को लेकर विपक्ष ने नरेंद्र मोदी को मुसलमानों के बीच इस कदर बदनाम कर रखा है, जिसका शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। और मूर्ख मुसलमान सच्चाई को जाने बगैर अफवाहों को सच मान लिया। गुजरात दंगों का इतिहास देखने पर हर मुसलमान को मोदी के खिलाफ इन अफवाह फ़ैलाने वालों को अड़े हाथों लेना था। 2002 दंगों से पहले हुए दंगों बहुत ही भयंकर थे। लेकिन मोदी ने असली दोषियों को पकड़ दंगों पर नकेल डाली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के जलाए जाने पर बनाई गई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा की है। पीएम मोदी ने इसे सच बाहर लाने वाली फिल्म बताया है। इसके बाद साबरमती फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद जताया है।
मोदी के तारीफ़ करने पर एकता कपूर ने लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी, द साबरमती रिपोर्ट पर आपके सकारात्मक शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया है। द साबरमती रिपोर्ट पर आपकी सराहना यह साबित करती है कि हम सही दिशा में हैं। इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।”
एकता कबूर ने आगे लिखा, “इतिहास गवाह है, देश हो या इंसान, गिर के ही संभलता हैं। झूठ का कितना भी लंबा दौर हो, उसे सच ही बदलता है।” साबरमती फिल्म 15 नवम्बर, 2024 को रिलीज की गई थी। तब से यह लगभग ₹7 करोड़ कमा चुकी है।
Comments