कंगना रनौत पर किसान आंदोलन के समय दिए बयान पर राष्ट्रद्रोह का केस चलाने की माँग, आगरा की कोर्ट ने सांसद को भेजा नोटिस
किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी करने वाली भाजपा की सांसद कंगना रनौत को आगरा कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में कंगना के बयान के खिलाफ वाद दायर किया था। कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री ने नेत्री बनी मंडी से लोकसभा सांसद कंगना से अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
#WATCH | Agra, Uttar Pradesh: On BJP MP Kangana Ranaut issued notice by Agra MP-MLA court, Advocate Ramashankar Sharma says, "... I had filed a case against BJP MP Kangana Ranaut in the MP-MLA Special Court. On August 27, we read a statement made by her where she said the… pic.twitter.com/98iXyZ7jXe
— ANI (@ANI) November 12, 2024
शर्मा ने कहा कि 26 अगस्त को एक इंटरव्यू में कंगना ने किसान आंदोलन पर अभद्र टिप्पणी की थी और उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और मर्डर हुए थे। इस पर शर्मा ने 31 अगस्त को पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी। इसके साथ ही कोर्ट में वाद भी दाखिल किया और राजद्रोह का केस चलाने की माँग की। उन्होंने आरोप लगाया कि महात्मा गाँधी की अहिंसा का मजाक उड़ाया था।
Comments