आपातकाल पर बनाई गई फिल्म ‘इमरजेंसी’ को आखिरकार सेंसर बोर्ड की इजाजत मिल गई है। कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को रिलीज की जाएगी। इन तारीखों का ऐलान भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से किया है।
कंगना रनौत की इस फिल्म को सबसे पहले जून, 2024 में रिलीज किया जाना था। हालाँकि, कंगना के चुनाव लड़ने के कारण यह रुक गई थी। इसके बाद सितम्बर में इस फिल्म को लेकर कई सवाल उठे। कुछ सिख संगठनों ने भी इस पर प्रश्न उठाए, इसके बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रोक दिया। यह मामला अदालत में भी पहुँचा।
17th January 2025 – The epic saga of the nation’s most powerful woman and the moment that altered India’s destiny. #Emergency – Unveils Only in cinemas on 17.01.2025! @KanganaTeam @AnupamPKher #SatishKaushik @shreyastalpade1 #MahimaChaudhry @milindrunning #VishakNair… pic.twitter.com/dC0gnYSNlW
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 18, 2024
कंगना रनौत की इस फिल्म को मणिकर्णिका फिल्म्स ने बनाया है, यह उनका खुदका प्रोडक्शन हाउस है।
Comments