टीवी जगत की फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘AltBalaji’ की वेबसीरिज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 में कुछ नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन दिखाए। साथ ही सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान हुआ है।
ये मामला मुंबई के बोरीवली स्थित एमएचबी पुलिस थाने में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एकता और शोभा कपूर पर इस सीरीज के सीन्स के कारण पॉक्सो एक्ट के साथ IT एक्ट 2000, वुमन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 और सिगरेट्स-अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 जैसे कानूनों का भी उल्लंघन किया गया है।
मामले को लेकर अभी तक एकता कपूर और शोभा कपूर की ओर से कोई बयान नहीं आया है। मगर मालूम हो कि साल 2020 में भी एकता कपूर की ‘गंदी बात’ सीरीज को लेकर केस दर्ज हुआ था, तब एकता ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए कहा था कि इस सीरीज में कुछ आपत्तिजनक नहीं है।
Comments